हाइवे पर एक केंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक केंटर के अगले हिस्से में फंस गई। बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में दोनों युवकों को नजदीक के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टरों ने दोनों की हालात गंभीर देखते हुए उन्हें करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सोमवार की देर शाम करीब सवा नौ बजे गढ़ी मुल्तान निवासी नितिन पुत्र धर्मपाल अपने साथी शुभम के साथ घरौंडा की तरफ जा रहा था। सरकारी स्कूल स्टेडियम के नजदीक सामने से आ रहे एक केंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक चालक ने संतुलन खो दिया और बाइक केंटर के नीचे घुस गई। हादसा होता देख केंटर चालक केंटर छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे में नितिन व शुभम गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने गंभीर हालत में दोनों युवकों को सीएचसी में भर्ती करवाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और छानबीन शुरू कर दी। घायल युवक के परिजन विनीत ने पुलिस को बताया कि नितिन शहर में कुछ काम के लिए आया था और रास्ते मे केंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने केंटर व बाइक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी रोहताश ने बताया कि हाइवे पर केंटर ने बाइक को टक्कर मारी है। जिसमे नितिन व शुभम घायल है। घायलो को सीएच से करनाल रेफर कर दिया है। केंटर चालक हादसे के बाद फरार हो गया । केंटर व बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment