किसानों की जायज मांगों को शीघ्र पूरा किया जाएगा
सीएम रविवार को चंडीगढ़ से गोहाना जाते कुछ समय के लिए विश्राम गृह पर रूके
घरौंडा : 12 अगस्त , प्रवीण कौशिक
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुगर मिल पर किसानों के चल रहे धरने पर बोलते हुए कहा कि किसानों की जायज मांगों को शीघ्र पूरा किया जाएगा। अगर किसानों नाजायज मांगों को मनवाने पर दबाव देंगे ,तो वे नही मानी जाएगी। सरकार के सांसद राजकुमार सैनी के पार्टी बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में बहुत कुछ होता है।
सीएम रविवार को चंडीगढ़ से गोहाना जाते कुछ समय के लिए विश्राम गृह पर रूके थे। बताया जा रहा है कि सीएम ने शुगर मिल पर चल रहे धरने को लेकर हेफैड के चेयरमैन हरविंद्र कल्याण,डीसी आदित्य दहिया,पुलिस अधिक्षक सुरेंद्र भौरिया व लगभग 40 मिन्ट तक चर्चा की और पूरे मामले की जानकारी हासिल की। बाद में सत्ता में बैठे एक सांसद राजनैतिक दल बनाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में बहुत कुछ होता है। उन्होंने करनाल में चल रहे किसानों के धरने पर बोलते हुए कहा कि सरकार की मंशा किसानों के हित में कार्य करना है। उसके लिए सरकार ने पहले ही शुगर मिल का नवीकरण करने का फैसला ले लिया है और उस पर प्रक्रिया चल रही है। जिसके लिए सरकार शीघ्र ही टेंडर लगाने वाली है।
उन्होंने साफ शब्दों में पत्रकारों को जबाब देते हुए कहा किसानों की जायज मांगों को मनाने के लिए सरकार हर समय तैयार है,लेकिन अगर किसान नाजायज मांगों को टकराव की स्थिति उत्पन्न करती है,तो वे किसानों के हित में नही है। उन्होंने कहा कि इससे भी इंकार नही किया जा सकता कि शुगर मिल धरने-प्रदर्शन के पीछे कोई राजनैतिक षंडयन्त्र भी हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक हरविंद्र कल्याण निरन्तर प्रदर्शनकारियों से बातचीत करके मामले को निपटाने का प्रयास कर रहे है,लेकिन मेरी जानकारी में आया है कि धरना प्रदर्शन की आड़ में कुछ किसान नेता मामले को सीरे नही चढऩे नही देते। सरकार पूर्णतया किसान हितैषी है और शीघ्र ही किसानों की समस्या का समाधान करेगी।
डॉग स्कायड व बम निरोधम दस्ते ने खंखाला विश्राम गृह।
सीएम मनोहर लाल के विश्राम गृह पर आने से पूर्व सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधक कर दिए थे। डॉग स्कायड व बम निरोधक दस्ते ने पूरे विश्राम गृह को खंखाला। इस अवसर पर डीएसपी विरेंद्र सैनी,एसडीएम मोहम्मद इमराज रजा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment