शहर की तकिया मार्किट में दिन-दिहाड़े बाइक पर सवार दो युवकों द्वारा एक युवती का पर्स छीनकर फरार होने का मामला सामने आया है। बाइक सवारों की यह करतूत दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सीसीटीवी की यह रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हालांकि युवती की ओर से अभी तक पुलिस थाने में कोई शिकायत दर्ज नही करवाई गई है।
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक घटना शनिवार की दोपहर दो बजकर आठ मिनट की है। तकिया मार्किट में गल्र्स स्कूल की तरफ से तीन युवतियां व एक छोटा बच्चा आते दिखाई देते है। इसी दौरान एक बाइक पर दो युवक सवार होकर आते है और हाथ में पर्स लटका कर चल रही युवती का पर्स छीनकर फरार हो जाते है। हालांकि युवती ने पर्स को अपनी तरफ खीचनें का प्रयास किया, जिससे बाइक का कुछ संतुलन भी बिगड़ा। लेकिन बाइक की गति तेज होने के कारण युवती के हाथ से पर्स छूट गया। पर्स छीनने के बाद तीनों युवतियां व युवक बाइक सवारों का पीछा करते नजर आ रहे है। युवती की ओर से पुलिस थाने में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नही करवाई गई है।
खौफजदा शहरवासी-
शहर में दिन-दिहाड़े हो रही छीना झपटी की घटनाओं से शहरवासियों में दहशत का माहौल है। सरे बाजार छीना झपटी की यह कोई पहली घटना नही है। इससे पहले भी मेन बाजार में इस प्रकार की वारदातें हो चुकी है। शहरवासियों का कहना है कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है। बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ ही नही है। बदमाश सरेबाजार बहन-बेटियों और महिलाओं से छीना झपटी करके फरार हो जाते है। हालांकि इन बदमाशों की करतूतें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो जाती है। बावजूद इसके पुलिस के हाथ इनके गिरेबां तक नही पहुंच पाते। इन बाइक सवार बदमाशों के कारण शहर का माहौल पूरी तरह से बिगड़ चुका है। महिलाओं को घर से बाहर निकलते हुए भी खतरा है।
थाना प्रभारी रोशनलाल ने बताया कि बाइक सवारों द्वारा पर्स छीनने की घटना की उन्हें कोई शिकायत प्राप्त नही हुई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment