बरसत/घरौंडा(प्रवीण कौशिक)
शुक्रवार को गाँव बरसत कलस्टर ऑफ़िस आजीविका मिशन कार्यालय में केनरा बैंक बरसात शाखा द्वारा महिला दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अमरजीत सिंह जी रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जय नारायण सगु वित्तीय सलाहकार वित्तीय साक्षरता केंद्र घरौंडा ने की ।
समारोह में केनरा बैंक के उप महाप्रबंधक श्री अमरजीत सिंह, अंचल कार्यालय करनाल सहायक महाप्रबंधक श्री डी के सिन्हा,मंडल प्रबंधक श्री राम मेहर जी दीपक यादव प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय करनाल बरसत शाखा प्रबंधक श्री दिनेश मीणा फरीदपुर, शाखा प्रबंधक श्री शक्ति सिंह, घरौंडा शाखा वरिष्ठ प्रबंधक श्री संजय भाई ने कार्यक्रम में भाग लिया।
इस शुभ अवसर पर श्री अमरजीत सिंह जी उप महाप्रबंधक कैनरा बैंक अंचल कार्यालय करनाल ने वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरसत में त्रिवेणी का पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर श्री महावीर जी प्रिंसिपल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरसात ने केनरा बैंक के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment