10000

Tuesday, 28 March 2017

बीजेपी के कांग्रेस मुक्त भारत को करारा जवाब दिया:शर्मा

कांग्रेस ने पंजाब में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाकर
बीजेपी के कांग्रेस मुक्त भारत को करारा जवाब दिया:शर्मा
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के  सदस्य सुरेन्द्र शर्मा खोराखेडी ने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने पंजाब में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाकर बीजेपी के कांग्रेस मुक्त भारत को करारा जवाब दिया है। इसके साथ ही मणिपुर व गोवा में भी कांग्रेस का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। जिसका श्रेय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अथक प्रयास को जाता है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीतियों से तंग आकर ही जनता अपना रूख कांग्रेस पार्टी की ओर कर रही है। पंजाब में अकाली व भाजपा गठबंधन से जनता परेशान हो चुकी थी और भाजपा पंजाब में भी पूर्ण बहुमत का दावा कर रही थी, लेकिन कांग्रेस ने बीजेपी के दावों पर पानी फेर दिया है और पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है और हरियाणा की जनता भी बीजेपी की नीतियों से परेशान है और वो दिन दूर नही, जब हरियाणा में भी कांग्रेस पार्टी अपनी बहुमत वाली सरकार बनाएगी।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...