-जे.ई पारूल के तबादले की उठाई मांग,विकास कार्यो में भेदभाव के लगाए आरोप
-मुख्यमंत्री को पत्र लिख समस्या बारे करवाया गया अवगत
-मुख्यमंत्री को पत्र लिख समस्या बारे करवाया गया अवगत
आज शहर तरावड़ी वार्ड नं.6 की पार्षद पूजा रानी सहित वार्ड के कई लोगों ने वार्ड में बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए रोष जताया।
पार्षद पूजा रानी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके वार्ड मेंं बिजली
विभाग द्वारा विकास कार्यो को लेकर लंबे समय से अनदेखी की जा रही है।
पार्षद ने बिजली विभाग के जे.ई पर आरोप लगाया है कि उनके वार्ड की जान बूझकर अनदेखी की जा रही है जोकि गंभीर विषय है। उन्होंने बताया कि बिजली के पोलों की व्यवस्था दुरूस्त करवाने बारे लंबे समय से मांग उठाई जा रहीे है व सरकारी योजनाओं के तहत जो भी बिजली बिल माफ किए जा रहे हैं उनकी जानकारी वार्ड वासियों को नहीं दी जा रही है। मोनीका ने बताया कि वार्ड में पिछले समय से बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पशुओं के साथ साथ लोगों को भी करंट लग चुका है। उन्होंने बताया कि गत दिनों से बरसात के दौरान समस्या गंभीर होती जा रही है। वार्ड की महिला राज ने बताया कि उनकी मांग है कि वार्ड में जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान किया जाए।
लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम पत्र लिख कर विकास कार्यो की उच्च स्तर पर व विजीलेंस जांच की भी मांग उठाई है व जे.ई पारूल द्वारा विकास कार्यो की अनदेखी के कारण तबादले की मांग की गई है। इस मौके पर पार्षद पूजा रानी सहित कई लोग मौजूद रहे।
*नगरपालिका तरावड़ी वार्ड 6 के लोगों ने बिजली विभाग के जे.ई की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल *
*नगरपालिका तरावड़ी वार्ड 6 के लोगों ने बिजली विभाग के जे.ई की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल *
No comments:
Post a Comment