10000

Tuesday, 28 March 2017

134 ए को लेकर आप ने सोंपा ज्ञापन---

134 ए को लेकर आप ने सोंपा ज्ञापन
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
आज आम आदमी पार्टी ने 134 ए को लेकर एक ज्ञापन बीईईओ महाबीर सिंह को करनाल लोकसभा अध्यक्ष व घरौंडा प्रभारी अनूप संधू के नेतृत्व मे सोंपा। इस मौके पर उनके साथ आप के तालीम गुज्जर किसान सैल,प्रेम सामरा,रजनीश सैन, नरेन्द्र कश्यप,सुदेश कुमार, कुरबान, ईश्वर कश्यप, संजय बैरागी,संदीप फरीदपुर,ओमबीर व अन्य मौजूद रहे।
 ज्ञापन मे कहा गया है कि प्रदेश मे गरीब छात्रों के लिये 134 ए के तहत दाखिलें शुरू है। इस दौरान निजी स्कूलों को खाली रिक्तियों के बारे मे शिक्षा विभाग  को सूचित कराना था। ताकी गरीब छात्रों क ो निशुल्क दाखिला मिल सके। संधू ने कहा है कि अतिंम तिथि गुजर जाने के बाद भी प्रदेश मे आधे से ज्यादा स्कूलों ने खाली सीटों का ब्यौरा नही दिया है। जिसका कारण ये माना जा रहा है कि कुछ स्कूल राजनैतिक नेताओं के संरक्षण मे चल रहे हैं। ऐसे स्कूलों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिये। सरकार बनने के बाद शिक्षा विभाग पर शिक्षा माफियाओं का कब्जा हो जाता है। आम जनता की जेबें काटी जाती है। ऐसे स्कूलों मे शिक्षकों का वेतन के नाम पर शोषण होता है। शिक्षा विभाग मूक दर्शक बने सब देखता रहता है। उन्होने कहा कि निजी स्कूलों पर विभाग का प्रभाव न के बराबर है। फार्म 6 एक जनवरी तक जमा हो जाना चाहिये वो जमा नही होता। उन्होने विभाग से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द खाली सीटों का ब्यौरा मंगाया जाये व फार्म 6 जमा कराये जाये । ताकी जरूरतमंद गरीब छात्रों को उनका हक मिल सके।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...