हरियाणा उत्तर प्रांतीय अधिवेशन में भारत विकास परिषद् घरौंडा शाखा को सबसे ज्यादा अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
घरौंडा, जीडी न्यूज
हरियाणा उत्तर प्रांतीय अधिवेशन 2019 करनाल के राजघराना में किया गया कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ,मुख्य अतिथि श्रीमती रेनू बाला गुप्ता मेयर करनाल, श्री हरविंदर कल्याण विधायक घरौंडा कार्यक्रम अध्यक्ष श्री विनीत गर्ग संयुक्त राष्ट्रीय महामंत्री भाविप विशेष सानिध्य श्री सुधीर वर्मा राष्ट्रीय महामंत्री भाविप. श्री जोगिंदर मदान क्षेत्रीय मंत्री भाविप. रहे l
इस प्रांतीय अधिवेशन में हरियाणा उत्तर की 43 शाखाओं के प्रतिनिधियों को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया हरियाणा उत्तर की सभी शाखाओं में से सबसे ज्यादा व भिन्न-भिन्न कार्यों के लिए 17 स्मृति चिन्ह देकर घरौंडा शाखा को सम्मानित किया गया। जिसमें विशेष कार्यक्रम विकलांग सहायता कैंप, संस्कृति पखवाड़ा, स्वतंत्रता दिवस समारोह जश्न ए आजादी, गो सेवा, मुक्ति धाम सेवा, महिला सहभागिता के कार्यक्रम कौशल विकास, महिलाओं के ड्राइविंग लाइसेंस कैंप, पर्यावरण एवं स्वच्छता अभियान, हरियाणा उत्तर का पहला प्रांतीय प्रौढ़ साधना शिविर जो कि घरौंडा शाखा के आतिथ्य में लगाया गया, योग शिविर, प्रांतीय महिला अधिवेशन, सबसे ज्यादा सदस्यों की उपस्थिति सम्मान हमारी शाखा से तीन प्रांतीय अधिकारी श्रीमती अनुराधा अग्रवाल, विक्रांत राणा, धीरज भाटिया, के लिए विशेष सम्मान इत्यादि कार्यों के लिए घरौंडा शाखा को सबसे ज्यादा अवार्ड दिए गए!
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष मोहिंद्र सोनी ने बताया कि यह सब शाखा के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है जिन्होंने अपना कीमती समय निकालकर अपने तन मन धन से घरौंडा में कार्य किए और घरौंडा वासियों वह शहर की अन्य सामाजिक संस्थाओं का विशेष सहयोग व प्यार समय-समय पर मिलता रहा जिससे सभी कार्यक्रम सफल हो पाए !
No comments:
Post a Comment