बजट व् विशेष बैठक कार्यकारी अध्यक्ष कंवलजीत प्रिंस की अध्यक्षता में बुलाई गई I
आज घरौंडा नगरपालिका में बजट व् विशेष बैठक कार्यकारी अध्यक्ष कंवलजीत प्रिंस की अध्यक्षता में बुलाई गई I इस बजट बैठक में 19 में से 16 पार्षदों ने भाग लियाI कार्यकारी अध्यक्ष कंवलजीत ने जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया की आज की विशेष बैठक 2019 -20 के बजट के उदेश्य से बुलाई गई हैI उन्होंने बताया की नगरपालिका के पास ओपनिंग बैलेंस 01 -04 -2017 तक 69030774 ,
टोटल इनकम 12742000 , कुल 196450774 ,कुल खर्च 113629656 तथा क्लोजिंग बैलेंस 82821118 हैI
इसके इलावा आज की मीटिंग में नाम परिवर्तन , नक़्शे आदि के प्रस्ताव पारित हुए I साथ ही प्रधान ने बताया की 21 पास कालोनियों में सुविधाएँ देने बारे भी चर्चा हुई और जल्द ही इस पर काम भी शुरू हो जायेगा I इस मीटिंग में महिला पार्षदों , पंकज गुलाटी ,ओमकार शर्मा ,विकास शर्मा , सुनील कुमार , राम सिंह, विक्रमजीत , अमरीक सिंह ,गुलाब सिंह, पूर्व प्रधान सुभाष गुप्ता , जयभगवान , नपा सचिव रवि प्रकाश , जे ई अंकित छोकर व नपा कर्मचारी मौजूद रहे I
No comments:
Post a Comment