10000

Friday, 31 March 2017

बजाज, हीरो और होंडा की गाड़ियों पर मिल रहा है 12 से 22 हजार तक डिस्काउंट

बजाज, हीरो और होंडा की गाड़ियों पर मिल रहा है 12 से 22 हजार तक डिस्काउंट

हीरो, होंडा और बजार जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने वाहनों के लिए 12,500 रुपए से लेकर 22 हजार रुपए तक की छूट का एलान किया है। दोनों कंपनियों का ये ऑफर सिर्फ 31 मार्च 2017 तक ही है।

Wहाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने देश में बीएस-3 BS-III वाहनों की ब्रिक्री पर रोक लगा दी है। इस रोक के बद वाहन कंपनियां परेशान हैं और वह इस सीरीज की गाड़ियों को बेचने के लिए बड़ा डिस्काउंट दे रही हैं। हीरो, होंडा और बजार जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने वाहनों के लिए 12,500 रुपए से लेकर 22 हजार रुपए तक की छूट का एलान किया है। दोनों कंपनियों का ये ऑफर सिर्फ 31 मार्च 2017 तक ही है।
1 अप्रैल से बंद हो जाएगी बिक्री

1 अप्रैल से बंद हो जाएगी बिक्री

यह ऑफर बीएस 3 मॉडल के वाहनों पर 1 अप्रैल से रोक लगाए जाने के फैसले के बाद आया है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को ही इन वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग, सेल्स और रजिस्ट्रेशन पर रोक का आदेश दिया।
10 हजार रुपए का फ्लैट डिस्काउंट

10 हजार रुपए का फ्लैट डिस्काउंट

इधर, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) अपने बीएस 3 स्कूटरों और मोटरसाइकलों पर 10,000 रुपये की सीधी छूट दे रहा है। दोनों कंपनियों ने कहा है कि यह ऑफर स्टॉक खत्म होने या 31 मार्च तक लागू रहेगा।
हीरो दे रहा है 12,500 रुपए तक की छूट

हीरो दे रहा है 12,500 रुपए तक की छूट

हीरो अपने स्कूटरों पर 12,500 रुपए, प्रीमियम बाइक्स पर 7,500 रुपए और एंट्री लेवल की ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों पर 5000 रुपए की छूट देने की पेशकश की है। वहीं दूसरी ओर, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया बीएस-3 स्कूटरों और मोटरसाइकिलों पर 10,000 रुपए तक की छूट दे रहा है।
बजाज कंपनी दे रही है 22 हजार का डिस्काउंट

बजाज कंपनी दे रही है 22 हजार का डिस्काउंट

वहीं बजाज कंपनी अपने बीएस-3 मॉडल की गाड़ियों पर 22 हजार रुपए तक की छूट का एलान कर रहा है। वाहन कंपनियों ने फेसबुक पेज के जरिए इस डिस्काउंट ऑफर का एलान किया है। दरअसल 30 मार्च को सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया ऐसे में आनन-फानन में कंपनियों ने इस सीरीज की गाड़ियों को निकालने के लिए भारी-भरकम डिस्काउंट ऑफर दे दिया।
पहली बार हुआ है ऐसा

पहली बार हुआ है ऐसा

ऑटोमोबिल डीलरों के संघ (फाडा) के निदेशक (अंततराष्ट्रीय मामले) निकुंज संघी ने कहा, 'टू-वीइलर इंडस्ट्री में इतने बड़े डिस्काउंट्स का ऐलान कभी नहीं हुआ था।'
सुप्रीम कोर्ट का आदेश

सुप्रीम कोर्ट का आदेश

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 1 अप्रैल, 2017 से बीएस 3 वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग, सेल या रजिस्ट्रेशन पर बुधवार को रोक लगा दी। 1 अप्रैल से देश में केवल बीएस 4 वीइकल्स बनाए और बेचे जाएंगे। कोर्ट के इस ऑर्डर से ऑटोमोबिल सेक्टर को बड़ा झटका लगा है, जिसके पास 8 लाख से अधिक बीएस 3 वाहनों का पुराना स्टॉक मौजूद है।

10 करोड़ से होंगे घरौंडा में विकास कार्य


मंडी के प्रधान ने कार्यकारिणी की घोषणा की।


Thursday, 30 March 2017

Conference of Directors of Fingerprint Bureaux was organized at HPA, Madhuban

Conference of Directors of Fingerprint Bureaux was organized at HPA, Madhuban



Madhuban,
A two days Conference of Directors of Fingerprint Bureaux was organized at HPA, Madhuban, Karnal, Haryana by National Crime Records Bureau (NCRB) in collaboration with Haryana Police. It was inaugurated on 30th March 2017 by the Chief Guest Shri Yashpal Singhal, IPS, DG (Prisons), Haryana. On this occasion DGP/Haryana Dr. K.P. Singh, IPS and Sh. K.K. Sindhu, IPS, DG Police Complex Madhuban were also present.
Sh.K.K.Mishra, ADGP/Director, SCRB, Madhuban welcomed the delegates to HPA and thanked for the opportunity given to host Conference.
The chief Guest in his address welcomed all the delegates to the land of Lord Krishna. He acknowledged that conference is a forum to learn new technology, innovations and to build bridges with other experts. He also emphasized the need for Research and development, to develop new technology, remote query processing, so that this great science takes a leap forward than DNA. He said aadhar may be linked for detecting dead bodies through finger print and help jail and judiciary through fingerprints. He insisted that there is urgent need to amend Identification of Prisoners Act. He congratulated NCRB in implementing CCTNS project which will revolutionize police service to the nation. 
Dr. Ish Kumar, IPS, Director, NCRB in his speech quoted the importance of Fingerprints and said it was a fool-proof, user friendly, cost effective identification tool. He said CFPB is a national repository having one million data but data from all States need to come for proper investigation. He also mentioned that AFIS is essential and requested all States to procure AFIS and get modernized. He referred to man power shortage. He stated ICJS would link all organizations including FSLs. He said that till Identification of Prisoners Act is not amended States can follow example of West Bengal and amend State laws.
In the Conference representatives of 23 States/UTs, senior Police officers, research scholars, industry participated in the two day conference.  Students from various Universities presented their research papers on latest developments in the field of Fin gerprints. Presentations on AFIS-CCTNS & Training, equipment and R&D, AMBIS and software named RUVIS were made by Maharastra FPB, NCRB, Delhi FPB, & OEM.

ब्रेकथ्रू युवा महोत्सव मनाया गया

PARVEEN KAUSHIK
PANIPAT
आज दिनांक 30 मार्च को आर्य कालेज में एन एस एस के सहयोग से ब्रेकथ्रू द्वारा ब्रेकथ्रू से जुड़े वालंटियर्स को सम्मानित करने के लिए ब्रेकथ्रू युवा महोत्सव मनाया गया। जिसमें चीफ गेस्ट के तौर पर ग्रामीण विधायक महिपाल ढांढा, विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला महिला सरंक्षण अधिकारी रजनी गुप्ता, रेलवे स्टेशन अधीक्षक धीरज कपूर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय लोहारी के प्रिंसिपल नरेंद्र मान, आर्य कॉलेज प्रधानाचार्य जगदीश गुप्ता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सिविल सोसाइटी से मनोज और ब्रेकथ्रू सोनीपत के जिला इंचार्ज  मुकेश दिगानी जी रहे।
 कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को पौधा देकर की गई। मंच संचालन ब्रेकथ्रू वालंटियर्स प्रदीप व करिश्मा ने किया। प्रदीप ने ब्रेकथ्रू का परिचय देते हुए बताया कि ब्रेकथ्रू  स्कूल व कालेज में युवाओं, सरकार व समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर लिंग भेद व लिंग चयन के खिलाफ काम कर रही है। आज का यह कार्यक्रम वालंटियर्स को सम्मानित करने व अन्य युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उनके सम्मान में आयोजित किया जा रहा है। वालंटियर्स ने महिला मुद्दों से जुड़े बेहद सुंदर गीत, डांस, कविताएं प्रस्तुत की। जिसके बाद सेक्सुअल हरासमेंट के खिलाफ नाटक डर के आगे जीत है का मंचन किया।
 ग्रामीण विधायक महिपाल ढांढा ने कहा कि हमें इस तरह के कार्यक्रमों की और ज्यादा आवश्यकता है और हमें हर गांव और मोहल्ले में इस सन्देश को लेकर जाना चाहिए। रजनी गुप्ता ने कहा कि वे चार साल से ब्रेकथ्रू के साथ काम कर रही हैं और युवाओं को इस तरह की सामाजिक मुहिम से जोड़ना ब्रेकथ्रू का बढ़िया उद्देश्य है और इस दिशा में आज का कार्यक्रम काफी सफल है।
 स्टेशन अधीक्षक धीरज कपूर ने कहा कि हमने ब्रेकथ्रू के साथ स्टेशन पर लोगों को लिंग भेद के खिलाफ जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया है और हम आगे भी ब्रेकथ्रू के साथ काम करते रहेंगे।
 प्रिंसिपल नरेंद्र मान में कहा कि उनके स्कूल में भी ब्रेकथ्रू ने तारों की टोली के माध्यम से बच्चों को लिंग भेद के खिलाफ जागरूक किया है और गाँव में काफी सुधार आया है। गाँव के लिंगानुपात में भी वृद्धि हुई है।
 इसके बाद ब्रेकथ्रू वालंटियर्स को सर्टिफिकेट व ब्रेकथ्रू स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

पानी की निकासी के लिए नाले के निर्माण कार्य का शुभारंभ

parveen kaushik
 पानी की निकासी के लिए नाले के निर्माण कार्य का शुभारंभकरनाल, 30 मार्च।
स्थानीय शिव कालोनी में वीरवार को पानी की निकासी के लिए नाले के निर्माण
कार्य का शुभारंभ निगम पार्षद शीला रानी ने नारियल फोड़कर किया। इस मौके
पर नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रही।
अपने संबोधन में मेयर ने कहा कि शिव कालोनी के लोग पानी निकासी की समस्या
से लम्बे समय से जूझ रहे थे। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल
जी से भी चर्चा हुई थी, जिसमें यह तय किया गया कि जब तक यहां पानी की
निकासी सही प्रकार से नहीं होगी, तब तक कोई भी विकास कार्य संभव नहीं
होगा। इसी वजह से यहां नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जिस पर
सवा करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।
रेनू बाला गुप्ता ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए
कहा कि मुख्यमंत्री शहर में विकास कार्यों और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए
रखने में पूर्ण सहयोग करते हैं। उन्होंने शिव कालोनी वासियों से भी नाले
में गंदगी न डालने, सफाई बनाए रखने और स्वच्छता अभियान में सरकार को
सहयोग करने की अपील की।
मेयर ने शिव कालोनी वासियों से कहा कि वह समय-समय पर नाले के निर्माण की
गुणवत्ता को चैक करते रहें और यदि उन्हें निर्माण में किसी भी प्रकार की
कमी लगे तो तुरंत नगर निगम को सूचित करें। उन्होंने कहा कि नाले के
निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर पार्षद शीला रानी, समाजसेवी बलबीर सिंह, एमई मुकेश शर्मा, जेई
राजकुमार सहित शिव कालोनी के गणमान्य लोग मौजदू रहे।

आजादी के मसीहा थे श्याम जी कृष्ण वर्मा : अरोड़ा


PARVEEN KAUSHIK
श्रद्धांजलि सभा में स्वतंत्रता सेनानी को किया नमन
करनाल। 
देशभक्त संगठन प्रतिमा रक्षा स मान समिति द्वारा भारतीय आजादी आंदोलन के महान स्वतंत्रता सेनानी श्याम जी कृष्ण वर्मा की 87वीं पुण्यतिथि पर मानव सेवा संघ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में समिति के देश भक्त सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में श्याम जी कृष्ण वर्मा के चित्र पर पुष्य भेंट कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि श्यामजी कृष्ण वर्मा भारत के उन अमर सपूतों में हैं जिन्होंने अपना स पूर्ण जीवन भारत की आज़ादी के लिए लगा दिया। ब्रिटिश सरकार के अत्याचारों से त्रस्त होकर भारत से इंग्लैंड चले गए श्यामजी कृष्ण वर्मा ने अपना सारा जीवन भारत की स्वतन्त्रता के लिए माहौल बनाने में और नवयुवकों को प्रेरित करने में लगाया।
श्यामजी कृष्ण वर्मा एक भारतीय क्रांतिकारी, वकील और पत्रकार थे। वो भारत माता के उन वीर सपूतों में से एक हैं जिन्होंने अपना सारा जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया। इंग्लैंड से पढ़ाई कर उन्होंने भारत आकर कुछ समय के लिए वकालत की और फिर कुछ राजघरानों में दीवान के तौर पर कार्य किया पर ब्रिटिश सरकार के अत्याचारों से त्रस्त होकर वो भारत से इंग्लैण्ड चले गए। वह संस्कृत समेत कई और भारतीय भाषाओं के ज्ञाता थे। उनके संस्कृत के भाषण से प्रभावित होकर मोनियर विलिय स ने वर्माजी को ऑक्सफोर्ड में अपना सहायक बनने के लिए निमंत्रण दिया था। उन्होंने 'इंडियन होम रूल सोसाइटीÓ, 'इंडिया हाउसÓ और 'द इंडियन सोसिओलोजिस्टÓ की स्थापना लन्दन में की थी। इन संस्थाओं का उद्देश्य था वहां रह रहे भारतीयों को देश की आजादी के बारे में अवगत कराना था। श्यामजी ऐसे प्रथम भारतीय थे, जिन्हें ऑक्सफोर्ड से एम.ए. और बार-एट-लॉ की उपाधियां मिलीं थी।
श्याम जी कृष्ण वर्मा की मृत्यु पर भगत सिंह ने जेल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की थी। श्याम जी कृष्ण वर्मा का आज़ादी आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान था। वह देश की आजादी के लिए तिल तिल जले थे।
श्याम जी कृष्ण वर्मा की अस्थियां मृत्यु के पचास से भी अधिक वर्षो के बाद नरेंद्र मोदी के प्रयासों से भारत में लाई गई। 

दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कि या गया।


PARVEEN KAUSHIK
करनाल 30 मार्च,    
हरियाणा पुलिस के  साथ मिलक र एनसीआरबी  ने एचपीए मधुबन करनाल में फिंगरप्रिंट ब्यूरो के निदेशक ों का दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कि या गया। जिसका उद्घाटन वीरवार को  मुख्य अतिथि  यशपाल सिंघल आईपीएस डीजी (जेल), हरियाणा ने किया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने भगवान क ृष्ण की  कर्मस्थली पर सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। उन्होंने यह स्वीक ार कि या कि  सम्मेलन नई तकनीक, नवाचार और अन्य विशेषज्ञों के  साथ पुल बनाने के  लिए एक  बेहतर मंच है। उन्होंने अनुसंधान और विक ास क ी आवश्यकता पर बल दिया, नई तक नीक  िवक सित क रने, दूरस्थ क्वेरी प्रसंस्क रण व्यवस्था करने की बात कही ताकि  ये महान वैज्ञानिक डीएनए की तुलना में उपलब्धी की एक  छलांग आगे रहें।
उन्होंने क हा कि  आधार के डाटा को फिंगरप्रिंट के  माध्यम से मृत शरीर का पता लगाने तथा जेल और न्यायपालिक ा को जोड़ा जा सकता है। उन्होंने क हा कि  कै दियों क ी पहचान के लिए व्यवस्था में संशोधन की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने सीसीटीएनएस परियोजना को कार्यन्वित क रने में एनसीआरबी क ो बधाई दी, जो देश में पुलिस सेवा में क्रांतिकारी परिवर्तन क रेगी।  अपने भाषण में एनसीआरबी के  निदेशक  डॉ  ईश कुमार ने अंगुल छाप के  महत्व को उद्धृत किया और क हा कि  यह एक  आसान उपयोगक र्ता के  अनुकू ल, लागत प्रभावी पहचान उपकरण है। उन्होंने क हा कि  सीएफपीबी एक  लाख के  आंकड़े वाले राष्ट्रीय भंडार है, लेकिन सभी राज्यों के  आंकड़े उचित जांच के  लिए आने की जरूरत है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि  एएफआइएस आवश्यक  है और सभी राज्यों से अनुरोध है कि  वे एएफआईएस खरीद लें और आधुनिकिक रण करें।
उन्होंने क हा कि  आईसीजेएस एफएसएल सहित सभी संगठनों को जोड़ देगा। उन्होंने कहा कि  जब तक  क ैदियों क ी पहचान से  सम्बन्धित  कानून में संसोधन नहीं होता  तब तक  वे राज्य पश्चिम बंगाल का उदाहरण लेकर राज्य क ानूनों में संशोधन क र सक ते हैं। दो दिवसीय  सम्मेलन में 23 राज्यों / संघ शासित प्रदेशों के  प्रतिनिधियों, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, शोध विद्वानों ने भाग लिया। विभिन्न विश्वविद्यालयों के  छात्रों ने फिंगरप्रिंट के  क्षेत्र में नवीनतम विक ास पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। एएफआईएस-सीसीटीएनएस और प्रशिक्षण, उपकरण और आरएंडडी, एएमबीआईएस और आरयूवीआईएस नामक  सॉफ्टवेयर पर प्रस्तुतियां महाराष्ट्र एफपीबी, एनसीआरबी, दिल्ली एफपीबी और ओईएम द्वारा बनाई गई थीं। इस अवसर पर एससीआरबी के एडीजीपी एवं  निदेशक  के.के. मिश्रा ने एचपीए मधुबन में सभी का स्वागत किया और मेजबान सम्मेलन के  लिए दिए गए अवसर के लिए सबका धन्यवाद किया।

हरियाणा सरकार द्वारा बच्चों के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं।

हरियाणा सरकार द्वारा बच्चों के उत्थान के लिए अनेककल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं-रेनू बाला गुप्ता 
PARVEEN KAUSHIK
करनाल, 30 मार्च।
स्थानीय शिव कालोनी स्थित शिव पब्लिक हाई स्कूल का वार्षिक परिणाम आने पर
स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम की
मेयर रेनू बाला गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
नगर निगम मेयर रेनू बाला गुप्ता ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना
करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा बच्चों के उत्थान के लिए अनेक
कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं। इन योजनाओं का लाभ उठाकर बच्चे अपने
भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
मेयर ने छात्रों को कहा कि उन्हें शिक्षा की तरफ विशेष ध्यान देने की
जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही एक अच्छे समाज का निर्माण
कर सकता है और देश सेवा में अपना योगदान दे सकता है। उन्होंने छात्रों से
शिक्षा के साथ-साथ खेलों की तरफ भी ध्यान देने का आह्वान किया।
मेयर ने शिव पब्लिक हाई स्कूल द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की
सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरष्कार
देकर सम्मानित भी किया।   इस मौके पर निगम पार्षद शीला रानी, समाजसेवी
बलबीर सिंह, स्कूल के संचालक नरेश कुमार, वीना रानी सहित स्कूल का स्टाफ
व बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

सोनिपत जेल से प्रोडक्षन वारंट पर गिरफतार किया

करनाल पुलिस ने तिहरे हत्याकंाड के तिन आरोपीयों को सोनिपत से लिया प्रोडक्षन वारंट, घटना स्थल की निषानदेही कर, फार्चुनर गाड़ी की बरामद:----  
करनाल
23.03.17 को करनाल पुलिस की सी.आई.ए-1 टीम ने 8 दिसंबर को करनाल के थाना शहर क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड में शामिल तीन आरोपीयों ..... 1. रमेष उर्फ मेषा पुत्र रामकिषन वासी नयावांस थाना गनौर जिला सोनिपत, 2. सुषील उर्फ सिल्ला पुत्र सुरेष वासी पांनची जटृटान थाना गनौर जिला सोनिपत और 3. अनिल उर्फ लाम्बा पुत्र बिषन सिंह वासी मलहाणा थाना सदर जिला सोनिपत को सोनिपत जेल से प्रोडक्षन वारंट पर गिरफतार किया । पुलिस टीम द्वारा उसी दिन तीनों आरोपीयों को अदालत के सामने पेषकर 7 दिन का रिमांड हासिल किया गया । 
  दौराने रिमांड सी.आई.ए-1 टीम करनाल द्वारा आरोपीयों की निषानदेही पर पौंठासाहिब से बिना नंबर प्लेट की एक फार्चुनर कार बरामद की गई व घटना स्थल ब्रहमानंद चैंक के पास एरिया थाना शहर करनाल की भी निषानदेही की गई । आरोंपीयों के तीन साथी अभी फरार हैं, जिन्हें पुलिस द्वारा बहुत जल्द गिरफतार कर सलाखों के पिछे पहुंचाया जाएगा । आज दिनांक 30.03.17 को इनकी रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद इन्हें एक बार फिर से अदालत के सामने पेषकर जिला जेल करनाल भेज दिया गया ।  

पत्रकारों को मिटिंग से दूर रखा गया।

पत्रकारों को  मिटिंग से दूर रखा गया। 
घरौंडा-30 MARCH 2017
आज घरौंडा नगरपालिका की अक्टुबर 2016 लगभग 6 महीने बाद दुसरी मिटिंग बुलाई गई।पत्रकारों को हमेशा की तरह मिटिंग से दूर रखा गया। चर्चा है कि 4.85 करोड के विकास कार्यों के लि ये अक्टुबर की मिटिंग मे प्रस्ताव पारित हुये थे। ओर आज की मिटिंग मे 10 करोड के प्रस्ताव पारित हुये। पता चला है कि आज की मिटिंग मे सभी 17 पार्षदों ने भाग लिया। नियमानुसार प्रति महीने मिटिंग होनी जरूरी बताई जाती है। पता चला है कि गत मिटिंग प्रस्तावित राशी मे से मात्र 85 लाख के कार्य हुये हैं।    

सरकार हर प्रकार के प्रदूषण के खिलाफ सजग है एवं इस के उन्मूलन हेतु प्रतिबद्ध है: हरविद्र

सरकार हर प्रकार के प्रदूषण के खिलाफ सजग है 
एवं इस के उन्मूलन हेतु प्रतिबद्ध है: हरविद्र

घरौंडा:प्रवीण कौशिक
वीरवार को यमुना नदी के कुंडा घाट पर मत्स्य विभाग करनाल के सौजन्य से
नदी नहरों में मछली सरंक्षण के उद्देश्य से मछली पुनर्वासन एवं मत्स्य
किसान जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में घरौंडा
विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं चेयरमैन हैफेड हरविद्र कल्याण ने बतौर
मुख्यातिथि भाग लिया और यमुना नदी में मछली बीज प्रवाहित किया।
         विधायक ने  इस मौके पर उपस्थित मत्स्य किसानों को अपने संबोधन
के  माध्यम से आश्वश्त किया कि सरकार हर प्रकार के प्रदूषण के खिलाफ सजग
है एवं इस के उन्मूलन हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने किसानों क ो जागरूक
करते हुए कहा कि हमें परंपरागत खेती के साथ साथ अन्य सहायक धंधों खासकर
मछली पालन को भी अपनाना होगा और विभाग को इस कार्य हेतु लोगों को
प्रोत्साहित भी करना होगा ताकि हमारे इर्द- गिर्द मौजूद सभी प्राकृतिक
एवं कृत्रिम जल संसाधनों का इस्तेमाल कर बढ़ती जनसंख्या की खाद्य आपूर्ति
 हो सके तथा किसान अपनी आय में वृद्धि कर सके।
        कार्यक्रम में एन0डी0आर0आई0 के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ दलीप गोसाईं
ने दूषित होती नदी-नहरों की दयनीय हालात पर चिंता जाहिर करते हुए जल एवं
जलीय जीवों के सरंक्षण को आज की सबसे बड़ी जरूरत करार दिया। उन्होंने
बताया कि आज जल के बीच उपलब्ध खाद्य आहार श्रृंखला पूर्णत दरुस्त न होने
के चलते नदी नहरों की तली में जैविक लोड़ बढऩे से वहां का दम घोटू
वातावरण जलीय जीवों की जान के लिए आफ़त बन गया है। उन्होंने विभाग के
पुनर्वासन कार्यक्रम की सराहना करते हुए इस कदम को भविष्य के लिए कारगर
बताया। डॉ गोसाईं ने उपस्थित मत्स्य पलकों को मत्स्य सरंक्षण पर शपथ
दिलवाते  हुए उनसे अपील की कि हर मत्स्य किसान सुनिश्चित करे कि वो अपनी
उपलब्धता एवं सामथ्र्य के अनुरूप अपने समीप के जल क्षेत्र में मछली बीज
सरंक्षण हेतू मछली बीज जल में प्रवाहित करेंगे ताकि जलीय सम्पदा को
बरकरार रखा जा सके।  कार्यक्रम में मौजूद मत्स्य हैचरी संचालकों में से
तीन  रमेश, राजेन्द्र कुमार एवं सुशील कुमार ने पांच -पांच लाख मछली बीज
नजदीक की नदी या नहर में प्रवाहित करने का आश्वाशन दिया । कार्यक्रम में
मौजूद डॉ कुलबीर सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक  ने मछली पालन को भविष्य की खेती
बताते हुए इसे अपनाने पर बल दिया ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध
हो सके।
        कार्यक्रम में उपस्थित जिला मत्स्य अधिकारी  आत्मा राम ने
उपस्थित मत्स्य किसानों को विभागीय योजनाओं की बारीकी से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आज विभाग सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार मत्स्य
पालकों को समय समय पर प्रशिक्षण एवं अनुदान उपलब्ध करवाता है।
            कार्यक्रम में जिला के 9 प्रगतिशील मत्स्य पालकों एवं हैचरी
संचालकों को सम्मान चिन्ह भेंट किया गया। इस कार्यक्रम को मत्स्य फार्म
प्रबंधक ज्योतिसर चंद्र शेखर शर्मा,  अजय सिन्हा मत्स्यधिकारी,  दिलबाग
सिंह गुराया मत्स्य अधिकारी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में पवन
कल्याण वाइस चैयरमेन शुगर मिल करनाल,  विख्यात एवं नवीन तकनीकी से मत्स्य
पालन करने वाले प्रगतिशील किसान सुल्तान सिंह,  राजिंद्र,  जितेंद्र,
सुनील विज, सुशील कुमार, रमेश, महिंद्र सिंह,  शैलेंदर, प्रीतम सिंह,
रेशम सिंह, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

सरकार बिना किसी भेदभाव के करवा रही है एक समान विकास:कल्याण।


चेयरमैन ने किया घरौंडा क्षेत्र के पांच गांवों का दौरा और  गांवों में
की करोड़ों रूपये के विकास कार्यों की घोषणा।


घरौंडा:प्रवीण कौशिक
क्षेत्र के लोगों को सरकार की नीतियों के तहत और सामाजिक तरीके से सेवा
करना अपनी जिम्मेदारी समझता हूं। ईमानदारी और लगन के साथ क्षेत्र में
सेवा का कार्य जारी है और इसे निरंतर जारी रखा जाएगा। यह बात वीरवार को
हैफेड के चेयरमैन एवं घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने घरौंडा के
गांव डबरकी कलां में गांववासियों को सम्बोधित करते हुए कही। इसके उपरांत
विधायक ने घरौंडा क्षेत्र के पांच गांवों का दौरा किया तथा अनेक
विकासात्मक घोषणाएं भी की। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य समाज
के हर वर्ग को सरकार की नीतियों से लाभान्वित करना है और इस दिशा में
जनता के सहयोग से सरकार को हर क्षेत्र में सफलता भी मिल रही है। उन्होंने
कहा कि घरौंडा हल्के के विकास के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं, विकास
कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
        विधायक ने कहा कि समय की सुई के साथ विकास का पैमाना अपनी पूरी
पराकाष्ठा पर है, सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, किसी
क्षेत्रवाद, धर्मवाद और जातिवाद को बढ़ावा दिए बिना सरकार सभी के हित के
लिए  कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले लगभग अढ़ाई वर्ष के
समय में सरकार ने घरौंडा क्षेत्र में अनेक विकास कार्य करवाए हैं, आने
वाले समय में विकास की दृष्टि से हरियाणा में घरौंडा क्षेत्र की पहचान
अलग ही होगी। उन्होंने कहा कि घरौंडा को उपमंडल का दर्जा देकर सरकार ने
अपना वायदा पूरा किया है। विकास कौशल में बच्चों को आगे बढ़ाने के
दृष्टिगत  बसताड़ा गांव में आधुनिक आईटीआई का निर्माण करवाया जाएगा।
कोहंड और बजीदा जाटान में लोगों की यातायात की सुविधा के लिए रेलवे ब्रिज
बनवाए जाएंगे तथा जल्द ही घरौंडा वासियों की बहुत पुरानी मांग को पूरा
करते हुए बस स्टैंड का निर्माण भी करवाया जाएगा, इस दिशा में प्रयास जारी
हैं।
        इस मौके पर उन्होंने बताया कि गांव डबरकी कलां में अब तक सरकार
द्वारा लगभग 36 लाख रूपये के विक ास कार्य करवाए जा चुके हैं और शीघ्र ही
गांव में पानी की निकासी के लिए थ्री पोंड सिस्टम भी बनवाया जाएगा। इनके
अतिरिक्त उन्होंने गांव में लगभग 16 लाख रूपये की लागत से अन्य विकास
कार्य करवाने की घोषणा भी की तथा गांव में सामुदायिक केन्द्र व खेल
स्टेडियम बनवाने की बात कही। इसके उपरांत उन्होंने डबरकी खुर्द गांव में
पहुंचकर विकास कार्यों के लिए 32 लाख रूपये देने की घोषणा भी की।
        इसके तुरंत बाद विधायक गांव सुभरी पहुंचे जहां उन्होंने
गांववासियों की लम्बित मांगों को पूरा करते हुए गांव में सामुदायिक
केन्द्र,फाईव पोंड सिंस्टम, बंजारा  व ब्राह्मण चौपालें, शमशानघाट की चार
दीवारी बनवाने  तथा विभिन्न गलियों को पक्का करवाने के लिए 9 लाख रूपये
देने की घोषणा की। उन्होंने गांव के पुराने तालाब को     पुरातत्व विभाग
से विकसित करवानेे  और सौंदर्यकरण प्रदान करने की बात कही।    सुभरी गांव
में जनसभा को सम्बोधित करने उपरंात विधायक सरफाबाद माजरा गांव में पहुंचे
जहां उन्होंने खेल स्टेडियम के लिए 20 लाख, ब्राह्मण चौपाल के लिए 6 लाख,
गांव में पानी की निकासी के लिए 30 लाख तथा गांवों के रास्तों के लिए 20
लाख रूपये देने की बात कही तथा गांव में कश्यप चौपाल बनवाने की भी घोषणा
की।
        इस मौके पर  करनाल सहकारी शुगरमील के वाईस चेयरमैन पवन
कल्याण,ब्लॉक समिति के चेयरमैन विनोद त्यागी, एडवोकेट धीरज कुमार
खरकाली,महमदपुर के सरपंच सत्यवान,नलीखुर्द के सरपंच नरेश कुमार, सुभरी के
सरपंच संदीप,माजरा के सरपंच सोहन लाल, हरिओम, जोगिन्द्र राणा,  संजय
खैंची, गुलाब कश्यप तथा बीडीपीओ करनाल नरेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
बॉक्स
अपने दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि यमुना के साथ लगते गांवों से लेकर
डबरकी कलां,डबरकी खुर्द, माजरा,सुभरी, खेड़ा व फूसगढ़ होते हुए करनाल शहर
को आने वाली मुख्य सडक़  को भी चौड़ा करवाया जाएगा जिससे आमजन को यातायात
में सुविधा होगी।

अवैध रूप से सिलेंडर बेचने वालों पर शिकंजा

अवैध रूप से सिलेंडर बेचने वालों पर शिकंजा
घरौंडा:प्रवीण कौशिक
घरौंडा में भी आपूर्ति विभाग टीम ने दबिश देते हुए रेलवे रोड पर अवैध रूप
से सिलेंडर बेचने वालों पर शिकंजा कसा है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की
टीम ने चार दुकानों से 43 खाली व भरे गैस सिलेंडर बरामद किए हैं।
छापामारी से अवैध गैस सिलेंडर विक्रेताओं में अफरा-तफरी मच गई और कई
दुकानदार दुकानें छोडक़र मौके से फरार हो गए। खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी
जयकिशन रंगा की टीम ने चार दुकानों से इंडेन व एचपी कंपनी के 43 सिलेंडर
बरामद किए। जिनमें से 3 सिलेंडर खाली व 38 सिलेंडर भरे हुए थे। आरोपियों
के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।

अचानक गेहूं के खेतों में आग से छह एकड़ गेहूं की फसल खाक


अचानक गेहूं के खेतों में आग से छह एकड़ गेहूं की फसल खाक

घरौंडा:प्रवीण कौशिक


क्राउन सिटी के पास अचानक गेहूं के खेतों में आग लग गई। जिससे लगभग छह
एकड़ गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग
की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पीडि़त किसानों ने
बिजली कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
गत दिवस कैमला-घरौंडा रोड स्थित क्राउन सिटी के पास अचानक गेहूं के खेतों
में आग लग गई और तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैलने लगी। आसपास के खेतों
में काम कर रहे मजदूरों ने शोर मचाया। आग की सूचना से आसपास काम कर रहे
लोगों में अफरा तफरी मच गई। खेत के मालिक ने मौके पर पहुंचकर घटना की
सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। पुलिस व दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर
पहुंची। फायर ब्रिगेड के दो गाडिय़ों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद
आग पर काबू पाया। यदि समय पर दमकल की गाडिय़ां नहीं पहुंचती तो के क्षेत्र
में खड़ी सैंकड़ों एकड़ की फसल आग के हवाले हो जाती।
पीडि़त किसान लखङ्क्षवद्र ङ्क्षसह ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर
लापरवाही का आरोप लगाया है। किसान का आरोप है कि खेत में 11 हजार वोल्टेज
की तार टूटी हुई पड़ी थी और बिजली कर्मी उसी पर ट्राई कर रहे थे, जिस
कारण खेत में आग लगी और उनकी 6 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो
गई। इतना ही नही, बिजली कर्मी आग को देख अपने सामान को छोडक़र मौके से
फरार हो गए।
वहीं बिजली कर्मियों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि
आग उनके पहुंचने से पहले ही लगी हुई थी।

GST पारित, अब क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता,


NEW DELHI-30 MARCH 2017
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने के बाद सभी प्रकार के करों को खत्म कर दिया जाएगा, जिससे सामान 'थोड़े सस्ते' हो जाएंगे।
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने के बाद सभी प्रकार के करों को खत्म कर दिया जाएगा, जिससे सामान 'थोड़े सस्ते' हो जाएंगे। लोकसभा में जीएसटी से जुड़े चारों विधेयकों पर बहस के दौरान उन्होंने कहा कि सभी अन्य कर जैसे राज्यों में प्रवेश कर को जीएसटी को लागू करने के बाद हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "एक बार जब सभी किस्म के करों को हटा दिया जाएगा तो वस्तुएं थोड़ी सस्ती हो जाएंगी।"

दाम घटेंगे या बढ़ेंगे
अब जरा एक नजर उन रोजमर्रा की चीजों पर डाल लेते हैं जिनके दाम जीएसटी लागू होने के बाद बढ़ेंगे या फिर घट जाएंगे। उन्होंने यह भी साफ किया कि खाद्य पदार्थो पर कोई कर नहीं वसूला जाएगा।

क्या होगा महंगा
जीएसटी लागू होने के बाद कार, मोटरसाइकिल और कमर्शियल वाहनों के बीमा एक अप्रैल से महंगे हो जाएंगे।

पान-मसाला गुटखा महंगा
जीएसटी लागू होने से तंबाकू वाले पान-मसाले व गुटखे पर उत्पाद शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़कर 12 प्रतिशत हो जाएगा, जिससे ये सामान भी महंगे हो जाएंगे।
सिगरेट महंगा
धुआं उड़ाने वालों के लिए जीएसटी से बुरी खबर निकल कर आ रही है। सिगरेट पर उत्पाद शुल्क 215 रुपए प्रति हजार से बढ़कर 311 रुपए प्रति हजार हो रहा है। जिससे अब सिगरेट का धुंआ लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ जेब पर भी महंगा पड़ेगा।

LED बल्ब महंगा
LED बल्ब बनाने के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली सामग्री पर भी मूल सीमा शुल्क और 6 प्रतिशत प्रतिपूर्ति शुल्क लगेगा। इससे LED बल्ब महंगे हो जाएंगे।

चांदी के बर्तन महंगे
जीएसटी लागू होने से चांदी के बर्तन और चांदी से बनने वाले सामान 1 अप्रैल से महंगे हो जाएंगे।
मोबाइल फोन महंगा
मोबाइल फोन के दाम भी जीएसटी लागू होने से बढ़ जाएंगे। फोन के दामों में भी 1 अप्रैल से बढ़ोतरी हो सकती है। इसका कारण है मोबाइल फोन बनाने के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले प्रिंटिड सर्किट बोर्ड पर भी सीमा शुल्क लगा दिया गया है।

स्टील होगा महंगा
जीएसटी बिल से कई नियमों में हुए बदलाव से स्टील के सामान पर भी महंगाई की मार पड़ेगी। जीएसटी से स्टील भी महंगा हो जाएगा।

एल्युमीनियम होगा महंगा
एल्यूमीनियम पर सरकार द्वारा अयस्क और कनसंट्रेट पर 30 प्रतिशत आयात शुल्क लगा दिया गया है, इस वजह से इससे जुड़े तमाम पदार्थ महंगे हो जाएंगे।

टोल ज्यादा देना होगा
एनएचएआई ने टोल प्लाजा पर 2 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी तय की है। हालांकि कुछ स्थानों पर इससे ज्यादा या कम की बढ़ोतरी भी की जा सकती है। 2 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी होने पर वाहन चालकों को अब 5 से 10 रुपए ज्यादा टोल टैक्स देना होगा।

मोबाइल बिल होगा महंगा
अभी तक जो भी टेलीकॉम कंपनियां फ्री में अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सुविधा दे रही थीं, वह 31 मार्च को इन सेवाओं को खत्म कर देंगी। 4जी मार्केट में तेज कंपीटिशन के बीच उपभोक्ताओं को कोई पैक चुनना पड़ सकता है।

ये होगा सस्ता
इस बार बजट में रेल टिकट करवाते वक्त लगने वाले सर्विस चार्ज कम कर दिए थे जिससे रेल बुकिंग सस्ती होगी।

होम लेन होगा सस्ता
बजट में सरकार ने लोगों सस्ते मकान उपलब्ध कराने के लिए होम लोन ब्याज पर छूट की घोषणा की थी। नए वित्तीय वर्ष में अगर आप घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस साल आपको फायदा होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब 18 लाख की आय वर्ग के लोगों को भी होमलोन में छूट का लाभ दिया जा रहा है।

आरओ मशीनें होंगी सस्ती
जीएसटी से लोगों को सस्ते बजट में पीने के लिए साफ पानी मिल सकेगा। जीएसटी से RO के दामों में कमी आ सकती है।

लेदर के उत्पाद होंगे सस्ते
चमड़े (लेदर के सामान) पर भी जीएसटी का असर पड़ेगा। जीएसटी से लेदर का सामान सस्ता होने की उम्मीद है। मलतब आप अगली सर्दियों में सस्ती लेदर जैकेट का खरीद सकते हैं।

डाक सुविधा होगी सस्ती
जीएसटी लागू होने से पार्सल यानी डाक की सुविधा सस्ती पड़ेगी। अब तक डाक सुविधा के जरिए कूरियर या स्पीड पोस्ट भेजने के ज्यादा पैसे लगते थे वहीं अब जीएसटी लागू होने के बाद से इनकी कीमतों में कमी आ
सकती है।

प्रदेश के गांवों का शहरों की तर्ज पर किया जा रहा है विकास :-सीपीएस बख्शीश सिंह विर्क


PARVEEN KAUSHIK
सीपीएस ने किया 50 लाख रूपये की लागत से ओंगद से नर्दक नहर कैथल रोड़ तक सडक़ के मजबूतीकरण का उद्घाटन 
निसिंग/करनाल 30 मार्च ,   
मुख्य संसदीय सचिव बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण अचंल में भी शहरों की तर्ज पर विकास कार्य करवाएं जा रहे है,गांवों के लोगों को भी अब शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया होगी। सरकार द्वारा पूरे राज्य के गांवों से गुजरने वाली सडक़ों को मजबूत व चौड़ा किया जा रहा है। सीपीएस देर सायं गांव ओंगद में 50 लाख रूपये की लागत से ओंगद से नर्दक नहर कैथल रोड़ तक सडक़ के मजबूतीकरण का उद्घाटन उपरांत उपस्थित लोगों से बातचीत कर रहे थे।  
सीपीएस ने कहा कि प्रदेश के हर गांव की सडक़ों,गलियों व मुख्य मार्गो का विस्तारीकरण तथा सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है ताकि लोगों को आवागमन में कोई असुविधा नहीं हो। सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति को लेकर कार्य कर रही है। पूरे प्रदेश का बिना किसी भेदभाव के एक समान विकास किया जा रहा है। सरकार द्वारा उन विधानसभा क्षेत्र में भी विकास कार्यो के लिए समान धनराशि दी जा रही है,जहां पर बीजेपी के विधायक नहीं है। मुख्यमंत्री आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए जो विकास संबंधी ऐतिहासिक फैसले ले रहे है,उससे प्रदेश शिखर की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। 
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि सभी गांवों के विकास कार्यो का खाका,उसी संबंधित गांव में ग्रामवासियों से ग्राम सभा के माध्यम से विचार विमर्श करके तैयार किया जा रहा है ताकि गांव का सम्पूर्ण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। सरकार जीरो टोलरेंस नीति पर कार्य कर रही है। भ्रष्टाचार को जड़मूल से समाप्त करने के लिए ऑनलाईन व्यवस्था लागू की गई है,जिसके सकारात्मक परिणाम हम सबके सामने आ रहे है।  विकास कार्यो के लिए स्वीकृत धनराशि को शत-प्रतिशत धरातल पर लगाया जा रहा है। मुख्य संसदीय सचिव का गांव में पहुंचने पर ग्राम पंचायत की तरफ से फू ल मालाओं से स्वागत किया गया।  
  इस अवसर पर राजकुमार राणा,सुभाष दादुपुर,यादविन्द्र आहुजा,राजकुमार शर्मा,गुलाब सिंह राणा,रामपाल नम्बरदार,रामपाल जांगड़ा,हाकम सिंह राणा,जगदीश राणा,साधु राम प्रजापत,प्रेम काम्बोज,केवल सिंह अलीपुरा तथा खेम सिंह राणा सहित अन्य गणमान्य  लोग मौजूद थे। 

Wednesday, 29 March 2017

भारतीय संस्कृति और भारतीय प्रकृति में नारी का विशेष स्थान है--राज्यपाल-


PARVEEN KAUSHIK
भारतीय संस्कृति और भारतीय प्रकृति में नारी का विशेष स्थान है--राज्यपाल-
करनाल 29 मार्च,
हरियाणा के महामहिम राज्यपाल प्रो0 कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि भारतीय संस्कृति और भारतीय प्रकृति में नारी का विशेष स्थान है। यहीं कारण है कि पूरे देश में महिलाओं के लिए लेडिज़ फस्र्ट कहते हुए उन्हेंं आगे बढ़ाया जाता है। वे बुधवार को स्थानीय नूर महल होटल में जनता टीवी द्वारा आयोजित नारी शक्ति सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इससे पहले उन्होंने हरिभूमि अखबार के संस्थापक स्वर्गीय श्री मित्रसेन आर्य जी के चित्र पर पुष्प आर्पित करके व दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। 
राज्यपाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से ही नारी को पूजा जाता है। भारतीय संस्कृति में मनुष्य ज्ञान प्राप्त करने के लिए मां सरस्वती, शक्ति याचना के लिए मां दुर्गा तथा जीवन में समृद्धि प्राप्त करने के लिए मां लक्ष्मी की पूजा करता है लेकिन आज के भौतिकवाद के युग में इन मूल्यों में कमी आई है और मनुष्य धन प्राप्ति की होड़ में लग गया है, जो बेहद दुखद है। हमें अपनी संस्कृति को उत्कृष्ट स्थान पर लेकर जाना है तो हमें अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को अपनाते हुए अपने व्यवहार, आचरण, सोच व संकल्प में नारी को सम्मान देने का प्रण करना होगा, तभी भारत आगे बढ़ेगा और परिवार सुखी होगा, देश सुखी होगा। 
इस मौके पर हरियाणा विधानसभा की डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने कहा कि देश और प्रदेश को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाने के लिए महिलाओं को शिक्षित करना अनिवार्य है। सरकार महिलाओं की स्थिति व लिगांनुपात सुधारने के क्षेत्र में बेहतर प्रयास कर रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत हरियाणा प्रदेश से ही की थी तब प्रदेश का लिगांनुपात एक हजार लडक़ों की तुलना में 870 था, पिछले लगभग 2 वर्षों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान की सफलता के बाद लिगांनुपात बेहतर सुधार हुआ है और यह एक हजार लडक़ों की तुलना में 938 हो गया है। यहीं नही प्रदेश में महिलाओं के विरूद्ध अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत सभी जिलों में महिला थानों की भी स्थापना की गई है और साथ ही बेटियों को आगें बढाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं भी चलाई गई है। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी अपने विचारों के माध्यम से नारी सशक्तिकरण और महिला उत्थान पर जोर दिया। 
इस मौके पर नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता, कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव अशोक सुखीजा, पूर्व उद्योग मंत्री शशीपाल मेहता, हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष विरेन्द्र चौहान, जगमोहन आनन्द, अशोक भंडारी, जनता टीवी के चीफ एडिटर हिमांशु द्विवेदी, सीईओ दीपक अरोडा, जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त मंदीप सिंह बराड, पुलिस अधीक्षक जश्रदीप सिंह रंघावा, करनाल के एसडीएम योगेश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
बाक्स :-जिन महिलाओं को मिला नारी शक्ति सम्मान।
इस मौके पर महामहिम राज्यपाल प्रो0 कप्तान सिंह सोलंकी ने कविता अशोक को विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए, डा. प्रभजोत कौर को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए, संजना कालडा को सांैदर्य एवं फैशन के क्षेत्र में योगदान के लिए, निर्मला श्योराण को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए, गीताजंलि को विशेष श्रेणी पुरस्कार, अनिता कुंडू को पर्वतारोहण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए, डा0 ज्योति जुनेजा को महिला शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए, अनिता शाब्दीश को कला को बढ़ावा देने के लिए, डा0 रोहिणी अग्रवाल को साहित्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए, सुनिता मल्हान को विशेष श्रेणी पुरस्कार तथा डा0 ज्योति मलिक को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया।  

न्यूजमैन एसोसिएशन ने पंजाब की तर्ज पर पत्रकारों के लिए टोल टैक्स माफ करने की मांग की*

न्यूजमैन एसोसिएशन ने पंजाब की तर्ज पर पत्रकारों


 के लिए टोल टैक्स माफ करने की मांग की


भिवानी। 
हरियाणा न्यूजमैन एसोसिएशन ने पंजाब की तर्ज पर पत्रकारों के लिए टोल टैक्स माफ करने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष ईश्वर धामु ने यह भी मांग की है कि हरियाणा में भी सरकार राजस्थान प्रदेश की तरह पत्रकारों के लिए पैंशन योजना शुरू करे। उन्होने पत्रकारों को मान्यता देने वाली कमेटी का पुर्नगठन करने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष ईश्वर धामु ने कहा कि पत्रकारों को मान्यता देने वाली कमेटी का गठन दस साल पहले किया गया था। तत्कालीन सरकार ने इस कमेटी का राजनीतिकरण कर इसका उपयोग अपना राजनैतिक हित पूरा करने के लिए किया। इस कमेटी में ऐसे लोगों को सदस्य बना दिया गया जो किसी भी अखबार के लिए काम नहीं करते हैं। ऐसे लोगों का पत्रकारिता से कोई सरोकार नहीं। इतना ही नहीं कमेटी के सदस्यों की संख्या की भी कोई सीमा नहीं रखी गई। एक दशक पुरानी कमेटी के सौ से अधिक सदस्य बना दिए गए। धामु ने कहा कि सरकारी व्यवस्था परिवर्तन के तीन साल पूरे होने जा रहे हैं पर सरकार इस बारे कोई कदम नहीं उठा रही है? जबकि मान्यता देने वाली कमेटी पत्रकारों के हितों के लिए काम करने के लिए होती है। उन्होने यह भी कहा कि सरकार प्रदेश से प्रकाशित होने वाले अखबारों की उपेक्षा कर रही है। जबकि इन अखबारों का अपना प्रसार क्षेत्र है और इनसे विशेष पाठक वर्ग भी जुड़ा हुआ है। परन्तु सरकार की नई विज्ञापन नीति के चलते इन अपने ही प्रदेश के अखबारों की उपेक्षा हो रही है। उन्होने कहा कि हरियाणा से नियमित प्रकाशित हो रहे अखबारों को अनुपातिक रूप विज्ञापन मिलने चाहिए।

कलयुगी माँ ने अपनी ममता को शर्मशार । भ्रूण को जोहड़ में फेंका

कलयुगी माँ ने अपनी ममता को शर्मशार ।
भ्रूण को जोहड़ में फेंका ।
रेवाड़ी  
देश में भ्रूण के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे । चाहे सरकार कितनी ही सख्ती बरत ले मगर कुछ कलयुगी माँए इसे पलीता लगाने में पीछे नहीं है । ऐसा ही मामला रेवाड़ी में सामने आया है ।
रेवाड़ी के गांव मोतला खुर्द के जोहड़ में सोमवार को करीब 5-6 माह का भ्रूण तैरता मिला। भ्रूण मिलने की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने भ्रूण को शहर के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। जिसका आज  पोस्टमार्टम कराया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार
सोमवार शाम करीब 6 बजे गांव मोतला खुर्द के जोहड़ के किनारे पर पानी में ग्रामीणों को एक भ्रूण तैरता हुआ नजर आया। सरपंच धर्मेंद्र ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना के बाद जाटूसाना थाना प्रभारी एसआई जयचंद टीम सहित मौके पर पहुंचे। एसएचओ जयचंद का कहना है कि मंगलवार को रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी

जहरीली दवाई की गैस चढ़ने से एक की मौत

जहरीली दवाई की गैस चढ़ने से एक की मौत 
लाडवा, 29 मार्च 
: लाडवा डेरा में एक व्यक्ति की अपने ही प्लांट में लगी सब्जियों की फसल पर दवाई छिड़कते हुए उसकी गैस चढ़ने से एक व्यक्ति क ी मौत हो गई। 
लाडवा थाना के एएसआई सुरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार शाम अर्जुन सिंह पुत्र शेर सिंह वासी लाडवा डेरा प्लांट में लगी सब्जियों की फसल पर दवाई छिड़क रहा था कि अचानक दवाई उसके दिमाग में चढ़ गई। जिसे लाडवा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डाक्टरों ने उसे कुरूक्षेत्र के लोकनायक अस्पताल रैफर कर दिया। परंतु उसकी हालत ज्यादा भिंगड़ने के कारण उसे कुरूक्षेत्र से चंडीगढ़ पीजीआई रैफर कर दिया गया। बु¸धवार वहां पर उसकी मौत हो गई। 

दुध में मिलावट करने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा-मोहन सिंह आलुवालिया

गोकुल मिशन से बढ़ेगा अब देश में दुध का उत्पादन:आलुवालिया


 दुध में मिलावट करने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा-मोहन सिंह आलुवालिया 


कुरुक्षेत्र 29 मार्च -
भारतीय जीव-जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य मोहन सिंह आलुवालिया ने कहा कि देश में गोकुल मिशन के तहत दुध का उत्पादन बढाया जाएगा। इस योजना के तहत देश की चयनित 500 गऊशालाओं में 50 हजार गाय देने का प्रस्ताव रखा जाएगा और इस मिशन के लिए साढ़े सात हजार रुपए का बजट भी केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित किया जाएगा। इस योजना के तहत दुध देने वाली गाय खरीद कर सीधी गऊशालाओं में भेजी जाएगी।
वे बुधवार को देर सायं लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों और गऊशालाओं के प्रतिनिधियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले बोर्ड के सदस्य मोहन सिंह आलुवालिया और पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. धर्मेन्द्र ने शहर की बाहरी और अन्य गऊशालाओं का निरीक्षण कर गायों की देखरेख से सम्बन्धित व्यवस्था का आंकलन किया और गऊशाला संचालकों से गऊशाला से संचालन से सम्बन्धित समस्याओं को जानने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि 3 मार्च 2017 को गाय व अन्य जीव-जंतुओं तथा पर्यावरण को बचाने के उदेश्य से बोर्ड का पुनर्गठन किया गया है। पिछले 20 सालों से पशुओं की संख्या घटी है, दुध उत्पादक और दुध का काम भी घटा हैं, लेकिन आबादी के हिसाब से दुध का उत्पादन बढ़ा है। इससे यह तथ्य सामने आए है कि दुध में मिलावट करने काम जोरों पर चल रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार देश में 68.75 प्रतिशत मिलावटी और जहरीला दुध बिक रहा है और गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सैनिकों में दुध और पैकिंग सामाग्री में रसायन पदार्थो से 17 प्रतिशत सैनिकों को खतरनाक बिमारियों ने घेर लिया है।
उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में गऊशालाओं की उपयोगिता बढ़ी है और दुध देने वाली गायों को गऊशालाओं में रखने की तरफ सरकार का पूरा फोकस है। इस चिंताजनक स्थिति और तथ्यों को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोकुल मिशन के तहत देश में दुध का उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस योजना के अनुसार साढ़े सात हजार करोड़ के बजट से दुध का उत्पादन बढ़ाया जाएगा। युवाओं को डेयरी व्यवसाय अपनाने की प्रति जागरुक किया जाएगा और डेयरी के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को केन्द्र सरकार की तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा। इसके लिए सरकार प्रस्ताव तैयार कर रही है कि देश की चयनित 500 गऊशालाओं में 50 हजार दुध देने वाली गाय खरीदकर गऊशालाओं में भेजी जाए।
बोर्ड के सदस्य ने कहा कि सरकार दुध में मिलावट करने वालो पर शिकंजा कसने जा रही हैं। सरकार का पूरा ध्यान रहेगा की मिलावटी दुध के सैम्पल क्यों पास हो रहे है और किसानों के पास कितनी गाया है, सम्बन्धित क्ष्ेात्र का दुध उत्पादन किता है और किस दर से दुध बेचा जा रहा है आदि से सम्बन्धित डाटा बैंक तैयार किया जाएगा और फिर दुध में मिलावट करने वालों पर शिंकजा कसा जाएगा। इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कुछ विशेष अधिकार भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दुध में मिलावट करने वाले लोग मानवता के दुश्मन हैं। इसके उपरांत कुछ गऊशालाओं संचालकों ने अपनी समस्याएं और कुछ सुझाव भी रखे। इन सुझावों पर चर्चा करते हुए बोर्ड के सदस्य ने कहा कि हरियाणा सरकार से अपील की जाएगी कि गऊ चराण भूमि पर सरकार का मालिकाना हक रहे और इस गऊ चराण जमीन पर कुछ रकम का चार्ज लगाकर जमीन पर चारा लगाने की इजाजत दी जाए ताकि गऊशाालाओं में गायों को भरपेट चारा मिल सके। एडीसी धर्मवीर सिंह ने मेहमानों का स्वागत किया और पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. धर्मेन्द्र ने आंगुतकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नगराधीश डा. गौरव अंतिल, डीएसपी मुख्यालय राज सिंह, कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. कर्मचंद, नगरपालिका सचिव केएल बठला, डीएफओ विरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...