10000

Wednesday, 29 March 2017

केन्द्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया।

करनाल 29 मार्च, सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, विकासात्मक योजनाओं और  परियोजनाओं  को आमजन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय के  कलाकारों ने बुधवार को करनाल की वाल्मीकि बस्ती की आंगनवाड़ी केन्द्र में सांस्कृतिक  कार्यक्रम आयोजित किया। यह जानकारी जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी धर्मवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कलाकारों ने स्थानीय लोगों को लोकगीतों और रागनियों के माध्यम से सरकार  द्वारा शुरू की गई महत्वाकांशी योजनाओं और नीतियों के बारे में जानकारी दी। 
उन्होंने बताया कि कलाकारों द्वारा युवाओं को कौशल विकास, सूचना एवं प्राद्यौगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा डिजिटल हरियाणा, म्हारा गांव जगमग गांव, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आपकी बेटी -हमारी बेटी स्वच्छता मिशन, साक्षरता मिशन,  अपने-अपने घरों में डिजिटल सैटअप बॉक्स लगवाने बारे भी स्थानीय लोगों को जानकारी दी। कलाकारों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सक्षम योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,प्रधानमंत्री अटल पैंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर कमलेश, सीमा, कलावती, संतोष, ऊषा, गीता उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...