10000

Friday, 24 August 2018

अस्थाई 3200 स्कूलों की मान्यता एक वर्ष न बढ़ाने पर भडक़े प्राइवेट स्कूल संचालकों में रोष

30 अगस्त को शिक्षा सदन का घेराव करेंगे प्राइवेट स्कूल संचालक
25 अगस्त को 3 बजे एसडी बाल विद्या मन्दिर करनाल में हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ की बैठक होगी
घरौंडा, पवन अग्रवाल
मिली जानकारी के अनुसार अस्थाई स्कूलों की मान्यता बढ़ाने, एग्जिस्टिंग स्कूलों की सूची जारी करने, निरंतरता फीस को वापस लेने व नियम 134ए के तहत प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के पैसे लेने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्राइवेट स्कूल संचालक 30 अगस्त को पंचकुला में शिक्षा सदन का घेराव करते हुए विरोध जाहिर करेंगे। 
हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू, संरक्षक तेलूराम रामायणवाला, उपप्रधान संजय धतरवाल व महासचिव अजीत यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार प्राइवेट स्कूलों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। प्रदेश में 3200 अस्थाई व परमिशन वाले स्कूलों का समय बढ़ाने को लेकर अभी तक पत्र जारी नहीं किया गया है। जिसके चलते इन स्कूलों में पढ़ रहे करीब सवा 12 लाख बच्चे व उनके अभिभावक असमंजस की स्थिति में है। वहीं इन स्कूलों में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 134ए के तहत सभी बच्चों को दाखिला भी दिया हुआ है। अगर सरकार को इन स्कूलों का समय बढ़ाना ही नहीं था तो इन बच्चों का एडमिशन क्यों कराया। उन्होंने कहा कि नियम 134ए के तहत दाखिल बच्चों के तीन वर्षों के पैसे भी अभी तक बकाया है। इसके अलावा एग्जिस्टिंग स्कूलों की सूची भी जारी नहीं की जा रही। इसके अलावा सहमति बन जाने के बावजूद स्कूलों की तीसरी मंजिल के लिए भूमि में 30 प्रतिशत की छूट का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। जिसके चलते स्कूल संचालकों में भारी रोष है।
उन्होंने मांग की कि सरकार व शिक्षा विभाग प्राइवेट स्कूलों की उक्त मांगों व समस्याओं का समाधान करे, अन्यथा 30 अगस्त को शिक्षा सदन का घेराव करते हुए आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
 शनिवार 25 अगस्त को 3 बजे एसडी बाल विद्या मन्दिर करनाल में हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष  सत्यवान कुंडू, जिला प्रधान पवन राणा, घरौंडा ब्लाक प्रधान प्रदीप संधू व अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में स्कूलों के ऊपर आये विकट संकट को कैसे दूर किया जाये, विषय को लेकर एवं उपरोक्त समयाओं को ध्यान में रखते हुए  आपात् कालिन बैठक का आयोजन किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...