फुरलक, प्रवीण कौशिक
हल्का घरौंडा के गांव फुरलक में स्वतन्त्रता दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भाई सतीश राणा शामिल रहे स्कूल में पहुंचने पर स्कूल के सभी अध्यापकों ने ग्राम पंचायत लगने सतीश राणा जी का फूल मालाओं से स्वागत किया।।
तिरंगे झंडे को सलामी देने के बाद सतीश राणा ने अपने संबोधन में कहां की 15 अगस्त 1947 भी भारतीय इतिहास में एक चिर स्मरणीय दिवस रहेगा भारतीय समाज के लिए दुखों की काली रात्रि समाप्त होकर एक स्वर्णिम प्रभात भारतवासियों ने देखा और सभी बन भारतीय ने सुख और शांति की सांस ली इस दिन के साथ जुड़ी हुई बलिदानों की अनेक गाथाएं हमारे ह्रदय में स्फूर्ति और उत्साह भर देते हैं अंग्रेज शासकों ने भारतवासियों पर जो भयानक अत्याचार किए वह केवल इतिहास में ही नहीं बल्कि भारतीय जनमानस पटल पर अंकित हैं भारत देश प्रेमियों के सामने अत्याचारी अंग्रेजों को हार का मुंह देखना पड़ा और अंग्रेजो को भारतियों की प्रभु सत्ता छोड़नी पड़ी स्वतन्त्रता संघर्ष का अमर प्रतीक हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जब नीले गगन में लहराता है तो प्रत्येक भारतीय के अंदर देश के प्रति एक जुनून पैदा हो जाता है इस अवसर पर हमें देश के विकास में संपूर्ण भाग लेने का प्रण लेना चाहिए और भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को एक दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाकर हम देश के उज्जवल भविष्य के लिए देश की तरक्की के लिए अपना योगदान कर सकते हैं।
इस अवसर पर उनके साथ प्रिंसिपल देवा सिंह ,प्रधान रमेश कुमार, देवेंद्र सिंह, परवीन कुमार, राजबाला, नरेश देवी, मुकेश धनिया, सुषमा रानी, मनीषा ,मुकेश कुमार, जग मंदर, सत्यवान हुडा ,सुशीला, अशोक बंसल राकेश ग्राम सरपंच अंजू रानी रोहतास, दिलावर चौहान शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment