पत्रकारों को मिटिंग से दूर रखा गया।
घरौंडा-30 MARCH 2017
आज घरौंडा नगरपालिका की अक्टुबर 2016 लगभग 6 महीने बाद दुसरी मिटिंग बुलाई गई।पत्रकारों को हमेशा की तरह मिटिंग से दूर रखा गया। चर्चा है कि 4.85 करोड के विकास कार्यों के लि ये अक्टुबर की मिटिंग मे प्रस्ताव पारित हुये थे। ओर आज की मिटिंग मे 10 करोड के प्रस्ताव पारित हुये। पता चला है कि आज की मिटिंग मे सभी 17 पार्षदों ने भाग लिया। नियमानुसार प्रति महीने मिटिंग होनी जरूरी बताई जाती है। पता चला है कि गत मिटिंग प्रस्तावित राशी मे से मात्र 85 लाख के कार्य हुये हैं।
घरौंडा-30 MARCH 2017
आज घरौंडा नगरपालिका की अक्टुबर 2016 लगभग 6 महीने बाद दुसरी मिटिंग बुलाई गई।पत्रकारों को हमेशा की तरह मिटिंग से दूर रखा गया। चर्चा है कि 4.85 करोड के विकास कार्यों के लि ये अक्टुबर की मिटिंग मे प्रस्ताव पारित हुये थे। ओर आज की मिटिंग मे 10 करोड के प्रस्ताव पारित हुये। पता चला है कि आज की मिटिंग मे सभी 17 पार्षदों ने भाग लिया। नियमानुसार प्रति महीने मिटिंग होनी जरूरी बताई जाती है। पता चला है कि गत मिटिंग प्रस्तावित राशी मे से मात्र 85 लाख के कार्य हुये हैं।
No comments:
Post a Comment