✍️✍️#घरौंडा_प्रेस_क्लब ✍️✍️
द्वारा आज मीडिया सेंटर में मनाया गया होली मिलन समारोह
पत्रकारों द्वारा विधायक का जोरदार स्वागत
द्वारा आज मीडिया सेंटर में मनाया गया होली मिलन समारोह
पत्रकारों द्वारा विधायक का जोरदार स्वागत
घरौंडा, जीडी न्यूज
आज घरौंडा मीडिया सेंटर में मंडल घरौंडा के पत्रकारों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें उपमंडल के लगभग सभी पत्रकारों ने भाग लिया। इस समारोह के मुख्य अतिथि घरौंडा के विधायक हरविंदर कल्याण रहे।
इस मौके पर गुलाल व फूलों की होली खेली गई। हरविंदर कल्याण ने कहा होली का त्यौहार भाईचारे को बढ़ावा देता है। यही एक ऐसा त्यौहार है जिसमें दुश्मन को भी गले लगा लिया जाता है। और इससे भाईचारे को बढ़ावा मिलता है ।
उन्होंने कहा होली फूल और गुलाल का त्योहार है। इसे फूल और गुलाल से ही खेलना चाहिए और पानी की बचत करनी चाहिए।
इस मौके पर विधायक कल्याण ने मीडिया सेंटर का दौरा किया और जो भी यहां की जरूरत का सामान है उस ओर भी ध्यान देने का पूरा आश्वासन दिया।
विधायक कल्याण में लगभग एक घंटा मीडिया सेंटर में पत्रकारों के साथ बिताया और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी हुई।
इससे पूर्व यहां पहुंचने पर ✍️पत्रकारों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी समारोह में शिरकत की।
इससे पूर्व यहां पहुंचने पर ✍️पत्रकारों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी समारोह में शिरकत की।
इस मौके पर क्लब के वाइस चेयरमैन हरि कृष्ण आर्य, वाइस चेयरमैन प्रवीण कौशिक, अध्यक्ष महेंद्र सिंह,महासचिव जय भगवान,कोषाध्यक्ष सुशील कौशिक, सुभाष सिसोदिया, कमल धीमान, तेजवीर धनखड़, नरेंद्र लाठर, सलिंद्र मोकल, प्रवीण सोनी, राजपाल प्रेमी, सोमपाल राणा, जय भगवान अत्रि, पुरुषोत्तम शर्मा योगेश वर्मा के इलावा भाजपा के सतीश राणा विक्रमजीत पार्षद भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेंद्र सोनी, भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, भाजपा युवा मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष कमलजीत शर्मा, शक्ति सिंह,अनिल ठकराल,सन्नी बजाज,प्रवीण शर्मा, सतवीर नंबरदार के इलावा काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
आप सभी को ,आपके परिवार, दोस्तों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।।
🌹🌹🌹🌷🌷🌹🌹🇮🇳🇮🇳🌷🌷🌷🌹🌹🌹
#PARVEEN_KAUSHIK
VICE PRESIDENT
-GHARAUNDA PRESS CLUB
-CHIEF EDITOR
GHARAUNDA DARPAN
-Sr. Journalist, GHARAUNDA
No comments:
Post a Comment