लोगों को ऐसे
कार्यों में बढ़-चढक़र सहयोग
करना चाहिए: सुशील
जैन
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
आज सनातन धर्म मंदिर
घरौंडा में विशाल
भगवती जागरण मंडल
द्वारा सामूहिक विवाह समारोह
का आयोजन किया
गया। विशाल भगवती
जागरण मंडल पिछले
15 वर्षों से सामूहिक
विवाह समारोह का
आयोजन करती आ
रही है। आज
तक मंडल द्वारा
125 गरीब कन्याओं की शादी
करवाई गई है।
आज के इस
समारोह में वीर
ओवरसीज लिमिटेड घरौंडा के
एमडी सुशील जैन
मुख्य अतिथि के
रूप में पधारें।
इनके अलावा समारोह
अध्यक्ष अनिल कुमार
गर्ग एमडी अरोमा
एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड तथा
सम्माननीय अतिथि अनिल जैन
डायरेक्टर सनराइज राइस लैंड
प्राइवेट लिमिटेड रहे।
इस मौके
पर से 6 गरीब
कन्याओं की शादी
रचाई गइ। जिसमें
कोमल संग दीपक,
शिवानी संग अजय,
पूनम संग करमचंद,
संगीता संग मुकेश,
माफी संग राजकुमार,
शकुंतला संग राकेश
का विवाह संपन्न
हुआ।
इस मौके
पर मुख्य अतिथि
सुशील जैन ने
कहा पिछले 15 वर्षों
से मंडल एक
सराहनीय कार्य कर रहा
है। लोगों को
इसमें बढ़-चढक़र
सहयोग करना चाहिए
ताकि किसी गरीब
की कन्या भी
अपना घर बसा
सके। मंडल
के प्रधान हरबंस
लाल ने बताया
पिछले 15 वर्षों से इस
कार्य में शहर
के लोगों का,
सामाजिक संस्थाओं का, पत्रकारों
का सहयोग रहा
है और भविष्य
में भी इन
के सहयोग से
मंडल अपने कार्यों
को आगे बढ़ाएगा।
गत रात्रि
में मंडल द्वारा
भव्य मां भगवती
चौकी का आयोजन
भी किया गया।
जिसमें गणेश पूजन
सुभाष चोपड़ा समाजसेवी
व ज्योति प्रचंड
डॉक्टर एच ओ
भाटिया, भाटिया नर्सिंग होम
द्वारा किया गया।
आज इस मौके
पर नगर के
गणमान्य व्यक्तियों ने वर
वधूओं को आशीर्वाद
दिया व शंकर
लाल नारंग संरक्षक,
ललित चुघ कोषाध्यक्ष,
सनी बजाज मीडिया
प्रभारी, डा. सुरेन्द्र
गुप्ता सामाजिक कार्र्यकर्ता, उमेश
चुघ, वेद मेहता,
अशोक गुप्ता, विजय
भाटिया, तरुण टक्कर,
नितीश चुघ, शुभम
चुघ, प्रेम नारंग
के अलावा घरौंडा
के गणमान्य व्यक्तियों
ने वर वधुओं
को आशीर्वाद दिया।
No comments:
Post a Comment