10000

Saturday, 18 August 2018

भारत विकास परिषद् की बरसत शाखा ने संस्कृति पखवाड़े के तहत गुरू नानक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता करवाई।

बड़सत: 18 अगस्त, सुशील शर्मा

भारत विकास परिषद् की बरसत शाखा ने संस्कृति पखवाड़े के तहत गुरू नानक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता करवाई। जिसमें बच्चों ने सुंदर सुंदर रंगोलियां तैयार की। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को भाविप की ओर से सम्मानित किया गया। 
शनिवार को भाविप शाखा बरसत की ओर से आयोजित रंगोली प्रतियोगिता की शुरूआत कार्यक्रम अध्यक्ष पंच राकेश कुमार, शाखा अध्यक्ष सुधीर कौशिक, संरक्षक संजीव वशिष्ठ व पदाधिकारियों ने ज्ञान की देवी माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके की। रंगोली प्रतियोगिता में स्कूली छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 
प्रतियोगिता में निशिता एंड ग्रुप प्रथम, सना एंड ग्रुप दूसरे व जन्नत एंड ग्रुप तीसरे स्थान पर रहे, जबकि तमनप्रित एंड ग्रुप चौथे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को शाखा पदाधिकारियों ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम अध्यक्ष पंच राकेश कुमार ने कहा कि भाविप बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में छीपी प्रतिभा को एक नई दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का दौर है और प्रतिस्पर्धा से ही बच्चों को एक-दूसरे से सीखने का मौका मिलता है। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सतीश सैनी, जयपाल सैनी, रामेश्वर सैनी, लालसिंह पंच, राजेश तोमर, सतपाल तोमर, संजू चौधरी व अन्य मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...