10000

Wednesday, 22 August 2018

विसर्जन यात्रा 23 अगस्त को प्रात: 10 बजे जिला के कोहंड गांव में पहुंचेगी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि विसर्जन यात्रा 23 अगस्त वीरवार को प्रात: 10 बजे जिला के कोहंड गांव में करेगी प्रवेश, पार्टी कार्यकर्ता सहित धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक तथा व्यापारिक संगठनों  द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी को विभिन्न स्थानों पर दी जाएगी श्रद्घांजलि :- जगमोहन आनंद।
अस्थि विसर्जन यात्रा के सफल आयोजन के लिए जिला के पार्टी कार्यकर्ताओं को सौपी जिम्मेदारी।   
करनाल 22 अगस्त,प्रवीण कौशिक
 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि विसर्जन यात्रा 23 अगस्त वीरवार को प्रात: 10 बजे जिला के कोहंड गांव में प्रवेश करेगी तथा दोपहर बाद 1 बजकर 20 मिनट पर इन्द्री खंड के गांव खानपुर पहुंचेगी। अस्थि विसर्जन यात्रा जिला के मुख्य मार्गों से होती हुई यमुनानगर जिले में स्थित हथनीकुण्ड बेराज पहुंचेगी और यहां पर अस्थि विसर्जन की जाएगी। इस यात्रा के निर्धारित रूट के रास्ते में  पडने वाले अन्य स्थानों पर भी धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक तथा व्यापारिक संगठनों  द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्घांजलि दी जाएगी। यात्रा की सफलता के लिए जिला में विभिन्न स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं की डयूटियां लगाई गई है। 
यह जानकारी भाजपा के जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद ने दी। उन्होंने बताया कि अस्थि विसर्जन यात्रा 23 अगस्त को प्रात: 10 बजे जिला के कोहंड गांव  में पहुंचेगी, यहां पर गुलाब सिंह कश्यप व अन्य पार्टी कार्यकर्ता द्वारा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्घांजलि दी जाएगी। इसी प्रकार घरौंडा में 10 बजकर 15 मिनट पर  अस्थि विसर्जन यात्रा पहुंचेगी, यहां पर रविन्द्र त्यागी, बसताडा में 10 बजकर 30 मिनट पर , यहां पर रमेश बरागी व संजय खैंची, ऊंचा समाना में 10 बजकर 40 मिनट पर, यहां पर जोगिन्द्र राणा,  करनाल शहर नमस्ते चौंक में 10 बजकर 50 मिनट पर, यहां पर प्रवीन लाठर, महर्षि वाल्मीकि चौंक पर 11 बजकर 15 मिनट पर, यहां पर दीपक गुप्ता तथा अम्बेडकर चौंक पर 11 बजकर 30 मिनट पर, यहां पर अमर सिंह ठक्कर की डयूटी रहेगी। 
इसी प्रकार गांव सलारू के बस अड्डे पर  दोपहर 12 बजे, यहां पर परविन्द्र सिंह, जैन स्थान-दरड- कुराली के बस अड्डे पर 12 बजकर 10 मिनट पर, यहां पर योगेश शर्मा, रम्बा-संगोहा के बस अड्डे पर दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर, यहंा पर अजय बत्तरा, समोरा गांव के बस अड्डे पर 12 बजकर 35 मिनट , यहंा पर ऋषि पाल, गांव जनेसरो के बस अड्डे पर 12 बजकर 45 मिनट, यहां पर रवि कुमार, नौरता के बस अड्डे पर 12 बजकर 55 मिनट , यहां पर बलवान सिंह, इन्द्री शहीदी चौंक पर 1 बजे, यहां पर जगदीश गोयल व अमनदीप विर्क, गांव फुसगढ के बस अड्डे पर 1 बजकर 10 मिनट, यहां पर नाथी राम तथा गांव खानपुर के बस अड्डे पर 1 बजक र 20 मिनट पर अस्थि विसर्जन यात्रा पहुचेगी, यहां पर मदन लाल व रमेश कुमार की डयूटी रहेगी।     

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...