एसडीओ ने स्टाफ को कार्यालय खोलने के आदेश जारी किए
बिजली कर्मचारियों ने कार्यालय पहुंचनें तक की जहमत नहीं उठाई
घरौंडा 31 मार्च। प्रवीण कौशिक

बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा साल के अंतिम दिन बिजली संबंधित कार्य निपटाने के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के शहरी व ग्रामीण एसडीओ ने स्टाफ को कार्यालय खोलने के आदेश जारी किए थे। लेकिन बिजली कर्मचारियों ने कार्यालय पहुंचनें तक की जहमत नहीं उठाई। जिस वजह से उपभोक्ताओं को कार्यालय के चक्कर काटकर वापिस लौटना पड़ा। हरियाणा बिजली वितरण निगम घरौंडा के एसडीओ ने सिटी सब डिविजन व सिटी सब अर्बन के अंडर आने वाले सभी कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष २०१८-१९ के अंतिम दिन ३० व ३१ मार्च को दफ्तर खोलने के आदेश जारी किए थे। ताकि बिजली बिल, रिकवरी, बकाया राशि व अन्य बिजली संबंधित अन्य कार्य इसी वित्तीय वर्ष में कम्पलीट किए जा सके। लेकिन रविवार को सरकारी छुट्टी का फायदा स्टाफ ने उठाया और अधिकारियों के आदेशों के बावजूद कार्यालय नहीं पहुंचें। जिसके बाद दफ्तर में आने वाले उपभोक्ताओं को बेरंग लौटना पड़ा। उपभोक्ताओं का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर का यह अंतिम दिन था और वे अपने बकाया बिल को अदा करने के लिए कार्यालय आए थे। लेकिन काउंटर खाली पड़े
हुए है। जबकि अधिकारियों ने दफ्तर खोलने के आदेश जारी किए हुए है।
अभी पहुंच जाएंगें कर्मचारी-
एसडीओ की ओर से स्टाफ को जारी आदेशों के संदर्भ में शहरी एसडीओ रमेश खटकड़ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष २०१८-१९ का अंतिम दिन रविवार होने के कारण स्टाफ को दफ्तर खोलने के आदेश जारी किए थे। कार्यालय में कैशियर मौजूद है। बिल को ठीक करने वाले कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचें है तो अभी मैं कर्मचारियों को फोन कर देता हूं वे कार्यालय
में पहुंच जाएगें।
No comments:
Post a Comment