करनाल 29 मार्च,
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ के मार्गदर्शन में बीडीपीओ कार्यालय निसिंग में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जन प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनी पसरीजा द्वारा बेटियों को बचाने व बेटियों को पढ़ाने से सम्बन्धित जागरुक किया गया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी बेटियों को बचाना चाहिए तथा उन्हें पढ़ाना चाहिए। बेटे तथा बेटी में हमें कोई भेदभाव नही रखना चाहिए, उन्हें समान पालन पोषण देना चाहिए।
इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी रीना रानी द्वारा पोक्सो एक्ट 2012 व समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत आने वाली स्कीमों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर राजकीय सीनियर सकैंडरी स्कूल के प्रिंसीपल सतपाल शर्मा द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एडीसी कार्यालय के प्रतिनिधि गुलशन गिरधर ने अक्षय उर्जा के बारें में जानकारी दी। कार्यक्रम में पंच/संरपंचो द्वारा भी भाग लिया गया तथा उन्होंने अपने-अपने अनुभवों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में सीडीपीओ राजबाला, ब्लाक समिति निसिंग के चेयरमैन राजेश कुमार, सुपरवाईजऱों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment