10000

Thursday, 30 March 2017

प्रदेश के गांवों का शहरों की तर्ज पर किया जा रहा है विकास :-सीपीएस बख्शीश सिंह विर्क


PARVEEN KAUSHIK
सीपीएस ने किया 50 लाख रूपये की लागत से ओंगद से नर्दक नहर कैथल रोड़ तक सडक़ के मजबूतीकरण का उद्घाटन 
निसिंग/करनाल 30 मार्च ,   
मुख्य संसदीय सचिव बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण अचंल में भी शहरों की तर्ज पर विकास कार्य करवाएं जा रहे है,गांवों के लोगों को भी अब शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया होगी। सरकार द्वारा पूरे राज्य के गांवों से गुजरने वाली सडक़ों को मजबूत व चौड़ा किया जा रहा है। सीपीएस देर सायं गांव ओंगद में 50 लाख रूपये की लागत से ओंगद से नर्दक नहर कैथल रोड़ तक सडक़ के मजबूतीकरण का उद्घाटन उपरांत उपस्थित लोगों से बातचीत कर रहे थे।  
सीपीएस ने कहा कि प्रदेश के हर गांव की सडक़ों,गलियों व मुख्य मार्गो का विस्तारीकरण तथा सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है ताकि लोगों को आवागमन में कोई असुविधा नहीं हो। सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति को लेकर कार्य कर रही है। पूरे प्रदेश का बिना किसी भेदभाव के एक समान विकास किया जा रहा है। सरकार द्वारा उन विधानसभा क्षेत्र में भी विकास कार्यो के लिए समान धनराशि दी जा रही है,जहां पर बीजेपी के विधायक नहीं है। मुख्यमंत्री आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए जो विकास संबंधी ऐतिहासिक फैसले ले रहे है,उससे प्रदेश शिखर की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। 
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि सभी गांवों के विकास कार्यो का खाका,उसी संबंधित गांव में ग्रामवासियों से ग्राम सभा के माध्यम से विचार विमर्श करके तैयार किया जा रहा है ताकि गांव का सम्पूर्ण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। सरकार जीरो टोलरेंस नीति पर कार्य कर रही है। भ्रष्टाचार को जड़मूल से समाप्त करने के लिए ऑनलाईन व्यवस्था लागू की गई है,जिसके सकारात्मक परिणाम हम सबके सामने आ रहे है।  विकास कार्यो के लिए स्वीकृत धनराशि को शत-प्रतिशत धरातल पर लगाया जा रहा है। मुख्य संसदीय सचिव का गांव में पहुंचने पर ग्राम पंचायत की तरफ से फू ल मालाओं से स्वागत किया गया।  
  इस अवसर पर राजकुमार राणा,सुभाष दादुपुर,यादविन्द्र आहुजा,राजकुमार शर्मा,गुलाब सिंह राणा,रामपाल नम्बरदार,रामपाल जांगड़ा,हाकम सिंह राणा,जगदीश राणा,साधु राम प्रजापत,प्रेम काम्बोज,केवल सिंह अलीपुरा तथा खेम सिंह राणा सहित अन्य गणमान्य  लोग मौजूद थे। 

1 comment:

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...