10000

Thursday, 23 August 2018

अटल जी की याद में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मुशायरा और कवि सम्मेलन होगा पानीपत में आयोजित - डॉक्टर नरेंद्र कुमार उपमन्यु

 हरियाणा उर्दू अकादमी के डायरेक्टर उपमन्यु  ने जारी बयान में कहा 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस पर होगा मुशायरा, मंत्रियों के विचार विमर्श के बाद लिया निर्णय 


करनाल 23 अगस्त, प्रवीण कौशिक             
हरियाणा उर्दू अकादमी के डायरेक्टर डॉक्टर नरेंद्र कुमार उपमन्यु  ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की याद में एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मुशायरा और कवि सम्मेलन हरियाणा उर्दू अकादमी की जानिब से  हिंदी दिवस की पूर्व संध्या 14 सितंबर 2018 को पानीपत में होने जा रहा है। इसमें प्रख्यात शायरों जो अटलजी के प्रशंसको में गिने जाते हैं पाकिस्तान से सफाई कतीर मोहतरमा फिजा, देवबंद से नवाज देवबंदी जैसे प्रख्यात शायरों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल और अध्यक्षता के रूप में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश के शिक्षा, पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के कैबिनेट मंत्री श्री रामविलास शर्मा व परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार होंगे।
उर्दू अकादमी के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार उपमन्यु ने जारी बयान में बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मुशायरा एवं कवि सम्मेलन के आयोजन को लेकर पानीपत में देर सायं पीडबल्यूडी रैस्ट हाऊस में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ बातचीत हुई, निर्णय लिया गया कि अटल जी के नाम एक शाम अंतर्राष्ट्रीय मुशायरा कवि  सम्मेलन पहले पानीपत में 14 सितंबर हिंदी दिवस की पूर्व संध्या और उसके बाद  महेंद्रगढ़  या भिवानी में व्यवस्था अनुसार आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बयान में बताया कि उर्दू अकादमी की टीम ने अस्थि कलश यात्रा में अटल जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर मनन किया। इस अवसर पर डॉक्टर उपमन्यु ने अपने संदेश में कहा देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई एक बेहतरीन राजनेता, समाजसेवी, साहित्य लेखक, पत्रकार और बेहतरीन विचारों के प्रखर व्यक्तित्व थे। उन्होंने संकल्प लिया कि उर्दू अकादमी उनके बताए पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान अदा करेगी।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...