10000

Friday, 31 August 2018

घरों, दुकानों व पेईंग गैस्ट (पी.जी.) के रखने से पहले इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें

करनाल 31 अगस्त,प्रवीण कौशिक
जिलाधीश डॉ. आदित्य दहिया ने आदेश जारी कर जिले में ऐसे मकान मालिकों, दुकानदारों व अन्य व्यवसायिक संस्थानों के मालिकों को निर्देश दिए है कि वे घरों, दुकानों व पेईंग गैस्ट (पी.जी.) के रखने से पहले उसका स्थायी पता तथा उसकी पूरी पहचान करके इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें
ताकि किसी अपराधिक घटना होने पर उन्हें आसानी से काबू किया जा सके। इसके लिए जिलाधीश ने अपने शक्ति का प्रयोग करते हुए जिले में तुरंत प्रभाव से आगामी 23 अक्तूबर 2018 तक अपराध संहिता 1973 की धारा 144 लागू की है।  
आदेशों में कहा गया है कि पुलिस के संज्ञान से जानकारी मिली है कि अधिकतर घरेलू हिंसा व सम्पति के अपराध किराएदारों, पेईंग गैस्ट व निजी कार ड्राईवरों द्वारा ही किए जाते हैं। मालिकों द्वारा इन नौकरों का कोई पता नहीं लिया जाता जिसके कारण वारदात होने के बाद अपराधी को ढूंढने में दिक्कतें आती हैं। इसके लिए आदेश दिए जाते हैं कि इस प्रकार के नौकर व ड्राईवर रखने के लिए मालिकों को चाहिए कि वे अपने नौकर व ड्राईवर रखने से पहले उनका स्थायी पता तथा मोबाईल नम्बर ले और उसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दे। ऐसा होने पर किसी भी अपराधिक घटना घटने पर पुलिस द्वारा शीघ्रता से किसी अपराधियों को ढूंढने में आसानी हो सकती है। आदेशों में कहा गया है कि इन आदेशों की उल्लधंना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों ने थाने में काटा बवाल ,एम्बुलेंस को थाने में खड़ा रखा।

घरौंडा से लापता व्यक्ति का शव रोहतक रजवाहे से मिला
घरौंडा , प्रवीण कौशिक
शहर के रेलवे रोड से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए बसताडा निवासी सुखबीर का शव रोहतक के एक रजवाहे से पुलिस ने बरामद किया है। शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। शव को लेकर परिजन घरौंडा थाने पहुंचें और जमकर बवाल काटा। सैंकड़ों महिला पुरूषों ने शव लेकर आई एम्बुलेंस को थाने में खड़ा रखा और मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े। लगभग दो घंटे के बाद डीएसपी विरेंद्र सिंह व थाना प्रभारी मनोज कुमार के तीन दिन में पूरे मामले का पटापेक्ष करने के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और शव को लेकर बसताड़ा के लिए रवाना हुए। देर शाम को गांव में मृतक का दाह संस्कार कर दिया गया। थाने में कोई अप्रिय घटना से निपटने के लिए थाने में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया। 

बृहस्पतिवार की दोपहर करीब तीन बजे बसताड़ा गांव के सैंकड़ों-महिला पुरूष बसताड़ा निवासी मृतक सुखबीर के शव को लेकर घरौंडा थाने पहुंचें और थाने का घेराव कर लिया। मृतक की पत्नी राजवती ने बताया कि उसका पति सुखबीर ऑटो चालक का काम करता था। पच्चीस अगस्त की सुबह घरौंडा रेलवे रोड की एक लाला की दुकान पर सामान लोड करने के लिए पहुंचा था। उसका पति दुकानदार को पांच मिनट में वापिस आने की बात कहकर कहीं चला गया था लेकिन वह वापिस नही आया। उसी दिन उसके एक रिश्तेदार बीरा सिंह के पास सुखबीर का फोन आया था। सुखबीर ने फोन पर बताया था कि मुझे बचा लो। अगर इन लोगों को मैं बीस हजार रुपए भी दूं तो तब भी ये मुझे नही छोडेगें। जिसके बाद कॉल कट हो गई और दोबारा कॉल नही मिला। मृतक की पत्नी ने बताया कि अपहरण की आशंका के चलते वह अपने परिजनों के साथ घरौंडा थाने में पहुंची और मामले की शिकायत दी। पुलिस ने उसके बेटे रिंकू की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था। मृतक के बेटे रिंकू ने मामले की छानबीन कर रहे पुलिस जांच अधिकारी बलवान सिंह पर लापरवाही बरतने व गुमराह करने का आरोप लगाया है। 
वर्जन-
मृतक सुखबीर का शव रोहतक में एक रजवाहे से मिला है। मृतक के परिजनों ने इसके अपहरण की शिकायत 25 अगस्त को दी थी। जिस पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी। मृतक के परिजन शव को लेकर थाने में आए थे। तीन दिन के अंदर पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करने के आश्वासन पर परिजन शांत हो गए है। -विरेंद्र सैनी, डीएसपी घरौंडा।

Sunday, 26 August 2018

नपा मीटिंग का एजेंडा गुप्त रखने से पार्षदों में चर्चाओं का बाजार गर्म । नगर में चरमराया विकास, पार्षदों की दूसरी बैठक 30 को। विकास कार्यों पर लगा ग्रहण।

कई ज्वलंत मुद्दों पर हो सकता है हंगामा, गुप्त रखा एजेंडा
घरौंडा : 26 अगस्त,प्रवीण कौशिक
नगरपालिका हाउस में बीते कई महीनों से विकास पूरी तरह से चरमरा गया है। सफाई व्यवस्था से लेकर भवनों के नक्शों तक के कार्य अटके पड़े है। नपा सदन में बैठक न होने से शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है। सड़कों व गलियों में कई जगह तो लाइटें ही नही है और जहां लाइटें लगाई गई थी उनमें से अधिकतर लाइटें खराब पड़ी है। न तो लाइटों की मरम्मत हो रही है। 65 कर्मचारियों को निकालने के बाद शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। एक जमाना था जब शिफ्टों में यानी दिन-रात सफाई का कार्य हुआ करता था। अब उन सड़कों पर नपा की ओर से कोई सफाई का इंतजाम, रात की तो छोड़ों दिन के उजाले में भी नही किया गया। स्वच्छ घरौंडा-स्वस्थ घरौंडा का नारा देने वाली नगरपालिका का नारा पूरी तरह से खोखला साबित हो गया है। वो भी तब जब नोर्थ जोन में घरौंडा को पहला स्थान दिया गया था। 
 टकरा गए थे अध्यक्ष व सचिव-
नगरपालिका घरौंडा ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में बेस्ट इनोवेशन एंड प्रेक्टिस का अवार्ड हासिल किया। शहरवासियों को उम्मीद थी कि इसके बाद शहर की सफाई व्यवस्था को चार चांद लगेंगे और हमारा घरौंडा स्वच्छता के नए रिकार्ड बनाएगा। लेकिन स्वच्छता के इस अवार्ड ने नगरपालिका चेयरमैन सुभाष गुप्ता और तत्कालीन सचिव देवेंद्र नरवाल के बीच आपसी तल्खियां बढ़ गई और इन्हीं तल्खियों को शहरवासी विकास का सबसे बड़ा रोड़ा मान रहे है। इन्हीं तल्खियों के चलते नगरपालिका चेयरमैन ने नगरपालिका में जाना तक बंद कर दिया और कई माह तक सदन की बैठक ही नही हो पाई। जबकि  नियमानुसार हर महीने सदन की बैठक होनी चाहिए। 
नपा प्रधान ने बुलाई बैठक -
शहर में चरमराते विकास को लेकर नगरपालिका प्रधान सुभाष गुप्ता ने 30 अगस्त को पार्षदों की बैठक बुलाई है। जिसमें शहर की सफाई व्यवस्था, सड़कों, गलियों, लाइटों, नक्शों व नेम चेंज सहित कई विकास कार्यो पर मुहर लग सकती है। आपको बता दें कि 15 माह के अंतराल में नगरपालिका की यह दूसरी बैठक है। इससे पूर्व बीते मार्च माह में सदन की बैठक हुई थी वह भी नौ माह बाद हुई थी। इस दौरान भी शहरवासियों को अपने नगरपालिका संबंधी कार्यो के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। 
क्यों गुप्त रखें गए है एजेंडे-
नगरपालिका की ओर से नपा पार्षदों को जो एजेंडे भेजे गए है। उनमें कहीं भी किसी एजेंडे का उल्लेख नही किया गया। है। पूर्व की बैठकों में पार्षदों को भेजे जाने वाले एजेंडों में सदन में होने वाले कार्यो के बारे में कोई डिटेल नही दी गई है। अबकी बार एजेंडे को पूरी तरह से गुप्त रखा गया है। इसमें केवल पार्षदों को बैठक के लिए बुलावा भेजा गया है। जबकि पहले कार्य की डिटेल भेेेजी जाती रही है। इस पर कई सवाल खड़े हो गए है ? पार्षदों में भी इसको लेकर चर्चाएं है की एजेंडा गुप्त क्यों रखा गया ? जिसको लेकर हंगामा हो सकता है।
शहर के विकास कार्यो को लेकर सदन की बैठक 30 अगस्त को बुलाई गई है। जिसमें शहर की गलियों, नालियों, नक्शों, नेम ऑफ चेंज सहित अन्य कार्यो पर मुहर लगेगी। 
-सुभाष गुप्ता, चेयरमैन नपा घरौंडा। 

मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन सनातन धर्म मंदिर में किया गया ।

घरौंडा, प्रवीण कौशिक::
भारत विकास परिषद घरौंडा शाखा द्वारा संस्कृति पखवाड़े के अंतर्गत ओपन मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन सनातन धर्म मंदिर में किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती बिंदु पुनियानी जी पूर्व पार्षद  एवं सम्मानीय अतिथि श्री हरीश कुमार डायरेक्टर रंग लोग अकादमी करनाल रहे अतिथिगण व शाखा की महिला सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई!
              इस प्रतियोगिता में 49 प्रतिभागियों ने रंगोली प्रतियोगिता में व 25 प्रतिभागियों ने मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया इसमें शहर के स्कूलों के साथ साथ गांव के सरकारी स्कूल के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई !
             रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम वरुणा द्वितीय चेष्टा व पल्लवी तृतीय आस्था व शिवम रहे!
        मेहंदी प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में प्रथम हिमांशी द्वितीय रूपाली एवं तृतीय स्थान सेजल ने प्राप्त किया!
               मेहंदी प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में प्रथम कनिष्का द्वितीय तनिष्का एवं तृतीय स्थान शिवानी ने प्राप्त किया ! इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को घरौंडा शाखा ने मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए! कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख श्री हितेश सेठी जी रहे शाखा घरौंडा के इतिहास में पहली बार इतनी रंगोली की एंट्री आई कि सनातन धर्म मंदिर में हर जगह रंगोली ही रंगोली नजर आ रही थी सभी ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए राखी, तिरंगा, भारत माता, फूल, स्वच्छता, बेटी बचाओ, भारत माता इत्यादि रंगोली के रूप में बनाई !
     वहां पर मौजूद शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों की प्रतिभा को खूब सराहा एवं भारत विकास परिषद का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए जिससे बच्चों का मनोबल भी बढ़ता है यही बच्चे आने वाले समय में अपने शहर का नाम रोशन करेंगे ! 
        सम्माननीय अतिथि श्री हरीश कुमार जी ने बच्चों को कहा कि जिन्होंने भी आज रंगोली मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया है अपने आप में वह सभी विजेता हैं !  
   जीतना ही बड़ी बात नहीं होती किसी भी कार्यक्रम का हिस्सा बनना भी एक बहुत बड़ी बात है उन्होंने कहा कि कोई भी रंगोली ज्यादा बड़ी बनाई जाए इसका मतलब यह नहीं कि वह प्रथम ही आएगी अपितु इसमें कितने कम सामान में व कितनी सफाई से वह रंगोली बनाई गई व इस रंगोली से समाज में क्या जागरूकता आ सकती है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए  विजेताओं की श्रेणी प्रथम या द्वितीय बनाई जाती है !
शाखा अध्यक्ष श्री मोहिंद्र सोनी जी ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व बच्चों के साथ आए हुए उनके माता-पिता व शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों कार्यक्रम के संयोजक एवं शाखा की सभी महिला सदस्यों का जिन्होंने अपना भरपूर सहयोग इस कार्यक्रम के लिए दिया उन सभी का धन्यवाद किया !

Saturday, 25 August 2018

डिंगरमाजरा रोड पर आमने सामने बाइक भिड़ी, 2 मरे

घरौंडा, प्रवीण
मिली जानकारी के अनुसार डिंगरमाजरा रोड पर आज दोपहर दो मोटर साईकिलों की आमने-सामने की भिडंत में दो युवकों की मौत होने जा सामना प्रकाश में आया है। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को घरौंडा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसे करनाल रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान रविंद्र व कुलबीर के रूप में हुई है। जबकि घायल अमन जिंदगी और मौत के बीच जुझ रहा है। दोपहर के वक्त रविंद्र अपनी बाइक पर अमन के साथ बरसत से घरौंडा आ रहा था जबकि कुलबीर घरौंडा से बल्हेड़ा की ओर जा रहा था कि कलहेड़ी के पास दोनों बाइकों की आमने सामने की टक्कर हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Friday, 24 August 2018

अस्थाई 3200 स्कूलों की मान्यता एक वर्ष न बढ़ाने पर भडक़े प्राइवेट स्कूल संचालकों में रोष

30 अगस्त को शिक्षा सदन का घेराव करेंगे प्राइवेट स्कूल संचालक
25 अगस्त को 3 बजे एसडी बाल विद्या मन्दिर करनाल में हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ की बैठक होगी
घरौंडा, पवन अग्रवाल
मिली जानकारी के अनुसार अस्थाई स्कूलों की मान्यता बढ़ाने, एग्जिस्टिंग स्कूलों की सूची जारी करने, निरंतरता फीस को वापस लेने व नियम 134ए के तहत प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के पैसे लेने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्राइवेट स्कूल संचालक 30 अगस्त को पंचकुला में शिक्षा सदन का घेराव करते हुए विरोध जाहिर करेंगे। 
हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू, संरक्षक तेलूराम रामायणवाला, उपप्रधान संजय धतरवाल व महासचिव अजीत यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार प्राइवेट स्कूलों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। प्रदेश में 3200 अस्थाई व परमिशन वाले स्कूलों का समय बढ़ाने को लेकर अभी तक पत्र जारी नहीं किया गया है। जिसके चलते इन स्कूलों में पढ़ रहे करीब सवा 12 लाख बच्चे व उनके अभिभावक असमंजस की स्थिति में है। वहीं इन स्कूलों में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 134ए के तहत सभी बच्चों को दाखिला भी दिया हुआ है। अगर सरकार को इन स्कूलों का समय बढ़ाना ही नहीं था तो इन बच्चों का एडमिशन क्यों कराया। उन्होंने कहा कि नियम 134ए के तहत दाखिल बच्चों के तीन वर्षों के पैसे भी अभी तक बकाया है। इसके अलावा एग्जिस्टिंग स्कूलों की सूची भी जारी नहीं की जा रही। इसके अलावा सहमति बन जाने के बावजूद स्कूलों की तीसरी मंजिल के लिए भूमि में 30 प्रतिशत की छूट का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। जिसके चलते स्कूल संचालकों में भारी रोष है।
उन्होंने मांग की कि सरकार व शिक्षा विभाग प्राइवेट स्कूलों की उक्त मांगों व समस्याओं का समाधान करे, अन्यथा 30 अगस्त को शिक्षा सदन का घेराव करते हुए आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
 शनिवार 25 अगस्त को 3 बजे एसडी बाल विद्या मन्दिर करनाल में हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष  सत्यवान कुंडू, जिला प्रधान पवन राणा, घरौंडा ब्लाक प्रधान प्रदीप संधू व अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में स्कूलों के ऊपर आये विकट संकट को कैसे दूर किया जाये, विषय को लेकर एवं उपरोक्त समयाओं को ध्यान में रखते हुए  आपात् कालिन बैठक का आयोजन किया जायेगा।

मात्र 36 घंटे के बच्चे ने किए नेत्रदान*

राजा कर्ण की पावन धरती पर ऐसे ऐसे कर्ण अवतार लेते हैं जिनके बारे में सोच कर भी रूह कांप जाती है।

करनाल......
ऐसा ही एक परिवार में 22 अगस्त 2018 दोपहर 1:00 बजे के करीब बच्चे ने जन्म लिया परिवार में खुशी का माहौल था। इंफेक्शन के कारण डॉक्टर ने बच्चे को चंडीगढ़ रेफर कर दिया मात्र 35- 36 घंटे के दौरान बच्चा प्रभु को प्यारा हो गया माता-पिता के ऊपर मानो पहाड़ टूट पड़ा।

सुबह 2:00 बजे प्रभु को प्यारा हो गया पिता ने उस बच्चे को धरती माता की गोद में सुलाने के लिए अर्जुन गेट स्थित श्मशान घाट, करनाल में लेकर आए। 

वहां पर जन सेवा दल, माधव नेत्र बैंक अपना आशियाना आश्रम के सेवादार सेवा का कार्य कर रहे थे। उस पिता ने रोते-बिलखते उस बच्चे को दफनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की तो सेवादारों के अथक प्रयास एवं प्रार्थना से उसके पिता एवं रिश्तेदारों को नेत्रदान के लिए पुकार की।

पिता ने अपने मन में विचार किया कि मेरे घर का चिराग बेशक बुझ गया है लेकिन दो अंधे परिवारों के चिराग जल उठेंगे ऐसा मन के अंदर संकल्प लेकर उन्होंने स्वीकृति प्रदान की। वहां सेवा कार्य के अंदर श्री  बाली जी, श्री दीपक जी, श्री गिरिधर जी, श्री बग्गा जी एवं परिवार के अंदर उनके पिता श्री मनोज कुमार जी वा  संबंधी श्री रोहित जी एवं और अन्य रिश्तेदार भी उपस्थित थे।

श्मशान घाट के अंदर ही मृत्यु उपरांत उस बच्चे का नाम भी रखा गया परिवार ने उस बच्चे का नाम शिव रखा क्योंकि वह मृत्यु उपरांत भी जीवित हो उठा अपने दो नेत्रों का दान करके तो भोले बाबा जी के पवित्र चरण कमलों में उस बच्चे को वहां स्थान मिला और उसके नेत्रों से 2 अंधे लोगों को जीवन मिल सकेगा।

🙏 हमें समाज में ऐसे लोगों से उनके त्याग से प्रेरणा लेनी चाहिए कि अपने शरीर को जलाकर कुछ भी प्राप्त नहीं होगा अगर जाते-जाते भी नेत्रों का दान व शरीर का दान कर सकें  तो इससे बढ़कर महानता एवं त्याग की भावना क्या होगी नेत्रदान देहदान हेतु संपर्क करें संस्था की हेल्पलाइन नंबर 9416 110073.

Thursday, 23 August 2018

अटल जी की याद में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मुशायरा और कवि सम्मेलन होगा पानीपत में आयोजित - डॉक्टर नरेंद्र कुमार उपमन्यु

 हरियाणा उर्दू अकादमी के डायरेक्टर उपमन्यु  ने जारी बयान में कहा 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस पर होगा मुशायरा, मंत्रियों के विचार विमर्श के बाद लिया निर्णय 


करनाल 23 अगस्त, प्रवीण कौशिक             
हरियाणा उर्दू अकादमी के डायरेक्टर डॉक्टर नरेंद्र कुमार उपमन्यु  ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की याद में एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मुशायरा और कवि सम्मेलन हरियाणा उर्दू अकादमी की जानिब से  हिंदी दिवस की पूर्व संध्या 14 सितंबर 2018 को पानीपत में होने जा रहा है। इसमें प्रख्यात शायरों जो अटलजी के प्रशंसको में गिने जाते हैं पाकिस्तान से सफाई कतीर मोहतरमा फिजा, देवबंद से नवाज देवबंदी जैसे प्रख्यात शायरों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल और अध्यक्षता के रूप में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश के शिक्षा, पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के कैबिनेट मंत्री श्री रामविलास शर्मा व परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार होंगे।
उर्दू अकादमी के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार उपमन्यु ने जारी बयान में बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मुशायरा एवं कवि सम्मेलन के आयोजन को लेकर पानीपत में देर सायं पीडबल्यूडी रैस्ट हाऊस में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ बातचीत हुई, निर्णय लिया गया कि अटल जी के नाम एक शाम अंतर्राष्ट्रीय मुशायरा कवि  सम्मेलन पहले पानीपत में 14 सितंबर हिंदी दिवस की पूर्व संध्या और उसके बाद  महेंद्रगढ़  या भिवानी में व्यवस्था अनुसार आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बयान में बताया कि उर्दू अकादमी की टीम ने अस्थि कलश यात्रा में अटल जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर मनन किया। इस अवसर पर डॉक्टर उपमन्यु ने अपने संदेश में कहा देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई एक बेहतरीन राजनेता, समाजसेवी, साहित्य लेखक, पत्रकार और बेहतरीन विचारों के प्रखर व्यक्तित्व थे। उन्होंने संकल्प लिया कि उर्दू अकादमी उनके बताए पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान अदा करेगी।

कथित भूतिया कोठी का किया पर्दाफाश

घरौंडा दर्पण की टीम व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बिताई यहां रात।
घरौंडा,प्रवीण वर्मा

 पिछले 2 दिनों से मीडिया में घरौंडा के सरकारी हस्पताल में पिछले 10 वर्षों से बंद पड़े क्वार्टर को कथित भूतिया कोठी का नाम दे दिया गया था जिसके कारण अस्पताल में आए मरीज अब भी दहशत में आ गए थे ।जैसे ही यह मुद्दा सामाजिक संस्थाओं की नजर में आया तो कुछ संस्थाओं ने इस भूतिया कोठी में रात बिताने की घोषणा की।
आपको बता दें कि गत रात युवा बोलेगा मंच व अंबेडकर सभा के कुछ सदस्य इस भूतिया कोठी के सामने इकट्ठे हो गए और सारी रात वहीं बिताई इस मौके पर हमारे संवाददाता ने अपनी टीम के साथ इस जगह का दौरा किया और इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की । जिसमें पाया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एसएमओ  के लिए जो क्वार्टर बनाया गया था वह पिछले 10 सालों से खाली पड़ा है जिस पर सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च किया गया था और खाली रहने की वजह से यह क्वार्टर खंडहर में तब्दील होता जा रहा है इसके कमरों के दरवाजे व खिड़किया,फर्श सब टूट चुके हैं और इस  ओर से प्रशासन की लापरवाही के कारण इसके आसपास झाड़ियां ही झाड़ियां होने से यहां का माहौल डरावना लगना शुरू हो गया है जिसके कारण रात्रि के समय इधर कोई नहीं आता।
 ऐसी अफवाहें  भी फैलाई गई की इस क्वार्टर में भूतों का वास हो गया है जिसके कारण कोई डॉक्टर इस में रहने के लिए तैयार नहीं हुआ और 10 सालों से यह प्रशासन की लापरवाही के कारण खंडहर में तब्दील होता जा रहा है ।
जब घरौंडा दर्पण के मुख्य सम्पादक प्रवीण कौशिक व उनकी टीम सम्पादक प्रशांत,प्रवीन वर्मा  और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस क्वार्टर का दौरा किया तो पाया गया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण इसकी दुर्दशा हो रही है और पिछले चार-पांच दिन से इस क्वार्टर के कमरे में ठेकेदार द्वारा कुछ मजदूर रखे गए हैं आस पास झाड़ियां व गंदगी होने के कारण इन मजदूरों के साथ कोई भी हादसा हो सकता था । बरसात के कारण यहां चारों और कीचड़ और गंदगी तथा झाड़ियां भयानक रूप ले रही थी।
 युवा बोलेगा मंच के प्रदेश अध्यक्ष जेपी शेखपुरा और अंबेडकर सभा के मलखान सिंह ने यहां मौके पर बताया कि यह सिर्फ एक मात्र अफवाह है जिसके कारण मरीजों व उनके परिजनों में दहशत का माहौल हो गया था यहां पर ऐसा कुछ नहीं पाया गया कि किसी भूत का यहां बसेरा हो । मगर हां यह देखने को मिला कि यहां पर स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। गंदगी व कीचड़ का पूरा आलम है ,मच्छरों की भरमार है कांग्रेस घास की भरमार है जिसके कारण यहां का माहौल डरावना लगता है और आस-पास क्वार्टर में रह रहे कर्मचारियों के लिए किसी भी समय कोई खतरा हो सकता है ।
 प्रवीण कौशिक ने लगभग आधी रात वहां बिताई और ऐसा वहां कुछ नहीं मिला कि इस सरकारी खंडहर में किसी भूत या प्रेत का वास हो । क्योंकि आसपास क्वाटरों में अन्य कर्मचारी यहां रहते देखे गए। इस तरह मरीजों के लोगों के दिल में इस क्वार्टर में भूत को लेकर जो दहशत फैली हुई थी उस का पर्दाफाश हुआ और प्रशासन की लापरवाही स्पष्ट रूप से सामने आई।

परिवहन विभाग द्वारा निजी बस संचालको के लिए कैम्प का आयोजन सराहनीय:एसडीएम मलिक

सिग्नस हस्पताल के सौजन्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लगाया गया कैम्प,155 मरीजो की हुई जांच!

करनाल: आज परिवहन विभाग और संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल के सौजन्य से पंचायत भवन में निजी बस संचालको, बसों के ड्राइवर और कंडक्टर के आंखों की जांच का कैम्प लगाया गया।इस कैम्प में लगभग 155 बस चालक, कंडक्टर और संचालको की आंखों, बीपी व शुगर की जांच की गई।इस शिविर के माध्यम से कई लोगो को पता चल पाया कि उन्हें चश्मा लगने की संभावना है तथा उन्हें शुगर से सम्बंधित समस्या भी है।स्वास्थ्य शिविर में करनाल के एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक बतौर मुख्यातिथि पहुंचे।
उन्होंने सड़क सुरक्षा वर्ष 2018 के तहत लगाए गए इस कैम्प के आयोजन के लिए परिवहन विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि निजी बसों के ड्राइवर और कंडक्टर की आंखों का चेकअप सराहनीय है।उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2018 में अभी तक 16 स्वास्थ्य जांच शिविर व जागरूकता अभियान चलाए गए है।उन्होंने ट्रैफिक नियमो की जागरूकता के लिए आज के इस कैम्प से पहले सभी ड्राइवर और कंडक्टर को ट्रैफिक नियमो के पोस्टर भी दिए जिसमे ट्रैफिक नियमो के चिन्ह भी दिखाए गए थे।
एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक ने कहा कि ट्रैफिक नियमो का पालन करने से आधी से अधिक सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।इसके बाद संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल के इकाई प्रमुख डॉ रूपेश सक्सेना ने कैम्प में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी समाज का अभिन्न हिस्सा है लेकिन व्यस्तता के चलते आप सभी के पास इतना समय नहीं रहता कि आप अपने स्वास्थ्य की सामान्य जांच करवा पाएं।उन्होंने कहा कि आंखों की जांच के साथ साथ आप सभी की शुगर व बीपी की जांच मुफ्त में कई जाएगी।उन्होंने मौके पर मौजूद लगभग 155 लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी को परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए इस कैम्प का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।इस मौके पर गेंहू अनुसन्धान के वैज्ञानिक डॉ अनुज कुमार,रेडिफ अकेडमी के निदेशक सुरेंद्र दुहन,सहकारी बस समिति के अध्यक्ष मनोज राणा,आरटीए कार्यालय करनाल से निरीक्षक मुनीश कुमार,निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, उप निरीक्षक राकेश कुमार,सड़क सुरक्षा वर्ष 2018 के संयोजक व उप निरीक्षक जोगेंद्र सिंह ढुल, संजीव बंसल सिग्नस हस्पताल के नेत्र रोग प्रमुख डॉ ऋषिराज सिंह,डॉ टीनू गुप्ता,नेत्र विभाग के मदन सिंह,प्रदीप कुमार,जोगिंदर सिंह,राकेश कौशिक आदि मौजूद रहे।

Wednesday, 22 August 2018

घरौंडा के दो स्नेचरों को पुलिस ने धरा, औरत से तकिये में छीना था बैग।

  सी.आई.ए-1 टीम ने एक चोरी और दो स्नैचिंग की वारदातों का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफतार   
      करनाल:प्रवीण कौशिक
पुलिस अधीक्षक करनाल श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया के आदेषों और दिषा निर्देषों अनुसार सी.

आई.ए-1 इन्चार्ज निरीक्षक विरेन्द्र सिंह द्वारा दिनांक 21.08.18 को अपनी एक टीम ए.एस.आई. अषोक कुमार के नेतृत्व में थाना घरौंडा क्षेत्र में गस्त करके अपराधों को रोकने व अपराधीयों को पकड़ने के लिए रवाना किया। कस्बा घरौंडा क्षेत्र में गस्त के दौरान अषोक कुमार व उनकी टीम द्वारा कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।  

     इसी बीच पुलिस टीम को गुप्त सुत्रों के हवाले से सुचना प्राप्त हुई कि कुछ दिन पहले कस्बा घरौंडा में पर्स स्नैचिंग की वारदातों में पुलिस जिस नंबर की मोटर साईकिल व जिस हुलिये के आरोपीयों को तलाष कर रही है, उसी नंबर की मोटर साईकिल के साथ, उसी हुलिये के दो लड़के अनाज मंडी घरौंडा में सैड के नीचे मौजुद हैं। सुचना मिलते ही ए.एस.आई. अषोक कुमार ने अपनी टीम के साथ योजनाबद्व तरीके से अनाज मंडी घरौंडा के सैड की घेराबंदी करके दोनों आरोपीयों को काबू कर लिया।  
    आरोपी..... 1. प्रवेष पुत्र कर्मबीर वासी उपली मोड़ घरौंडा जिला करनाल और 2. रवि पुत्र सुरजीत सिंह वासी फुरलक थाना घरौंडा जिला करनाल। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ पर आरोपीयों ने दो पर्स स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि दिनांक 11.08.18 को तकिया बाजार घरौंडा में एक पैदल चल रही औरत से पर्स छीन लिया था। जिस संबंध में थाना घरौंडा में मुकदमा नं0-563/11.08.18 धारा 379-ए भा.द.स. के तहत दर्ज है। इसके बाद दोनों आरोपीयों ने मिलकर दिनांक 13.08.18 को मोटर साईकिल पर सवार होकर चमन क्लिनिक घरौंडा के पास पैदल जा रही औरत से पर्स छिन लिया था। जिसके संबंध में थाना घरौंडा में मुकदमा नं0-570/15.08.18 धारा 379-ए भा.द.स. के तहत दर्ज है।  
      पुलिस पुछताछ पर बरामदगी..... 
      पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपीयों से पूछताछ कर उनकी निषानदेही पर दोनों मुकदमों में कुल 11,000 रूपये, दो पर्स, दो आधार कार्ड, एक बच्चे की पैंट, एक बैंक पासबुक और वारदात में प्रयोग की गई मोटर साईकिल बरामद की गई।   
      वहीं श्री राधा-कृष्ण गौषाला अर्जुन गेट करनाल के संचालक कृष्ण लाल तनेजा द्वारा थाना शहर करनाल में गौषाला के दानपात्र से चोरी करने के संबंध में दिनांक 16.08.18 को थाना शहर करनाल में षिकायत दी गई, जिसके आधार थाना शहर करनाल में मुकदमा नं0-989/16.08.18 धारा 381 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया। 
    पुलिस कप्तान श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया द्वारा इस मामले की जांच की जिम्मेवारी सी.आई.ए-1 टीम के इन्चार्ज निरीक्षक विरेन्द्र सिंह को सौंपी गई। जिन्होंने ए.एस.आई. चन्देषवर की अध्यक्षता टीम का गठन कर मामले की जांच को आगे बढ़ाया, जो जांच में सामने आया कि जिस दिन से मामला दर्ज है उसी दिन से गौषाला में रात्री चैंकीदार की डयुटी करने वाला चैंकीदार फरार हो गया है। जिसे ए.एस.आई. चन्देषवर व उनकी टीम ने दिनांक 21.08.18 को देवीलाल चैंक करनाल से गिरफतार किया, जहां से वह अपने गांव में भागने की फिराक में था। 
     आरोपी..... रमेष पुत्र हरदेव उर्फ हरदेवा वासी छातेला उर्फ जैनपूर थाना झिंझाना यु.पी.। पुलिस पुछताछ पर आरोपी ने गौषाला के दानपात्र से पिछले 3/4 महीने से लगातार पैसे चोरी करने की वारदात कबुल की। उसने बताया कि रात के समय डयुटी के दौरान करीब 10ः00 बजे वह गौषाला के दान पात्र को बाहर बरामदे से उठाकर अंदर रखता था। गौषाला के बरामदे में आने-जाने वाले लोग देखते थे और बरामदे से कमरे में होकर स्टोर में दानपात्र को रखता था, स्टोर में सी.सी.टी.वी. कैमरा लगा हुआ था। जब वह बरामदे से स्टोर में जाने के लिए कमरे में आता था, तो वहीं पर वह दानपात्र से पैसे निकालने की वारदात को अंजाम देता था। पैसे निकालने के लिए उसने एक तार को आगे से मोड़कर कुंडी बनाई हुई थी, जिससे आसानी से पैसे निकाले जा सकते थे। इस बार उसने दानपात्र से एक 11,000 रूपये से भरा लिफाफा निकाला था, जिससे संचालकों को दानपात्र से चोरी के बारे शक हुआ। 
    बरामदगी.....
    पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निषानदेही पर गौषाला के सामने पड़े खाली प्लाट से चोरी के 80,000 रूपये बरामद किए गए। जो आरोपी ने उस प्लाट में गढ़ा करके व सारे पैसे एक लिफाफे में डालकर उसमें दबाकर उपर से इटें लगाई हुई थी। 
    आज दिनांक 22.08.18 को सभी तीनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेषकर अदालत के आदेष अनुसार जिला जेल करनाल भेज दिया गया। 

विसर्जन यात्रा 23 अगस्त को प्रात: 10 बजे जिला के कोहंड गांव में पहुंचेगी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि विसर्जन यात्रा 23 अगस्त वीरवार को प्रात: 10 बजे जिला के कोहंड गांव में करेगी प्रवेश, पार्टी कार्यकर्ता सहित धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक तथा व्यापारिक संगठनों  द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी को विभिन्न स्थानों पर दी जाएगी श्रद्घांजलि :- जगमोहन आनंद।
अस्थि विसर्जन यात्रा के सफल आयोजन के लिए जिला के पार्टी कार्यकर्ताओं को सौपी जिम्मेदारी।   
करनाल 22 अगस्त,प्रवीण कौशिक
 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि विसर्जन यात्रा 23 अगस्त वीरवार को प्रात: 10 बजे जिला के कोहंड गांव में प्रवेश करेगी तथा दोपहर बाद 1 बजकर 20 मिनट पर इन्द्री खंड के गांव खानपुर पहुंचेगी। अस्थि विसर्जन यात्रा जिला के मुख्य मार्गों से होती हुई यमुनानगर जिले में स्थित हथनीकुण्ड बेराज पहुंचेगी और यहां पर अस्थि विसर्जन की जाएगी। इस यात्रा के निर्धारित रूट के रास्ते में  पडने वाले अन्य स्थानों पर भी धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक तथा व्यापारिक संगठनों  द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्घांजलि दी जाएगी। यात्रा की सफलता के लिए जिला में विभिन्न स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं की डयूटियां लगाई गई है। 
यह जानकारी भाजपा के जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद ने दी। उन्होंने बताया कि अस्थि विसर्जन यात्रा 23 अगस्त को प्रात: 10 बजे जिला के कोहंड गांव  में पहुंचेगी, यहां पर गुलाब सिंह कश्यप व अन्य पार्टी कार्यकर्ता द्वारा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्घांजलि दी जाएगी। इसी प्रकार घरौंडा में 10 बजकर 15 मिनट पर  अस्थि विसर्जन यात्रा पहुंचेगी, यहां पर रविन्द्र त्यागी, बसताडा में 10 बजकर 30 मिनट पर , यहां पर रमेश बरागी व संजय खैंची, ऊंचा समाना में 10 बजकर 40 मिनट पर, यहां पर जोगिन्द्र राणा,  करनाल शहर नमस्ते चौंक में 10 बजकर 50 मिनट पर, यहां पर प्रवीन लाठर, महर्षि वाल्मीकि चौंक पर 11 बजकर 15 मिनट पर, यहां पर दीपक गुप्ता तथा अम्बेडकर चौंक पर 11 बजकर 30 मिनट पर, यहां पर अमर सिंह ठक्कर की डयूटी रहेगी। 
इसी प्रकार गांव सलारू के बस अड्डे पर  दोपहर 12 बजे, यहां पर परविन्द्र सिंह, जैन स्थान-दरड- कुराली के बस अड्डे पर 12 बजकर 10 मिनट पर, यहां पर योगेश शर्मा, रम्बा-संगोहा के बस अड्डे पर दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर, यहंा पर अजय बत्तरा, समोरा गांव के बस अड्डे पर 12 बजकर 35 मिनट , यहंा पर ऋषि पाल, गांव जनेसरो के बस अड्डे पर 12 बजकर 45 मिनट, यहां पर रवि कुमार, नौरता के बस अड्डे पर 12 बजकर 55 मिनट , यहां पर बलवान सिंह, इन्द्री शहीदी चौंक पर 1 बजे, यहां पर जगदीश गोयल व अमनदीप विर्क, गांव फुसगढ के बस अड्डे पर 1 बजकर 10 मिनट, यहां पर नाथी राम तथा गांव खानपुर के बस अड्डे पर 1 बजक र 20 मिनट पर अस्थि विसर्जन यात्रा पहुचेगी, यहां पर मदन लाल व रमेश कुमार की डयूटी रहेगी।     

Tuesday, 21 August 2018

हाइवे पर एक केंटर ने बाइक को टक्कर मारी, 2 घायल।

घरौंडा : 21 अगस्त,प्रवीण कौशिक
हाइवे पर एक केंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक केंटर के अगले हिस्से में फंस गई। बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में दोनों युवकों को नजदीक के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टरों ने दोनों की हालात गंभीर देखते हुए उन्हें करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सोमवार की देर शाम करीब सवा नौ बजे गढ़ी मुल्तान निवासी नितिन पुत्र धर्मपाल अपने साथी शुभम के साथ घरौंडा की तरफ जा रहा था। सरकारी स्कूल स्टेडियम के नजदीक सामने से आ रहे एक केंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक चालक ने संतुलन खो दिया और बाइक केंटर के नीचे घुस गई। हादसा होता देख केंटर चालक केंटर छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे में नितिन व शुभम गम्भीर रूप से घायल हो गए।  राहगीरों ने गंभीर हालत में दोनों युवकों को सीएचसी में भर्ती करवाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और छानबीन शुरू कर दी। घायल युवक के परिजन विनीत ने पुलिस को बताया कि नितिन शहर में कुछ काम के लिए आया था और रास्ते मे केंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने केंटर व बाइक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी रोहताश ने बताया कि हाइवे पर केंटर ने बाइक को टक्कर मारी है। जिसमे नितिन व शुभम घायल है। घायलो को सीएच से करनाल रेफर कर दिया है। केंटर चालक हादसे के बाद फरार हो गया । केंटर व बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

घरौंडा दर्पण समाचारपत्र अगस्त 2018।।



Sunday, 19 August 2018

श्रद्धांजलि सभा मे अटल जी को दी नेताओं, सामाजिक संस्थाओं ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

घरौंडा,19 अगस्त। प्रशांत कौशिक

नई अनाज मंडी में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की श्रंद्वाजली सभा का आयोजन किया गया। सभा में शहर के सामाजिक,धार्मिक,व्यापारी, राजनैतिक व अन्य संगठनों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्वा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में हलका विधायक व हेफैड के चेयरमैन हरविंद्र कल्याण ने मुख्य रूप से शिरकत दी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सादगी भरे जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
रविवार को नई अनाज मंडी में आयोजित श्रद्वांजली सभा का पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के  समक्ष हलका विधायक हरविंद्र कल्याण बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित शहर के लोगों ने दीप प्रज्जवलित करके शुभारंभ किया। बाद में सभा में पहुंचे सभी लोगों ने अटल जी को श्रंद्वाजली अर्पित की। सभा में भजनों के माध्यम से अटल जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। सभा में हलका विधायक हरविंद्र कल्याण ने बोलते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बहुत बड़े राष्ट्रभक्त के साथ-साथ महान मानव,तखर पत्रकार,संवेदनशली कवि के साथ-साथ ऐसे जनप्रिय नेता थे,जिनके जीवन से हब सबको प्रेरणा मिलती है। वाजपेयी बहुत प्रतिभा के मालिक थे। जिनक ी गंभीरता तथा विश्वसनीयता के कारण ही पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने उन्हेें भावी प्रधानमंत्री की संज्ञा दी थी। जहां अटल जी मात्र भाषा के तथा अपनी प्राचीन संस्कृति से वहीं उनके संघर्ष,सादगी,गहरी निम्रता तथा सख्त असूलों जैसी अनेकों मिशाल मिलती है।
श्रद्वाजंली सभा के शहर के लोगों ने अटल जी के नाम से किसी संस्थान व सड़क का नाम रखने की मांग की। जिस पर विधायक हरविंद्र कल्याण ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से विचार विमर्श करके इस मांग को पूरा करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व विधायिका रेखा राणा,किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतीश राणा,  महिंद्रा चौहान,,नगरपालिका पार्षद,ब्लॉक समिति के चेयरमैन व सदस्य,अमरनाथ मण्डल,भारत विकास परिषद, व्यापारी संगठन, कपडा एसोसिएशन,रेलवे रोड़ मार्किट,विश्वकर्मा सभा,बीजेपी के तीनों मंंडलों के पदाधिकारी के साथ-साथ शहर के गणमन्य लोग मौजूद रहे।
 

Saturday, 18 August 2018

भारत विकास परिषद् की बरसत शाखा ने संस्कृति पखवाड़े के तहत गुरू नानक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता करवाई।

बड़सत: 18 अगस्त, सुशील शर्मा

भारत विकास परिषद् की बरसत शाखा ने संस्कृति पखवाड़े के तहत गुरू नानक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता करवाई। जिसमें बच्चों ने सुंदर सुंदर रंगोलियां तैयार की। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को भाविप की ओर से सम्मानित किया गया। 
शनिवार को भाविप शाखा बरसत की ओर से आयोजित रंगोली प्रतियोगिता की शुरूआत कार्यक्रम अध्यक्ष पंच राकेश कुमार, शाखा अध्यक्ष सुधीर कौशिक, संरक्षक संजीव वशिष्ठ व पदाधिकारियों ने ज्ञान की देवी माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके की। रंगोली प्रतियोगिता में स्कूली छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 
प्रतियोगिता में निशिता एंड ग्रुप प्रथम, सना एंड ग्रुप दूसरे व जन्नत एंड ग्रुप तीसरे स्थान पर रहे, जबकि तमनप्रित एंड ग्रुप चौथे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को शाखा पदाधिकारियों ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम अध्यक्ष पंच राकेश कुमार ने कहा कि भाविप बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में छीपी प्रतिभा को एक नई दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का दौर है और प्रतिस्पर्धा से ही बच्चों को एक-दूसरे से सीखने का मौका मिलता है। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सतीश सैनी, जयपाल सैनी, रामेश्वर सैनी, लालसिंह पंच, राजेश तोमर, सतपाल तोमर, संजू चौधरी व अन्य मौजूद रहे। 

19 अगस्त को नई अनाज मंडी घरौंडा में सुबह 11 बजे श्रद्धाजंलि सभा ।

घरौंडा : 18 अगस्त, प्रशांत कौशिक
हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि 93 साल की भरी पूरी उम्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पंचतत्व में मिल गए लेकिन, भारतीय राजनीति में वे हमेशा बने रहेंगे। बतौर राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी हर मुमकिन ऊंचाई तक पहुंचे, वे प्रधानमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे। विधायक हरविंद्र कल्याण स्थानीय विश्राम गृह में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि विश्व के जनप्रिय नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से पूरा देश शोक संतप्त है।
                                   इस दुख की घड़ी में 19 अगस्त को नई अनाज मंडी में सुबह 11 बजे श्रद्धाजंलि सभा रखी गई है। 

उन्होंने कहा कि वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे, पहले 13 दिन तक, फिर 13 महीने तक और उसके बाद 1999 से 2004 तक का कार्यकाल उन्होंने पूरा किया। इस दौरान उन्होंने ये साबित किया कि देश में गठबंधन सरकारों को भी सफलता से चलाया जा सकता है। ज़ाहिर है कि जब वाजपेयी स्थिर सरकार के मुखिया बने तो उन्होंने ऐसे कई बड़े फ़ैसले लिए जिसने भारत की राजनीति को हमेशा के लिए बदल दिया, ये वाजपेयी की कुशलता ही कही जाएगी कि उन्होंने एक तरह से दक्षिणपंथ की राजनीति को भारतीय जनमानस में इस तरह रचा बसा दिया जिसके चलते एक दशक बाद भारतीय जनता पार्टी ने वो बहुमत हासिल कर दिखाया, जिसकी एक समय में कल्पना भी नहीं की जाती थी। देश के ऐसे सपूत को हम नमन करते है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। 

Friday, 17 August 2018

सेवानिवृत मुख्याध्यापक एवं आर्य समाज घरौंडा के पूर्व प्रधान राजेन्द्र पाल सिंह का हृदय गति रुकने से निधन।

घरौंडा : प्रवीण कौशिक
सेवानिवृत मुख्याध्यापक एवं आर्य समाज घरौंडा के पूर्व प्रधान राजेन्द्र पाल सिंह का हृदय गति रूकने से 12 अगस्त 2018 को निधन हो गया है। इनकी रस्म क्रिया 22 अगस्त, दिन बुधवार को घरौंडा नई अनाज मंडी स्थित कम्युनिटी हाल में 2 से 3 बजे तक होगी। स्वर्गीय राजेंद्र पाल लगभग 87 वर्ष के थे। वे अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गए है।
उनके निधन पर कई राजनेताओं, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियो एवं गणमान्य व्यक्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया हैंस्वर्गीय राजेन्द्र पाल सिंह आर्य समाज के प्रधान के साथ-साथ महाराणा प्रताप भवन समिति के प्रधान पद पर कार्य किया। वे बहुत ही मेहनती, लगनशील और मिलनसार व्यक्ति थे।

स्वर्गीय राजेन्द्र पाल सिंह ने अपने जीवन काल में एक आदर्श नागरिक एंव समर्पित शिक्षाविद् के रूप में अपना जीवनयापन किया। उनके जाने से समाज एवं हल्कावासियों को जो क्षति हुई है, वह कभी पूरी नही हो सकती।

**घरौंडा दर्पण, रिपोर्टर नज़र समाचार पत्र की टीम व अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन अपनी ओर से  सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व मुख्याध्यापक श्री राजेन्द्र पाल सिंह जी को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है।**

हरविन्द्र कल्याण अटल बिहारी वाजपेयी जी के अन्तिम संस्कार में शामिल हुए।।

कुटेल, प्रवीण कौशिक
विधायक व हैफेड चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी सकारात्मक राजनीति करने वालों के लिये सदैव आदर्श रहेंगे।उन्होंने राजनीति में शून्य से शिखर तक कि यात्रा की और राजकाज में सर्व स्वीकार्यता की मिसाल कायम की।अपने नाम के अनुरूप वे अटल इरादों के धनी थे और हर मुद्ददे पर सहजता से अपनी बात रखना जानते थे।
अपने जीवन मे वे 47 साल तक सांसद रहे व 10 बार लोकसभा के लिए व 2 बार राज्यसभा के लिए चुने गये। इतने लम्बे जिम्मेवार राजनैतिक जीवन में उन्होंने कभी राजनैतिक स्तर को गिरने नहीं दिया। विधायक ने कहा कि घरौंडा की अनाज मण्डी में 19 अगस्त को सुबह 11 बजे अटल बिहारी वाजपेयी जी की याद में श्रद्धांजलि सभा रखी गई है। उन्होंने कहा कि उनके राजनीतिक जीवन से हम जबको प्रेरणा लेनी चाहिए। इसके बाद विधायक हरविन्द्र कल्याण अटल बिहारी वाजपेयी जी के अन्तिम संस्कार में शामिल हुए।

Thursday, 16 August 2018

सतीश राणा ने किया ध्वजारोहण फुरलक में।

 फुरलक, प्रवीण कौशिक
हल्का घरौंडा के गांव फुरलक में स्वतन्त्रता दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भाई सतीश राणा शामिल रहे स्कूल में पहुंचने पर स्कूल के सभी अध्यापकों ने ग्राम पंचायत लगने सतीश राणा जी का फूल मालाओं से स्वागत किया।।
 तिरंगे झंडे को सलामी देने के बाद सतीश राणा ने अपने संबोधन में कहां की 15 अगस्त 1947 भी भारतीय इतिहास में एक चिर स्मरणीय दिवस रहेगा भारतीय समाज के लिए दुखों की काली रात्रि समाप्त होकर एक स्वर्णिम प्रभात भारतवासियों ने देखा और सभी बन भारतीय ने सुख और शांति की सांस ली इस दिन के साथ जुड़ी हुई बलिदानों की अनेक गाथाएं हमारे ह्रदय में स्फूर्ति और उत्साह भर देते हैं अंग्रेज शासकों ने भारतवासियों पर जो भयानक अत्याचार किए वह केवल इतिहास में ही नहीं बल्कि भारतीय जनमानस पटल पर अंकित हैं भारत देश प्रेमियों के सामने अत्याचारी अंग्रेजों को हार का मुंह  देखना पड़ा और अंग्रेजो को भारतियों की प्रभु सत्ता छोड़नी पड़ी स्वतन्त्रता संघर्ष का अमर प्रतीक हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जब नीले गगन में लहराता है तो प्रत्येक भारतीय के अंदर देश के प्रति एक जुनून पैदा हो जाता है इस अवसर पर हमें देश के विकास में संपूर्ण भाग लेने का प्रण लेना चाहिए और भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को एक दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाकर हम देश के उज्जवल भविष्य के लिए देश की तरक्की के लिए अपना योगदान कर सकते हैं।
 इस अवसर पर उनके साथ प्रिंसिपल देवा सिंह ,प्रधान रमेश कुमार, देवेंद्र सिंह, परवीन कुमार, राजबाला,   नरेश देवी, मुकेश धनिया, सुषमा रानी, मनीषा ,मुकेश कुमार, जग मंदर, सत्यवान हुडा ,सुशीला, अशोक बंसल राकेश  ग्राम सरपंच अंजू रानी रोहतास, दिलावर चौहान शामिल रहे।

पानीपत के मेहराना ग्राम स्थित मस्जिद में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

पानीपत अरुण मित्तल 

15 अगस्त 2018,बुधवार को पानीपत के मेहराना ग्राम स्थित मस्जिद में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात गीत से की गई जिसके बाद डॉ अर्चना गुप्ता द्वारा तिरंगा झंडा फिराया गया और मस्जिद की हवाओ में जैसे राष्ट्र प्रेम की महक सी फैल गई ।  इसके बाद मस्जिद के बच्चो ने अनेक प्रकार के  अपनी संस्कृति और देश से जुड़े कार्याक्रम पेश किए - किसी ने वन्देमातरम गीत में हर शब्द का अर्थ समझाया तो किसी ने कुरान से जुड़ी देश भक्ति की भावना वो उजागर किया । डॉ अर्चना गुप्ता जी ने कार्यक्रम के मंच से संदेश दिया की हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सब भाई है और सभी को आगे आकर एक दूसरे के कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा तभी हम अपने देश को फिर से एक बार विश्वगुरु बना पाएंगे,उन्होंने कहा की आज हमें आवश्यकता है की हम अपनी बेटियों को पढ़ाए लिखाए डॉ, इंजिनीयर या साइंटिस्ट बनाए ताकि वे हमारे देश का नाम रोशन कर सके,उसके बाद उन्होंने बताया की मैं पिछले 25 सालों से मेडिकल फील्ड में काम कर रही हूं और मेरे पास कोई भी व्यक्ति किसी भी समाज,जाती या समुदाय का व्यक्ति आता है मैं उन्हें एक बराबर समझकर उनका इलाज करती हूं और उन्होंने बताया कि हम सबसे पहले हिंदुस्तानी है उसके बाद हिन्दू या मुसलमान है और उसके बाद किसी पार्टी से तालुख रखते है अगर हम इस प्रकार की सोच रखेंगे तभी हम अपने तत्कालीन प्रधानमंत्री का सहयोग कर पाएंगे और इस देश को महानतम बना पाएंगे,उसके बाद उनजोने कहा की आज इस देश में हिन्दू और मुसलमान एक है लेकिन कुछ ऐसे तत्व है जो दोनों समुदायों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश करते है हमे इन तत्वों से बाच कर रहना होगा ताकि देश के विकास के में कोई रुकावट न आ सके और भाजपा का हर एक कार्यकर्ता इसी प्रयास में लगा हुआ है । डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा की आजादी के इस पर्व पर हम यहां पर इकठे हुए है और इन बच्चो को कार्यक्रम में भाग लेते हुए देख पा रहे है इससे खुशी की कोई बात नही हो सकती,आखरी में डॉ अर्चना गुप्ता ने जोरदार भारत माता की जय का उद्घोष लगाया और मस्जिद के हर एक व्यक्ति ने जय बोलकर भारत माता को सम्मानित किया । इसके बाद जिन बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये थे उन्हें डॉ अर्चना गुप्ता द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का समापन वनदे मातरम गीत गाकर किया गया । इस कार्यक्रम में निशा बंसल,               अनिता चावला व रेहना बेगम मौजूद रहे । जय भारत ! जय हिंद !

Wednesday, 15 August 2018

सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों से लोगों में एक जागृति आई है:एसडीएम रज

समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, खिलाडिय़ों, विद्यार्थियों को किया सम्मानित।
घरौंडा 15 अगस्त,प्रवीण कौशिक
स्थानीय अनाज मंडी में 72वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बडी धूम-धाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर घरौंडा की एसडीएम मो. इमरान रजा ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम प्रथम, परेड में एनसीसी प्रथम, प्ले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोहंड के विद्यार्थी प्रथम रहे।


इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि आजादी के इस पावन दिवस के साथ इतिहास के एक लम्बे दौर की गौरव गाथा जुडी हुई है। आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को हमने आजादी प्राप्त की थी। यह आजादी हमें सहजता से नही मिली है, इसको प्राप्त करने के लिए हमारे देश के असंख्य वीर-जवानों, रणबाकुरों, स्वतन्त्रता सैनानियों एवं देश भक्तों ने एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी। यह एक ऐसा आजादी का युग था, जो दुनिया के इतिहास में पहली बार त्याग,बलिदान और अंहिसा के बल पर लड़ा गया। एक तरफ महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में अंहिसा के रास्ते पर चलते हुए आजादी की लडाई लडी गई, दूसरी ओर सरदार भगत सिहं, सुखदेव,राजगुरू जैसे अनेक क्र ान्तिकारियों ने हंसतें-हंसते फांसी का फंदा चूमकर अपने प्राणों का बलिदान दिया। आजाद हिन्द फौज के निर्माता सुभाष चन्द्र बोस का यह नारा **तुम मुझे खून दो - मैं तुम्हे आजादी दूंगा** से प्रभावित होकर अनेक देशभक्त अपना सब कुछ त्याग कर आजादी के आन्दोलन में कूद पड़े और देश के लिए शहीद हो गए ।           
7

उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विकासात्मक परियोजनाओं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ देश के सैनिकों, सुरक्षा कर्मियों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई हैं, इसके अलावा सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी कारगर कदम उठाएं है, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में गैस सिलेंडर वितरित करके महिलाओं को  प्रदुषण मुक्त जीवन व्यतीत करने का अवसर प्रदान किया है। प्रगति के इस दौर में हरियाणा प्रदेश ने भी चंहुमुखी उन्नति की है। आज हरियाणा विकास के मामले में अन्य प्रदेशों की अपेक्षा काफी आगे है। विकास की इस श्रृंखला में घरौंडा क्षेत्र भी निरंतर आगे बढ़ रहा है। 
       एसडीएम ने कहा कि सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान तथा बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान को आरम्भ करके सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया है। सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों से लोगों में एक जागृति आई है। लोग स्वच्छता के महत्व को समझ गए है। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि घरौंडा खंड के गांव शत-प्रतिशत खुले में शौच से मुक्त हो गए है और शहरी क्षेत्र भी लगभग खुले में शौच से मुक्त हो गया है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की बदौलत घरौंडा क्षेत्र में लिगांनुपात बढ़ाकर 900 से उपर का आंकडा पार कर गया है, इसके लिए भी घरौंडा क्षेत्र के लोगों को बधाई देती हूं और आप सभी से अपील करती हंू कि भारत को स्वच्छ रखने तथा घटते लिंगानुपात में समानता लाने व कन्या भ्रूण हत्या जैसी अन्य सामाजिक बुराई को रोकने के लिए हर नागरिक अपना भरपूर सहयोग दें।  इस मौके पर एसडीएम ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 
इस मौके पर तहसीलदार राकेश मलिक, बीडीपीओ प्रेम सिंह, मार्किट कमेटी के सचिव नरेश कुमार मान, मार्किट कमेटी के चेयरमैन रमेश बैरागी, नगरपालिका के प्रधान सुभाष गुप्ता, मार्किट कमेटी के वाईस चेयरमैन सुरेन्द्र जैन,, एसएमओ डा. कुलबीर, बीईओ महाबीर सिंह, एसडीओ पंचायतीराज नरायण दत्त सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
बॉक्स : ये हुए सम्मानित
स्थानीय अनाज मंडी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर परेड में एनसीसी प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दूसरा, यूनिअर्सल अकेडमी तीसरा व हरियाणा की पुलिस की टुकड़ी को स्पेशल सम्मान दिया गया। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुटेल दूसरा, आरएलएस इंटरनेशनल स्कूल फुरलक रोड, घरौंडा ने  तीसरा स्थान, कल्चर प्ले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोहंड की टीम ने प्रथम और ग्रुप सॉंग में दि सैंच्यूरी स्कूल की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

Sunday, 12 August 2018

शुगर मिल धरने-प्रदर्शन के पीछे कोई राजनैतिक षंडयन्त्र : सीएम

किसानों की जायज मांगों को शीघ्र पूरा किया जाएगा
सीएम रविवार को चंडीगढ़ से गोहाना जाते कुछ समय के लिए विश्राम गृह पर रूके
घरौंडा : 12 अगस्त , प्रवीण कौशिक
 मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुगर मिल पर किसानों के चल रहे धरने पर बोलते हुए कहा कि किसानों की जायज मांगों को शीघ्र पूरा किया जाएगा। अगर किसानों नाजायज मांगों को मनवाने पर दबाव देंगे ,तो वे नही मानी जाएगी।  सरकार के सांसद राजकुमार सैनी के पार्टी बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में बहुत कुछ होता है।
सीएम रविवार को चंडीगढ़ से गोहाना जाते कुछ समय के लिए विश्राम गृह पर रूके  थे। बताया जा रहा है कि सीएम ने शुगर मिल पर चल रहे धरने को लेकर हेफैड के चेयरमैन हरविंद्र कल्याण,डीसी आदित्य दहिया,पुलिस अधिक्षक  सुरेंद्र भौरिया व लगभग 40 मिन्ट तक चर्चा की और पूरे मामले की जानकारी हासिल की। बाद में सत्ता में बैठे एक सांसद राजनैतिक दल बनाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में बहुत कुछ होता है। उन्होंने करनाल में चल रहे किसानों के धरने पर बोलते हुए कहा कि सरकार की मंशा किसानों के हित में कार्य करना है। उसके लिए सरकार ने पहले ही शुगर मिल का नवीकरण करने का फैसला ले लिया है और उस पर प्रक्रिया चल रही है। जिसके लिए सरकार शीघ्र ही टेंडर लगाने वाली है। 
उन्होंने साफ शब्दों में पत्रकारों को जबाब देते हुए कहा किसानों की जायज मांगों को मनाने के लिए सरकार हर समय तैयार है,लेकिन अगर किसान नाजायज मांगों को टकराव की स्थिति उत्पन्न करती है,तो वे किसानों के हित में नही है। उन्होंने कहा कि इससे भी इंकार नही किया जा सकता कि शुगर मिल धरने-प्रदर्शन के पीछे कोई राजनैतिक षंडयन्त्र भी हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक हरविंद्र कल्याण निरन्तर प्रदर्शनकारियों से बातचीत करके मामले को निपटाने का प्रयास कर रहे है,लेकिन मेरी जानकारी में आया है कि धरना प्रदर्शन की आड़ में कुछ  किसान नेता मामले को सीरे नही चढऩे नही देते। सरकार पूर्णतया किसान हितैषी है और शीघ्र ही किसानों की समस्या का समाधान करेगी।
डॉग स्कायड व बम निरोधम दस्ते ने खंखाला विश्राम गृह।
सीएम मनोहर लाल के विश्राम गृह पर आने से पूर्व सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधक कर दिए थे। डॉग स्कायड व बम निरोधक दस्ते ने पूरे विश्राम गृह को खंखाला। इस अवसर पर डीएसपी विरेंद्र सैनी,एसडीएम मोहम्मद इमराज रजा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम साहब,ये सिक्योरिटी गार्ड कोहनी मारै से,आप से मिलने न दे:कार्यकर्ता


घरौंडा : 12 अगस्त,प्रवीण
सीएम साहब,ये सिक्योरिटी गार्ड कोहनी मारै से,आप से मिलने न दे।  हमने आप की बहुत सेवा की है। बीजेपी कार्यकर्ता की आवाज सुन सीएम ने तुरंत गाड़ी को रूकवाया और पूछा क्या बात है। बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि सीएम हमने आप की बहुत सेवा की है,लेकिन मिलने के लिए तडफ़ते है। सीएम ने कार्यकर्ता ने लगभग पांच मिन्ट तक बात की। 
सीएम मनोहर लाल रविवार को चंडीगढ़ से गोहाना जाते समय रेस्ट हाउस पर कुछ समय के लिए रूके थे। सीएम हेफैड के चेयरमैन हरविंद्र कल्याण,डीसी डॉ0 आदित्य दहिया व एसपी सुरेंद्र भौरिया से बातचीत करने के बाद वापिस जाने के लिए जैसे ही अपनी गाड़ी में बैठे तो एक बीजेपी कार्यकर्ता राजकुमार ने सीएम से आवाज लगाकर कहा सीएम हमारी भी सुन लो। ये आपके सिक्योरिटी गार्ड कोहनी मारकर पीछे धकेल देते है। सीएम ने तुरंत गाड़ी को रूकवाय और कार्यकर्ता को अपने पास बुलाया। सीएम ने कहा कि बोलो क्या बात है। बीजेपी कार्यकर्ता राजकुमार ने कहा कि आप से मिलने के लिए तडफ़ते रहते है और हर कार्यक्रम में पहुंचते है,लेकिन सिक्योरिटी गार्ड आपके पास नहीं फटकने देते। सीएम ने कार्यकर्ता से पूछा और कोई बात हो तो बताओ। बीजेपी कार्यकर्ता राजकुमार ने बताया कि सीएम साहब हमने आप की बहुत सेवा की है। बच्चे बेरोजगार फिर रहे है उनका कहीं नौकरी दिलवा दो। सीएम ने तुरंत हेफैड के चेयरमैन व हलका विधायक हरविंद्र कल्याण की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनसे मिल लेना। समस्या का समाधान हो जाएगा। बाद में सीएम ने हलका विधायक कल्याण से भी इशारा करके चल दिए।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...