घरौंडा,19 अगस्त। प्रशांत कौशिक
नई अनाज मंडी में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की श्रंद्वाजली सभा का आयोजन किया गया। सभा में शहर के सामाजिक,धार्मिक,व्यापारी, राजनैतिक व अन्य संगठनों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्वा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में हलका विधायक व हेफैड के चेयरमैन हरविंद्र कल्याण ने मुख्य रूप से शिरकत दी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सादगी भरे जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
रविवार को नई अनाज मंडी में आयोजित श्रद्वांजली सभा का पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के समक्ष हलका विधायक हरविंद्र कल्याण बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित शहर के लोगों ने दीप प्रज्जवलित करके शुभारंभ किया। बाद में सभा में पहुंचे सभी लोगों ने अटल जी को श्रंद्वाजली अर्पित की। सभा में भजनों के माध्यम से अटल जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। सभा में हलका विधायक हरविंद्र कल्याण ने बोलते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बहुत बड़े राष्ट्रभक्त के साथ-साथ महान मानव,तखर पत्रकार,संवेदनशली कवि के साथ-साथ ऐसे जनप्रिय नेता थे,जिनके जीवन से हब सबको प्रेरणा मिलती है। वाजपेयी बहुत प्रतिभा के मालिक थे। जिनक ी गंभीरता तथा विश्वसनीयता के कारण ही पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने उन्हेें भावी प्रधानमंत्री की संज्ञा दी थी। जहां अटल जी मात्र भाषा के तथा अपनी प्राचीन संस्कृति से वहीं उनके संघर्ष,सादगी,गहरी निम्रता तथा सख्त असूलों जैसी अनेकों मिशाल मिलती है।
श्रद्वाजंली सभा के शहर के लोगों ने अटल जी के नाम से किसी संस्थान व सड़क का नाम रखने की मांग की। जिस पर विधायक हरविंद्र कल्याण ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से विचार विमर्श करके इस मांग को पूरा करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व विधायिका रेखा राणा,किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतीश राणा, महिंद्रा चौहान,,नगरपालिका पार्षद,ब्लॉक समिति के चेयरमैन व सदस्य,अमरनाथ मण्डल,भारत विकास परिषद, व्यापारी संगठन, कपडा एसोसिएशन,रेलवे रोड़ मार्किट,विश्वकर्मा सभा,बीजेपी के तीनों मंंडलों के पदाधिकारी के साथ-साथ शहर के गणमन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment