10000

Sunday, 26 August 2018

मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन सनातन धर्म मंदिर में किया गया ।

घरौंडा, प्रवीण कौशिक::
भारत विकास परिषद घरौंडा शाखा द्वारा संस्कृति पखवाड़े के अंतर्गत ओपन मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन सनातन धर्म मंदिर में किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती बिंदु पुनियानी जी पूर्व पार्षद  एवं सम्मानीय अतिथि श्री हरीश कुमार डायरेक्टर रंग लोग अकादमी करनाल रहे अतिथिगण व शाखा की महिला सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई!
              इस प्रतियोगिता में 49 प्रतिभागियों ने रंगोली प्रतियोगिता में व 25 प्रतिभागियों ने मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया इसमें शहर के स्कूलों के साथ साथ गांव के सरकारी स्कूल के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई !
             रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम वरुणा द्वितीय चेष्टा व पल्लवी तृतीय आस्था व शिवम रहे!
        मेहंदी प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में प्रथम हिमांशी द्वितीय रूपाली एवं तृतीय स्थान सेजल ने प्राप्त किया!
               मेहंदी प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में प्रथम कनिष्का द्वितीय तनिष्का एवं तृतीय स्थान शिवानी ने प्राप्त किया ! इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को घरौंडा शाखा ने मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए! कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख श्री हितेश सेठी जी रहे शाखा घरौंडा के इतिहास में पहली बार इतनी रंगोली की एंट्री आई कि सनातन धर्म मंदिर में हर जगह रंगोली ही रंगोली नजर आ रही थी सभी ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए राखी, तिरंगा, भारत माता, फूल, स्वच्छता, बेटी बचाओ, भारत माता इत्यादि रंगोली के रूप में बनाई !
     वहां पर मौजूद शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों की प्रतिभा को खूब सराहा एवं भारत विकास परिषद का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए जिससे बच्चों का मनोबल भी बढ़ता है यही बच्चे आने वाले समय में अपने शहर का नाम रोशन करेंगे ! 
        सम्माननीय अतिथि श्री हरीश कुमार जी ने बच्चों को कहा कि जिन्होंने भी आज रंगोली मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया है अपने आप में वह सभी विजेता हैं !  
   जीतना ही बड़ी बात नहीं होती किसी भी कार्यक्रम का हिस्सा बनना भी एक बहुत बड़ी बात है उन्होंने कहा कि कोई भी रंगोली ज्यादा बड़ी बनाई जाए इसका मतलब यह नहीं कि वह प्रथम ही आएगी अपितु इसमें कितने कम सामान में व कितनी सफाई से वह रंगोली बनाई गई व इस रंगोली से समाज में क्या जागरूकता आ सकती है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए  विजेताओं की श्रेणी प्रथम या द्वितीय बनाई जाती है !
शाखा अध्यक्ष श्री मोहिंद्र सोनी जी ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व बच्चों के साथ आए हुए उनके माता-पिता व शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों कार्यक्रम के संयोजक एवं शाखा की सभी महिला सदस्यों का जिन्होंने अपना भरपूर सहयोग इस कार्यक्रम के लिए दिया उन सभी का धन्यवाद किया !

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...