10000

Thursday, 23 August 2018

परिवहन विभाग द्वारा निजी बस संचालको के लिए कैम्प का आयोजन सराहनीय:एसडीएम मलिक

सिग्नस हस्पताल के सौजन्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लगाया गया कैम्प,155 मरीजो की हुई जांच!

करनाल: आज परिवहन विभाग और संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल के सौजन्य से पंचायत भवन में निजी बस संचालको, बसों के ड्राइवर और कंडक्टर के आंखों की जांच का कैम्प लगाया गया।इस कैम्प में लगभग 155 बस चालक, कंडक्टर और संचालको की आंखों, बीपी व शुगर की जांच की गई।इस शिविर के माध्यम से कई लोगो को पता चल पाया कि उन्हें चश्मा लगने की संभावना है तथा उन्हें शुगर से सम्बंधित समस्या भी है।स्वास्थ्य शिविर में करनाल के एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक बतौर मुख्यातिथि पहुंचे।
उन्होंने सड़क सुरक्षा वर्ष 2018 के तहत लगाए गए इस कैम्प के आयोजन के लिए परिवहन विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि निजी बसों के ड्राइवर और कंडक्टर की आंखों का चेकअप सराहनीय है।उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2018 में अभी तक 16 स्वास्थ्य जांच शिविर व जागरूकता अभियान चलाए गए है।उन्होंने ट्रैफिक नियमो की जागरूकता के लिए आज के इस कैम्प से पहले सभी ड्राइवर और कंडक्टर को ट्रैफिक नियमो के पोस्टर भी दिए जिसमे ट्रैफिक नियमो के चिन्ह भी दिखाए गए थे।
एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक ने कहा कि ट्रैफिक नियमो का पालन करने से आधी से अधिक सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।इसके बाद संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल के इकाई प्रमुख डॉ रूपेश सक्सेना ने कैम्प में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी समाज का अभिन्न हिस्सा है लेकिन व्यस्तता के चलते आप सभी के पास इतना समय नहीं रहता कि आप अपने स्वास्थ्य की सामान्य जांच करवा पाएं।उन्होंने कहा कि आंखों की जांच के साथ साथ आप सभी की शुगर व बीपी की जांच मुफ्त में कई जाएगी।उन्होंने मौके पर मौजूद लगभग 155 लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी को परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए इस कैम्प का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।इस मौके पर गेंहू अनुसन्धान के वैज्ञानिक डॉ अनुज कुमार,रेडिफ अकेडमी के निदेशक सुरेंद्र दुहन,सहकारी बस समिति के अध्यक्ष मनोज राणा,आरटीए कार्यालय करनाल से निरीक्षक मुनीश कुमार,निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, उप निरीक्षक राकेश कुमार,सड़क सुरक्षा वर्ष 2018 के संयोजक व उप निरीक्षक जोगेंद्र सिंह ढुल, संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल के नेत्र रोग प्रमुख डॉ ऋषिराज सिंह,डॉ टीनू गुप्ता,नेत्र विभाग के मदन सिंह,प्रदीप कुमार,जोगिंदर सिंह,राकेश कौशिक आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...