10000

Tuesday, 28 March 2017

आम आदमी पार्टी के ब्लाकाध्यक्ष जेपी ने पद से दिया इस्तीफा

आम आदमी पार्टी के ब्लाकाध्यक्ष जेपी ने पद से दिया इस्तीफा
करनाल प्रभारी पर लगाया तानाशाही का आरोप
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
आप के करनाल लोकसभा प्रभारी अनूप संधू पर तानाशाही का आरोप लगाते हुये आज एक प्रैस कांफ्रेस में घरौंडा ब्लाक के अध्यक्ष जेपी शेखपुरा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कांफ्रें स मे जेपी ने कहा कि मैने घरौंडा मे विस्तार के लिये पार्टी मे 17 वार्डों मे प्रधानों की नियुक्ती की थी जिन पर करनाल के प्रभारी ने उन्हे टार्चर करना शुरू कर दिया ओर अनुशासनहीनता का आरोप मुझ पर लगा दिया।  जिसे लेकर मैने व कार्यकर्ताओं ने इसे अपना अपमान समझा। इसी को मद्देनजर रखते हुये मै अपने नव नियुक्त वार्डों के प्रधानों के साथ पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।  जिसकी सूचना मुख्य कार्यालय दिल्ली, स्टेट कार्यालय रोहतक व जिला कार्यालय करनाल को भेज दी गई है। पार्टी की सदस्यता से इस्तीफे के बारे मे उनका कहना था कि पार्टी कार्यकर्ताओ से बातचीत कर कोई फैसला लिया जायेगा। इस मौके पर योगेन्द्र शर्मा,राम मेहर मलिक, सत्यावीर तोमर,बहादुर गर्ग,शेरु विग,रोहित बरसत,आत्मजीत मान,पारस अरोडा,राजपाल तोमर,दीपान्शु,रोहित जावा,ईश्वर कश्यप,विशाल सैनी,गुलाब कश्यप,प्रवीन पाल,सन्दीप राणा,रोहित राणा व अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...