10000

Sunday, 5 August 2018

सुनार संघ ब्लॉक घरौंडा के सर्वसहमति से अध्यक्ष बने यशपाल वर्मा ।

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
समस्त सुनार बिरादरी ब्लॉक घरौंडा  के आहवॉन  पर सुनार संघ जिला करनाल के बैनर तले सुनार संघ घरौंडा का चुनाव  सनातन धर्म मंदिर में आयोजित एक मीटिंग में हुआ।जिसमें राज्य स्तर , जिला स्तर सुनार   समाज  के पदाधिकारियो ने  पहुंच कर  ब्लॉक स्तर के सदस्यों की सहमति से  जिसमे  स्वर्णकार संघ , सुनार संघ करनाल   एवं स्वर्णकार सभा पानीपत  के पदाधिकारियों की मौजूदगी में सुनार संघ घरौंडा के
प्रधान पद पर यशपाल वर्मा को मनोनीत किया गया।  इस मीटिंग की अध्यक्षता स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय सचिव  देवेंद्र वर्मा ने की।
  इस कार्यकारिणी में  महासचिव योगेश वर्मा , कोषाध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा निरंकारी , सरपरस्त मास्टर राजबीर वर्मा को सर्वसम्मति से बनाया गया। 
इस मौके पर  स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय सचिव  देवेंद्र वर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि  हमे अपने समाज  को संगठित हो कर   चलना चाहिए और  बड़े बुजुर्गों का सम्मान  करना चाहिए।
इस अवसर पूर्व चेयरमैन नगरपालिक मदन वर्मा ने कहा की ये मंच सभी के लिए है। कोई भी सुनार बिरादरी का भाई इसमें सदस्य बनकर भाईचारा बढ़ाने के लिए कार्य कर सकता है। इसमें सभी का स्वागत है।संघ से जुड़े ओर बिरादरी को मजबूत करे ।
इसके साथ ही मीटिंग  में चुनाव अधिकारी रमेश वर्मा  पूर्व सरपंच कैमला ने बताया कि ये कार्यकारणी सभी बिरादरी की सहमति से आज से ही तीन साल के  लिए घोषित की गई है । ओर इस कार्यकाल में निर्वाचित सदस्य अपने समाज को मजबूत करने का काम करे । इस मौके पर सुनार संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयभगवान सगा , स्वर्णकार सभा पानीपत के प्रधान संजय वर्मा , जिला प्रधान जय भगवान राहड़ा , धर्मपाल सरपरस्त , रघबीर सिंह वर्मा , महेंद्र वर्मा , सोम वर्मा ,जसवंत वर्मा , कृष्ण सोनी कोहंड  , रामप्रताप वर्मा ,  राकेश वर्मा बरसत ,संदीप वर्मा , शुभम वर्मा ,  भूषण वर्मा , गौरव वर्मा ,अमित वर्मा , मनोज वर्मा  ,दीपक वर्मा , मनमोहन  सोनी  , विशाल सोनी ,मास्टर रामकुमार कैमला , मास्टर अमित वर्मा , नरेश वर्मा , जतिन वर्मा , संजय वर्मा , देवांशु वर्मा ,विनोद वर्मा इत्यादि गणमान्य सदस्य मौजूद रहे ।


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...