अवैध रूप से सिलेंडर बेचने वालों पर शिकंजा
घरौंडा:प्रवीण कौशिक
घरौंडा में भी आपूर्ति विभाग टीम ने दबिश देते हुए रेलवे रोड पर अवैध रूप
से सिलेंडर बेचने वालों पर शिकंजा कसा है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की
टीम ने चार दुकानों से 43 खाली व भरे गैस सिलेंडर बरामद किए हैं।
छापामारी से अवैध गैस सिलेंडर विक्रेताओं में अफरा-तफरी मच गई और कई
दुकानदार दुकानें छोडक़र मौके से फरार हो गए। खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी
जयकिशन रंगा की टीम ने चार दुकानों से इंडेन व एचपी कंपनी के 43 सिलेंडर
बरामद किए। जिनमें से 3 सिलेंडर खाली व 38 सिलेंडर भरे हुए थे। आरोपियों
के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।
घरौंडा:प्रवीण कौशिक
घरौंडा में भी आपूर्ति विभाग टीम ने दबिश देते हुए रेलवे रोड पर अवैध रूप
से सिलेंडर बेचने वालों पर शिकंजा कसा है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की
टीम ने चार दुकानों से 43 खाली व भरे गैस सिलेंडर बरामद किए हैं।
छापामारी से अवैध गैस सिलेंडर विक्रेताओं में अफरा-तफरी मच गई और कई
दुकानदार दुकानें छोडक़र मौके से फरार हो गए। खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी
जयकिशन रंगा की टीम ने चार दुकानों से इंडेन व एचपी कंपनी के 43 सिलेंडर
बरामद किए। जिनमें से 3 सिलेंडर खाली व 38 सिलेंडर भरे हुए थे। आरोपियों
के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।
No comments:
Post a Comment