करनाल,प्रवीण कौशिक
जैसा की विदित है पुलिस अधीक्षक करनाल श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया द्वारा बहूचर्चीत अंजनथली के पूर्व सरपंच पति सुरेष उर्फ बब्ली व दादूपूर निवासी विकास उर्फ पिंटू हत्याकांड के आरोपीयों को पकडऩे के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। जो टीमें लगातार आरोपीयों की तलाष में लगी हुई थी व कई आरोपीयों को गिरफतार करने में पुलिस टीमों को कामयाबी भी मिली थी, लेकिन
इस सबके बावजूद भी मुख्य आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर थे।
जिसके लिए जिला पुलिस कप्तान श्री भौरिया द्वारा इस संबंध में निरंतर अपनी टीमों को दिषा निर्देष दिये गये और उनके निर्देषों अनुसार कार्य करते हुए आज दिनांक 23.03.19 को
करनाल पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-02 टीम के इन्चार्ज निरीक्षक दीपक कुमार को उपरोक्त मामलों के मुख्य आरोपी व 05 लाख रूपये के ईनामी बदमाष जब्बर सिंह उर्फ जबरा वासी महावीर कालोनी लाडवा जिला कुरूक्षेत्र के संबंध में गुप्त सुचना प्राप्त हुई। सुचना मिलते ही निरीक्षक दीपक कुमार ने अपनी टीम के साथ संबंधीत स्थान पर पहुंचकर आरोपी का पिछा करना शुरू किया, इसी बीच आरोपी को पुलिस टीम की मौजुदगी का आभास हो गया और उसने पुलिस से बचने के लिए व वहां से भागने के लिए पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिससे अपने बचाव के लिए व आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस टीम द्वारा आरोपी पर जवाबी फायर किया गया, जिसमें गोली लगने से वह
आरोपी के खिलाफ इससे पूर्व निम्न मामले दर्ज हैं.....
1.. मुकदमा नं0- 352/29.07.18 धारा 148,149,307,302,379,120-बी भा.द.स. व
धारा शस्त्र अधिनियम थाना बुटाना
2. मुकदमा नं0- 219/08.11.14 धारा 307,506,34 भा.द.स. व धारा शस्त्र
अधिनियम थाना लाडवा जिला कुरूक्षेत्र
3. मुकदमा नं0- 08/10.01.15 धारा 148,149,307,506 भा.द.स. व धारा शस्त्र
अधिनियम थाना लाडवा कुरूक्षेत्र
4. मुकदमा नं0- 46/26.02.15 धारा 148,149,452,302 भा.द.स. व धारा शस्त्र
अधिनियम थाना लाडवा कुरूक्षेत्र
5. मुकदमा नं0- 176/29.04.15 धारा 397,394,216,120-बी भा.द.स. व धारा
शस्त्र अधिनियम थाना शाहबाद कुरूक्षेत्र
6. मुकदमा नं0- 136/01.04.15 धारा 392 भा.द.स. व धारा शस्त्र अधिनियम
थाना पिपली कुरूक्षेत्र
7. मुकदमा नं0- 833/23.10.15 धारा 332,353,186,506 भा.द.स. थाना शहर कुरूक्षेत्र
8. मुकदमा नं0- 205/09.05.15 धारा शस्त्र अधिनियम थाना सदर करनाल
9. मुकदमा नं0- 262/28.07.18 धारा 08/09 पैरोल एक्ट थाना लाडवा कुरूक्षेत्र
10. मुकदमा नं0- 183/20.09.14 धारा 323,324,341,506,34 भा.द.स. थाना
लाडवा कुरूक्षेत्र
11. मुकदमा नं0- 380/18.08.18 धारा 506 भा.द.स. थाना बुटाना करनाल और
12. मुकदमा नं0- 19/17.01.19 धारा 148,149,302,392 भा.द.स. व धारा शस्त्र
अधिनियम थाना तरावड़ी जिला करनाल।
No comments:
Post a Comment