पानीपत अरुण मित्तल
15 अगस्त 2018,बुधवार को पानीपत के मेहराना ग्राम स्थित मस्जिद में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात गीत से की गई जिसके बाद डॉ अर्चना गुप्ता द्वारा तिरंगा झंडा फिराया गया और मस्जिद की हवाओ में जैसे राष्ट्र प्रेम की महक सी फैल गई । इसके बाद मस्जिद के बच्चो ने अनेक प्रकार के अपनी संस्कृति और देश से जुड़े कार्याक्रम पेश किए - किसी ने वन्देमातरम गीत में हर शब्द का अर्थ समझाया तो किसी ने कुरान से जुड़ी देश भक्ति की भावना वो उजागर किया । डॉ अर्चना गुप्ता जी ने कार्यक्रम के मंच से संदेश दिया की हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सब भाई है और सभी को आगे आकर एक दूसरे के कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा तभी हम अपने देश को फिर से एक बार विश्वगुरु बना पाएंगे,उन्होंने कहा की आज हमें आवश्यकता है की हम अपनी बेटियों को पढ़ाए लिखाए डॉ, इंजिनीयर या साइंटिस्ट बनाए ताकि वे हमारे देश का नाम रोशन कर सके,उसके बाद उन्होंने बताया की मैं पिछले 25 सालों से मेडिकल फील्ड में काम कर रही हूं और मेरे पास कोई भी व्यक्ति किसी भी समाज,जाती या समुदाय का व्यक्ति आता है मैं उन्हें एक बराबर समझकर उनका इलाज करती हूं और उन्होंने बताया कि हम सबसे पहले हिंदुस्तानी है उसके बाद हिन्दू या मुसलमान है और उसके बाद किसी पार्टी से तालुख रखते है अगर हम इस प्रकार की सोच रखेंगे तभी हम अपने तत्कालीन प्रधानमंत्री का सहयोग कर पाएंगे और इस देश को महानतम बना पाएंगे,उसके बाद उनजोने कहा की आज इस देश में हिन्दू और मुसलमान एक है लेकिन कुछ ऐसे तत्व है जो दोनों समुदायों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश करते है हमे इन तत्वों से बाच कर रहना होगा ताकि देश के विकास के में कोई रुकावट न आ सके और भाजपा का हर एक कार्यकर्ता इसी प्रयास में लगा हुआ है । डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा की आजादी के इस पर्व पर हम यहां पर इकठे हुए है और इन बच्चो को कार्यक्रम में भाग लेते हुए देख पा रहे है इससे खुशी की कोई बात नही हो सकती,आखरी में डॉ अर्चना गुप्ता ने जोरदार भारत माता की जय का उद्घोष लगाया और मस्जिद के हर एक व्यक्ति ने जय बोलकर भारत माता को सम्मानित किया । इसके बाद जिन बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये थे उन्हें डॉ अर्चना गुप्ता द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का समापन वनदे मातरम गीत गाकर किया गया । इस कार्यक्रम में निशा बंसल, अनिता चावला व रेहना बेगम मौजूद रहे । जय भारत ! जय हिंद !
No comments:
Post a Comment