जहरीली दवाई की गैस चढ़ने से एक की मौत
लाडवा, 29 मार्च
: लाडवा डेरा में एक व्यक्ति की अपने ही प्लांट में लगी सब्जियों की फसल पर दवाई छिड़कते हुए उसकी गैस चढ़ने से एक व्यक्ति क ी मौत हो गई।
लाडवा थाना के एएसआई सुरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार शाम अर्जुन सिंह पुत्र शेर सिंह वासी लाडवा डेरा प्लांट में लगी सब्जियों की फसल पर दवाई छिड़क रहा था कि अचानक दवाई उसके दिमाग में चढ़ गई। जिसे लाडवा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डाक्टरों ने उसे कुरूक्षेत्र के लोकनायक अस्पताल रैफर कर दिया। परंतु उसकी हालत ज्यादा भिंगड़ने के कारण उसे कुरूक्षेत्र से चंडीगढ़ पीजीआई रैफर कर दिया गया। बु¸धवार वहां पर उसकी मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment