10000

Wednesday, 29 March 2017

वर्तमान सरकार में हर गांव में विकास की गति चल रही है-कबीरपंथी

 वर्तमान सरकार में हर गांव में विकास की गति चल रही है-कबीरपंथी




करनाल 29 मार्च,  

हैफेड के चेयरमैन एवं घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण और नीलोखेड़ी के विधायक एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष  भगवानदास कबीरपंथी  का गांव माजरा में पहुंचने पर गांववासियों द्वारा जोरदार  स्वागत  किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता संजय मेहला ने गाँववासियों के साथ दोनों विधायकों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। 
इस मौके पर विधायक हरविन्द्र कल्याण ने  कहा कि़ प्रदेश सरकार ने किसी क्षेत्र से पक्षपात नहीं किया अपितु हर क्षेत्र को विकास राशि देकर विकास कार्य तेजी से करवाएं जा रहे है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सरकार द्वारा जन हित में लिए गए  निर्णयों से सरकार की उदारीकरण का परिचय मिलता है, निश्चय ही इन जनहित फैसलों से हरियाणा में नए नए उद्योग स्थापित होंगे और लोगों को रोजगार के बेहत्तर अवसर भी मिलेंगे। 
इस मौके पर विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि वर्तमान सरकार में हर गांव में विकास की गति चल रही है ऐसा कोई भी गांव नहीं जहाँ विकास ना करवाया जा रहा हो। प्रदेश सरकार का नारा है कि सबका साथ सबका विकास और उसका सबसे बड़ा उदाहरण खुद मुख्यमंन्त्री मनोहर लाल  ने दिया है जिन्होंने 90 विधानसभा क्षेत्रों में विकास का दौरा कर सभी विधानसभाओं में विकास कार्यों के लिए राशि दी है।
 इस  मौके पर संजय मेहला ने अपने गांव माजरा में पहुँचने पर दोनों विधायकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गाँववासियों ने अपनी कुछ मांगें विधायकों के समक्ष रखी जिन्हें विधायकों  ने जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष ईशम सिंह, राज सिंह , सेवा सिंह, मायाराम, मेहर सिंह बोदशाम, राजीव , सुनील, धर्मपाल मोहड़ी, गुरबक्श सिंह, जीवन अनेजा, रमन माजरा, सूंदर लाल पांचाल, रमेश पांचाल, रमन शर्मा, प्रमोद राणा आदि भाजपा नेता व भारी संख्या में गांववासी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...