करनाल पुलिस ने तिहरे हत्याकंाड के तिन आरोपीयों को सोनिपत से लिया प्रोडक्षन वारंट, घटना स्थल की निषानदेही कर, फार्चुनर गाड़ी की बरामद:----
करनाल
23.03.17 को करनाल पुलिस की सी.आई.ए-1 टीम ने 8 दिसंबर को करनाल के थाना शहर क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड में शामिल तीन आरोपीयों ..... 1. रमेष उर्फ मेषा पुत्र रामकिषन वासी नयावांस थाना गनौर जिला सोनिपत, 2. सुषील उर्फ सिल्ला पुत्र सुरेष वासी पांनची जटृटान थाना गनौर जिला सोनिपत और 3. अनिल उर्फ लाम्बा पुत्र बिषन सिंह वासी मलहाणा थाना सदर जिला सोनिपत को सोनिपत जेल से प्रोडक्षन वारंट पर गिरफतार किया । पुलिस टीम द्वारा उसी दिन तीनों आरोपीयों को अदालत के सामने पेषकर 7 दिन का रिमांड हासिल किया गया ।
दौराने रिमांड सी.आई.ए-1 टीम करनाल द्वारा आरोपीयों की निषानदेही पर पौंठासाहिब से बिना नंबर प्लेट की एक फार्चुनर कार बरामद की गई व घटना स्थल ब्रहमानंद चैंक के पास एरिया थाना शहर करनाल की भी निषानदेही की गई । आरोंपीयों के तीन साथी अभी फरार हैं, जिन्हें पुलिस द्वारा बहुत जल्द गिरफतार कर सलाखों के पिछे पहुंचाया जाएगा । आज दिनांक 30.03.17 को इनकी रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद इन्हें एक बार फिर से अदालत के सामने पेषकर जिला जेल करनाल भेज दिया गया ।
No comments:
Post a Comment