घरौंडा: प्रवीण कौशिक
नगर में अतिक्रमण करने वालों , बुलेट से पटाके चलाने वालें, बिना नंबर की बाइकों के खिलाफ घरौंडा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने का मन बना लिया है ।उक्त जानकारी घरौंडा थाना के इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने आज हमारे प्रधान सम्पादक प्रवीण कौशिक को दी ।
आज घरौंडा के सामाजिक कार्यकर्ता, एंटी करप्शन एंड मीडिया इन्वेस्टिगेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कौशिक ने घरौंडा के थानाध्यक्ष संदीप कुमार से घरौंडा कि स्थानीय समस्याओं को लेकर बातचीत की। जिस पर थानाध्यक्ष् संदीप कुमार ने कहा कि अतिक्रमण,बुलेट से पटाके, बिना नंबर की मोटरसाइकिल चलने की शिकायत हमें मिली है जिस पर हम कड़ी कार्यवाही करने जा रहे हैं। उन्होंने अपील भी की कि अपने मोटरसाइकिल पर नंबर लिखवा ले और किसी भी कानूनी कार्यवाही से बचे। साथ ही बुलेट से पटाके चलाने वालों से जनता परेशान होती है इसे भी खुद बंद कर दे तो ठीक रहेगा। वरना कानूनी कार्रवाई के दायरें मे वो आ सकते ह,ैं इस पर कड़ी कार्रवाई चल भी रही है और सख्ती से इन पर रोक लगाई जाएगी। घरौंडा में बिक रहे नशे की शिकायतें भी हमें मिल रही इस पर भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। साथ ही संदीप कुमार ने कहा कि जो भी कोई व्यक्ति घरेलू नौकर या नौकर रखता है तो उसके वेरीफिकेशन थाने से अवश्य करवाएं और घर से बाहर जाते समय सभी कमरों के ताले लगाएं और पड़ोसियों को भी अवगत करा दें ताकि किसी भी प्रकार की घटना से बचा जा सके।
No comments:
Post a Comment