10000

Wednesday, 22 August 2018

घरौंडा के दो स्नेचरों को पुलिस ने धरा, औरत से तकिये में छीना था बैग।

  सी.आई.ए-1 टीम ने एक चोरी और दो स्नैचिंग की वारदातों का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफतार   
      करनाल:प्रवीण कौशिक
पुलिस अधीक्षक करनाल श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया के आदेषों और दिषा निर्देषों अनुसार सी.

आई.ए-1 इन्चार्ज निरीक्षक विरेन्द्र सिंह द्वारा दिनांक 21.08.18 को अपनी एक टीम ए.एस.आई. अषोक कुमार के नेतृत्व में थाना घरौंडा क्षेत्र में गस्त करके अपराधों को रोकने व अपराधीयों को पकड़ने के लिए रवाना किया। कस्बा घरौंडा क्षेत्र में गस्त के दौरान अषोक कुमार व उनकी टीम द्वारा कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।  

     इसी बीच पुलिस टीम को गुप्त सुत्रों के हवाले से सुचना प्राप्त हुई कि कुछ दिन पहले कस्बा घरौंडा में पर्स स्नैचिंग की वारदातों में पुलिस जिस नंबर की मोटर साईकिल व जिस हुलिये के आरोपीयों को तलाष कर रही है, उसी नंबर की मोटर साईकिल के साथ, उसी हुलिये के दो लड़के अनाज मंडी घरौंडा में सैड के नीचे मौजुद हैं। सुचना मिलते ही ए.एस.आई. अषोक कुमार ने अपनी टीम के साथ योजनाबद्व तरीके से अनाज मंडी घरौंडा के सैड की घेराबंदी करके दोनों आरोपीयों को काबू कर लिया।  
    आरोपी..... 1. प्रवेष पुत्र कर्मबीर वासी उपली मोड़ घरौंडा जिला करनाल और 2. रवि पुत्र सुरजीत सिंह वासी फुरलक थाना घरौंडा जिला करनाल। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ पर आरोपीयों ने दो पर्स स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि दिनांक 11.08.18 को तकिया बाजार घरौंडा में एक पैदल चल रही औरत से पर्स छीन लिया था। जिस संबंध में थाना घरौंडा में मुकदमा नं0-563/11.08.18 धारा 379-ए भा.द.स. के तहत दर्ज है। इसके बाद दोनों आरोपीयों ने मिलकर दिनांक 13.08.18 को मोटर साईकिल पर सवार होकर चमन क्लिनिक घरौंडा के पास पैदल जा रही औरत से पर्स छिन लिया था। जिसके संबंध में थाना घरौंडा में मुकदमा नं0-570/15.08.18 धारा 379-ए भा.द.स. के तहत दर्ज है।  
      पुलिस पुछताछ पर बरामदगी..... 
      पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपीयों से पूछताछ कर उनकी निषानदेही पर दोनों मुकदमों में कुल 11,000 रूपये, दो पर्स, दो आधार कार्ड, एक बच्चे की पैंट, एक बैंक पासबुक और वारदात में प्रयोग की गई मोटर साईकिल बरामद की गई।   
      वहीं श्री राधा-कृष्ण गौषाला अर्जुन गेट करनाल के संचालक कृष्ण लाल तनेजा द्वारा थाना शहर करनाल में गौषाला के दानपात्र से चोरी करने के संबंध में दिनांक 16.08.18 को थाना शहर करनाल में षिकायत दी गई, जिसके आधार थाना शहर करनाल में मुकदमा नं0-989/16.08.18 धारा 381 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया। 
    पुलिस कप्तान श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया द्वारा इस मामले की जांच की जिम्मेवारी सी.आई.ए-1 टीम के इन्चार्ज निरीक्षक विरेन्द्र सिंह को सौंपी गई। जिन्होंने ए.एस.आई. चन्देषवर की अध्यक्षता टीम का गठन कर मामले की जांच को आगे बढ़ाया, जो जांच में सामने आया कि जिस दिन से मामला दर्ज है उसी दिन से गौषाला में रात्री चैंकीदार की डयुटी करने वाला चैंकीदार फरार हो गया है। जिसे ए.एस.आई. चन्देषवर व उनकी टीम ने दिनांक 21.08.18 को देवीलाल चैंक करनाल से गिरफतार किया, जहां से वह अपने गांव में भागने की फिराक में था। 
     आरोपी..... रमेष पुत्र हरदेव उर्फ हरदेवा वासी छातेला उर्फ जैनपूर थाना झिंझाना यु.पी.। पुलिस पुछताछ पर आरोपी ने गौषाला के दानपात्र से पिछले 3/4 महीने से लगातार पैसे चोरी करने की वारदात कबुल की। उसने बताया कि रात के समय डयुटी के दौरान करीब 10ः00 बजे वह गौषाला के दान पात्र को बाहर बरामदे से उठाकर अंदर रखता था। गौषाला के बरामदे में आने-जाने वाले लोग देखते थे और बरामदे से कमरे में होकर स्टोर में दानपात्र को रखता था, स्टोर में सी.सी.टी.वी. कैमरा लगा हुआ था। जब वह बरामदे से स्टोर में जाने के लिए कमरे में आता था, तो वहीं पर वह दानपात्र से पैसे निकालने की वारदात को अंजाम देता था। पैसे निकालने के लिए उसने एक तार को आगे से मोड़कर कुंडी बनाई हुई थी, जिससे आसानी से पैसे निकाले जा सकते थे। इस बार उसने दानपात्र से एक 11,000 रूपये से भरा लिफाफा निकाला था, जिससे संचालकों को दानपात्र से चोरी के बारे शक हुआ। 
    बरामदगी.....
    पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निषानदेही पर गौषाला के सामने पड़े खाली प्लाट से चोरी के 80,000 रूपये बरामद किए गए। जो आरोपी ने उस प्लाट में गढ़ा करके व सारे पैसे एक लिफाफे में डालकर उसमें दबाकर उपर से इटें लगाई हुई थी। 
    आज दिनांक 22.08.18 को सभी तीनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेषकर अदालत के आदेष अनुसार जिला जेल करनाल भेज दिया गया। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...