10000

Thursday, 30 March 2017

पानी की निकासी के लिए नाले के निर्माण कार्य का शुभारंभ

parveen kaushik
 पानी की निकासी के लिए नाले के निर्माण कार्य का शुभारंभकरनाल, 30 मार्च।
स्थानीय शिव कालोनी में वीरवार को पानी की निकासी के लिए नाले के निर्माण
कार्य का शुभारंभ निगम पार्षद शीला रानी ने नारियल फोड़कर किया। इस मौके
पर नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रही।
अपने संबोधन में मेयर ने कहा कि शिव कालोनी के लोग पानी निकासी की समस्या
से लम्बे समय से जूझ रहे थे। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल
जी से भी चर्चा हुई थी, जिसमें यह तय किया गया कि जब तक यहां पानी की
निकासी सही प्रकार से नहीं होगी, तब तक कोई भी विकास कार्य संभव नहीं
होगा। इसी वजह से यहां नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जिस पर
सवा करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।
रेनू बाला गुप्ता ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए
कहा कि मुख्यमंत्री शहर में विकास कार्यों और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए
रखने में पूर्ण सहयोग करते हैं। उन्होंने शिव कालोनी वासियों से भी नाले
में गंदगी न डालने, सफाई बनाए रखने और स्वच्छता अभियान में सरकार को
सहयोग करने की अपील की।
मेयर ने शिव कालोनी वासियों से कहा कि वह समय-समय पर नाले के निर्माण की
गुणवत्ता को चैक करते रहें और यदि उन्हें निर्माण में किसी भी प्रकार की
कमी लगे तो तुरंत नगर निगम को सूचित करें। उन्होंने कहा कि नाले के
निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर पार्षद शीला रानी, समाजसेवी बलबीर सिंह, एमई मुकेश शर्मा, जेई
राजकुमार सहित शिव कालोनी के गणमान्य लोग मौजदू रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...