सलूजा ने घरौण्डा मण्डल अध्यक्षा व सीमा शर्मा ने महामंत्री का पदभार संभाला
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
प्रदेश अध्यक्षा निर्मला बैरागी और उपाध्यक्षा मोहिन्द्रा चौहान से मशवरा करके अध्यक्षा राधा सलूजा ने मण्डल का गठन किया गया। जिसमें राधा सलूजा को घरौण्डा मण्डल अध्यक्षा (महिला मोर्चा ) व सीमा शर्मा को महामंत्री नियुक्त किया गया। मोहिन्द्रा चौहान ने जानकारी देते हुये बताया कि मलिकपुर की सरपंच सिमरनजीत ,आशा मिगलानी ,बीरमती ,शान्ता शर्मा ,शिमला राणा ,सरिता चौहान को उपाध्यक्षा बनाया गया । सुनिता ठाकुर कान्ता शर्मा ,मीना मोनिका वधवा ,सुमन माहना कलावती को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई । जल्दी ही बाकी पदों को भर लिया जाएगा। नवनियुक्त अध्यक्षा व महामंत्री ने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हे सौंपी गई है वे इसे पुरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाते हुये पार्टी को मजबुत करेंगी।
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
प्रदेश अध्यक्षा निर्मला बैरागी और उपाध्यक्षा मोहिन्द्रा चौहान से मशवरा करके अध्यक्षा राधा सलूजा ने मण्डल का गठन किया गया। जिसमें राधा सलूजा को घरौण्डा मण्डल अध्यक्षा (महिला मोर्चा ) व सीमा शर्मा को महामंत्री नियुक्त किया गया। मोहिन्द्रा चौहान ने जानकारी देते हुये बताया कि मलिकपुर की सरपंच सिमरनजीत ,आशा मिगलानी ,बीरमती ,शान्ता शर्मा ,शिमला राणा ,सरिता चौहान को उपाध्यक्षा बनाया गया । सुनिता ठाकुर कान्ता शर्मा ,मीना मोनिका वधवा ,सुमन माहना कलावती को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई । जल्दी ही बाकी पदों को भर लिया जाएगा। नवनियुक्त अध्यक्षा व महामंत्री ने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हे सौंपी गई है वे इसे पुरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाते हुये पार्टी को मजबुत करेंगी।
No comments:
Post a Comment