हवन करने वालों पर लगा पर्चीयां काटने का आरोप
पक्के पुल मे आमदन के बाद भी श्रद्धालुओं को नही मिल रही सुविधायें
मधुबन/घरौंडा: प्रवीण कौशिक
पक्के पुल का मामला अभी सुर्खियों मे हैं जिस पर वक्क बोर्ड व
श्रद्धालुओं मे गत दिनों तनातनी का माहौल भी पैदा हो। गया था
आज गंाव के कुछ लोगों द्वारा पीडब्ल्युडी एरिया मे हवन कराया जा रहा था
कि पुलिस ने यह कहते हुये हवन को रूकवाने की कौशिश की की आप यहां
पर्चिंया काट रहे हो। इस पर एडवोकेट बृजपाल ने मोबाईल पर बताया कि हम कुछ
लोगों के साथ गांव मे सुख शांती के लिये हवन कर रहे थे कि पुलिस ने आकर
हवन को रूकवाने की कौशिश की ओर कहा कि आप लोग पर्चीयां काट रहे हो। जबकी
पर्चीयां पंचायत द्वारा बैठाये लोग काट रहे हैं। ओर प्रतिदिन यहां से
इक्ठा हुआ पैसा कुछ कथित लोगों की जेबों मे जाता है जिसका कोई हिसाब
किताब नही रखा जाता। यहां साल मे करोडों की आमदन होने के बावजुद भी
श्रद्धालुओं के लिये कोई सुविधा नही है। पंचायत ने डिफाल्टर लोगों को
यहां बैठाया हुआ है।
वहीु दुसरी तरफ सरपंच निशान्त राणा से मोबाइल पर हुई बातचीत मे उनका कहना
रहा कि वकील व कुछ लोगों ने एक सोसायटी बनाई हुई है जो पर्ची काट कर पैसा
इक्ठा करते हैं। उन्होने कहा कि आसपास सैंकडो दुकानदार है कोई भी कह दे
कि यहां गलत काम होता है। जो पैसा साल भर मे लगभग अढाई करोड रूपया विकास
कार्यों मे लगाया जाता है। उन्होने कहा कि कल ही सोसायटी के कुछ लोगों ने
थाने मे सोसायटी की पर्चीयां तक भी जमा कराई। जो व्यक्ति यहां लगाये हुये
है वो देखरेख के लिये पंचायत द्वारा ही लगाये गये हैं। साथ ही उन्होने
No comments:
Post a Comment