राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बसताड़ा टोल प्लाजा पर जोरदार स्वागत
राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापारी सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कुरूक्षेत्र जा रहे थे।
बीजेपी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है।-कल्याण
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बसताड़ा टोल प्लाजा पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष लगभग पांच मिनट टोल प्लाजा पर रूके और हाथ हिलाकर अभिवादन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापारी सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कुरूक्षेत्र जा रहे थे।
रविवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बसताड़ा टोल प्लाजा पर खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्ण देव कम्बोज, जिला अध्यक्ष एवं नीलोखेडी विधायक भगवान दास कबीरपंथी, घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण, ह्म् स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र, कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव अशोक सुखीजा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का जोरदार स्वागत किया। हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ता टोल प्लाजा पहुंचें। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस की घेराबंदी के कारण कार्यकर्ता ठीक प्रकार से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तक नही पहुंच पाए और दूसरे से ही फूल बरसाकर उनका अभिनंदन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। इसके साथ ही बसताड़ा टोल प्लाजा पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए बिना टोल के ही सैंकड़ों गाडिय़ां निकाली गई।
वहीं हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं के साथ से चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बनाई है और बीजेपी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं अगर यूपी में बीजेपी सरकार की बात की जाए तो सीएम योगी आदित्यनाथ कड़े कदम उठा रहे है और यूपी में लगातार हो रहे तुष्टीकरण को समाप्त करने के प्रयास में जुटे है। उन्होंने कहा कि अमित शाह कुरूक्षेत्र में व्यापारी सम्मेलन में व्यापारियों को सम्बोधित करेंगे, इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी जोश भरेंगे।
No comments:
Post a Comment