करनाल 29 मार्च,
मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार लोगों को सडक़, बिजली, पानी तथा सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए बेहतर प्रयास कर रही है। सम्बन्धित सुविधाएं उपलब्ध करवाने के मद्देनजर प्रदेश में एक समान विकास करवाया जा रहा है। यही नहीं विकास के साथ-साथ निर्माण कार्य में प्रयोग हो रही निर्माण सामग्री की गुणवता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
ओएसडी मंगलवार को देर सायं स्थानीय सैक्टर 7 में करीब 50 लाख रुपये की लागत से बन रही सडक़ों के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की थी कि सैक्टर 7 सहित अन्य सडक़ें भी चकाचक होगी और कोई भी ऐसी सडक़ नही होगी जिसकी स्थिति खराब हो। यह सभी सडक़ेें तीन महीनें के अन्दर-अन्दर पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सैक्टर 7 के पार्कों में तीन ऑपन जिम बनाने का काम शुरू हो चुका है, जल्दी ही यह ऑपन जिम बनकर तैयार हो जाएगें।
ओएसडी ने सम्बन्धित ठेकेदार को कहा कि सडक़ों की निर्माण सामग्री में किसी तरह का कोई समझोता ना करें, सामग्री की गुणवता उच्च कोटि की होनी चाहिए। इस मौके पर भाजपा के जिला युवा अध्यक्ष मुकेश अरोडा, करनाल विधानसभा निगरानी समिति के अध्यक्ष अशोक मदान, संदीप, मोहन लाल सहित स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment