PARVEEN KAUSHIK
PANIPAT
आज दिनांक 30 मार्च को आर्य कालेज में एन एस एस के सहयोग से ब्रेकथ्रू द्वारा ब्रेकथ्रू से जुड़े वालंटियर्स को सम्मानित करने के लिए ब्रेकथ्रू युवा महोत्सव मनाया गया। जिसमें चीफ गेस्ट के तौर पर ग्रामीण विधायक महिपाल ढांढा, विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला महिला सरंक्षण अधिकारी रजनी गुप्ता, रेलवे स्टेशन अधीक्षक धीरज कपूर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय लोहारी के प्रिंसिपल नरेंद्र मान, आर्य कॉलेज प्रधानाचार्य जगदीश गुप्ता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सिविल सोसाइटी से मनोज और ब्रेकथ्रू सोनीपत के जिला इंचार्ज मुकेश दिगानी जी रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को पौधा देकर की गई। मंच संचालन ब्रेकथ्रू वालंटियर्स प्रदीप व करिश्मा ने किया। प्रदीप ने ब्रेकथ्रू का परिचय देते हुए बताया कि ब्रेकथ्रू स्कूल व कालेज में युवाओं, सरकार व समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर लिंग भेद व लिंग चयन के खिलाफ काम कर रही है। आज का यह कार्यक्रम वालंटियर्स को सम्मानित करने व अन्य युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उनके सम्मान में आयोजित किया जा रहा है। वालंटियर्स ने महिला मुद्दों से जुड़े बेहद सुंदर गीत, डांस, कविताएं प्रस्तुत की। जिसके बाद सेक्सुअल हरासमेंट के खिलाफ नाटक डर के आगे जीत है का मंचन किया।
ग्रामीण विधायक महिपाल ढांढा ने कहा कि हमें इस तरह के कार्यक्रमों की और ज्यादा आवश्यकता है और हमें हर गांव और मोहल्ले में इस सन्देश को लेकर जाना चाहिए। रजनी गुप्ता ने कहा कि वे चार साल से ब्रेकथ्रू के साथ काम कर रही हैं और युवाओं को इस तरह की सामाजिक मुहिम से जोड़ना ब्रेकथ्रू का बढ़िया उद्देश्य है और इस दिशा में आज का कार्यक्रम काफी सफल है।
स्टेशन अधीक्षक धीरज कपूर ने कहा कि हमने ब्रेकथ्रू के साथ स्टेशन पर लोगों को लिंग भेद के खिलाफ जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया है और हम आगे भी ब्रेकथ्रू के साथ काम करते रहेंगे।
प्रिंसिपल नरेंद्र मान में कहा कि उनके स्कूल में भी ब्रेकथ्रू ने तारों की टोली के माध्यम से बच्चों को लिंग भेद के खिलाफ जागरूक किया है और गाँव में काफी सुधार आया है। गाँव के लिंगानुपात में भी वृद्धि हुई है।
इसके बाद ब्रेकथ्रू वालंटियर्स को सर्टिफिकेट व ब्रेकथ्रू स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment