सीएम साहब,ये सिक्योरिटी गार्ड कोहनी मारै से,आप से मिलने न दे। हमने आप की बहुत सेवा की है। बीजेपी कार्यकर्ता की आवाज सुन सीएम ने तुरंत गाड़ी को रूकवाया और पूछा क्या बात है। बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि सीएम हमने आप की बहुत सेवा की है,लेकिन मिलने के लिए तडफ़ते है। सीएम ने कार्यकर्ता ने लगभग पांच मिन्ट तक बात की।
सीएम मनोहर लाल रविवार को चंडीगढ़ से गोहाना जाते समय रेस्ट हाउस पर कुछ समय के लिए रूके थे। सीएम हेफैड के चेयरमैन हरविंद्र कल्याण,डीसी डॉ0 आदित्य दहिया व एसपी सुरेंद्र भौरिया से बातचीत करने के बाद वापिस जाने के लिए जैसे ही अपनी गाड़ी में बैठे तो एक बीजेपी कार्यकर्ता राजकुमार ने सीएम से आवाज लगाकर कहा सीएम हमारी भी सुन लो। ये आपके सिक्योरिटी गार्ड कोहनी मारकर पीछे धकेल देते है। सीएम ने तुरंत गाड़ी को रूकवाय और कार्यकर्ता को अपने पास बुलाया। सीएम ने कहा कि बोलो क्या बात है। बीजेपी कार्यकर्ता राजकुमार ने कहा कि आप से मिलने के लिए तडफ़ते रहते है और हर कार्यक्रम में पहुंचते है,लेकिन सिक्योरिटी गार्ड आपके पास नहीं फटकने देते। सीएम ने कार्यकर्ता से पूछा और कोई बात हो तो बताओ। बीजेपी कार्यकर्ता राजकुमार ने बताया कि सीएम साहब हमने आप की बहुत सेवा की है। बच्चे बेरोजगार फिर रहे है उनका कहीं नौकरी दिलवा दो। सीएम ने तुरंत हेफैड के चेयरमैन व हलका विधायक हरविंद्र कल्याण की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनसे मिल लेना। समस्या का समाधान हो जाएगा। बाद में सीएम ने हलका विधायक कल्याण से भी इशारा करके चल दिए।
No comments:
Post a Comment