घरौंडा से लापता व्यक्ति का शव रोहतक रजवाहे से मिला
शहर के रेलवे रोड से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए बसताडा निवासी सुखबीर का शव रोहतक के एक रजवाहे से पुलिस ने बरामद किया है। शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। शव को लेकर परिजन घरौंडा थाने पहुंचें और जमकर बवाल काटा। सैंकड़ों महिला पुरूषों ने शव लेकर आई एम्बुलेंस को थाने में खड़ा रखा और मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े। लगभग दो घंटे के बाद डीएसपी विरेंद्र सिंह व थाना प्रभारी मनोज कुमार के तीन दिन में पूरे मामले का पटापेक्ष करने के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और शव को लेकर बसताड़ा के लिए रवाना हुए। देर शाम को गांव में मृतक का दाह संस्कार कर दिया गया। थाने में कोई अप्रिय घटना से निपटने के लिए थाने में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
![]() |
बृहस्पतिवार की दोपहर करीब तीन बजे बसताड़ा गांव के सैंकड़ों-महिला पुरूष बसताड़ा निवासी मृतक सुखबीर के शव को लेकर घरौंडा थाने पहुंचें और थाने का घेराव कर लिया। मृतक की पत्नी राजवती ने बताया कि उसका पति सुखबीर ऑटो चालक का काम करता था। पच्चीस अगस्त की सुबह घरौंडा रेलवे रोड की एक लाला की दुकान पर सामान लोड करने के लिए पहुंचा था। उसका पति दुकानदार को पांच मिनट में वापिस आने की बात कहकर कहीं चला गया था लेकिन वह वापिस नही आया। उसी दिन उसके एक रिश्तेदार बीरा सिंह के पास सुखबीर का फोन आया था। सुखबीर ने फोन पर बताया था कि मुझे बचा लो। अगर इन लोगों को मैं बीस हजार रुपए भी दूं तो तब भी ये मुझे नही छोडेगें। जिसके बाद कॉल कट हो गई और दोबारा कॉल नही मिला। मृतक की पत्नी ने बताया कि अपहरण की आशंका के चलते वह अपने परिजनों के साथ घरौंडा थाने में पहुंची और मामले की शिकायत दी। पुलिस ने उसके बेटे रिंकू की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था। मृतक के बेटे रिंकू ने मामले की छानबीन कर रहे पुलिस जांच अधिकारी बलवान सिंह पर लापरवाही बरतने व गुमराह करने का आरोप लगाया है।
वर्जन-
मृतक सुखबीर का शव रोहतक में एक रजवाहे से मिला है। मृतक के परिजनों ने इसके अपहरण की शिकायत 25 अगस्त को दी थी। जिस पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी। मृतक के परिजन शव को लेकर थाने में आए थे। तीन दिन के अंदर पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करने के आश्वासन पर परिजन शांत हो गए है। -विरेंद्र सैनी, डीएसपी घरौंडा।
No comments:
Post a Comment