अचानक गेहूं के खेतों में आग से छह एकड़ गेहूं की फसल खाक
घरौंडा:प्रवीण कौशिक
क्राउन सिटी के पास अचानक गेहूं के खेतों में आग लग गई। जिससे लगभग छह
एकड़ गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग
की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पीडि़त किसानों ने
बिजली कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
गत दिवस कैमला-घरौंडा रोड स्थित क्राउन सिटी के पास अचानक गेहूं के खेतों
में आग लग गई और तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैलने लगी। आसपास के खेतों
में काम कर रहे मजदूरों ने शोर मचाया। आग की सूचना से आसपास काम कर रहे
लोगों में अफरा तफरी मच गई। खेत के मालिक ने मौके पर पहुंचकर घटना की
सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। पुलिस व दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर
पहुंची। फायर ब्रिगेड के दो गाडिय़ों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद
आग पर काबू पाया। यदि समय पर दमकल की गाडिय़ां नहीं पहुंचती तो के क्षेत्र
में खड़ी सैंकड़ों एकड़ की फसल आग के हवाले हो जाती।
पीडि़त किसान लखङ्क्षवद्र ङ्क्षसह ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर
लापरवाही का आरोप लगाया है। किसान का आरोप है कि खेत में 11 हजार वोल्टेज
की तार टूटी हुई पड़ी थी और बिजली कर्मी उसी पर ट्राई कर रहे थे, जिस
कारण खेत में आग लगी और उनकी 6 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो
गई। इतना ही नही, बिजली कर्मी आग को देख अपने सामान को छोडक़र मौके से
फरार हो गए।
वहीं बिजली कर्मियों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि
आग उनके पहुंचने से पहले ही लगी हुई थी।
No comments:
Post a Comment