10000

Sunday, 3 March 2019

जनता बदलाव का मन बना चुके है और उनमें आम आदमी पार्टी के प्रति उत्साह है और बढ-चढ़ कर पार्टी से जुड़ रहे है-दिल्ली विधायक शिव चरण गोयल

घरौंडा में आम आदमी पार्टी ने खोला कार्यालय

घरौंडा: प्रवीण कौशिक/जीडीन्यूज 
घरौंडा में आम आदमी पार्टी ने रेलवे रोड़ पर अपने कार्यालय की शुरुआत की। इस मौके पर दिल्ली के मोतीबाग विधानसभा से विधायक शिवचरण गोयल व करनाल जिलाध्यक्ष अमित कुमार ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रंद्धाजलि देकर हुई उसके बाद सभी मौजूद सदस्यो ने भारत माता के नारे लगाए।
 दिल्ली विधायक शिव चरण गोयल ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में सभी 10 लोकसभा व 90 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी। हरियाणा की जनता आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा दिल्ली मे बिजली, पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा पर किये गए कामो से अवगत है। जनता बदलाव का मन बना चुके है और उनमें आम आदमी पार्टी के प्रति उत्साह है और बढ-चढ़ कर पार्टीजीडीन्यूज 
से जुड़ रहे है। करनाल जिलाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा भाजपा सरकार के राज में शहर व गाँव के लोगो को अभी भी बिजली, स्कूल, अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नही है।
 घरौंड़ा संग़ठन मंत्री तालीम गुज्जर ने बताया कि जनता पुरानी पार्टियों के झूठे वादों से त्रस्त हो चुकी हैं और आम आदमी पार्टी जनता के लिए विकल्प के रूप में उभर रही है।  घरौंड़ा विधानसभा प्रभारी गौरव गोयल ने बताया कि पार्टी के कार्यालय का उदघाटन काफी पहले होना था परंतु पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में देश के जवान शहीद होने पर कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। आज भी बिना किसी शोर शराबे के कार्यालय की शुरूआत की गई है क्योंकि देश की जनता अभी भी पुलवामा में हुए हमले से उभर नही पाई है। शहीदों की शहादत पर वोट मांगने का काम गलत है, क्योंकि जब जब देश पर इस तरह की विपत्ति आती है तो भारतीय सेना हमेशा उसका जवाब बड़े जोर शोर से देती है ।  कार्यक्रम के अंत मे गौरव गोयल ने सभी लोगो का धन्यवाद किया व भारत माता जिंदाबाद के जयकारों लगाए गए।  इस मौके पर रजनीश सैन, जगबीर सिसोदिया (जान अध्यक्ष), प्रशांत (जान अध्यक्ष),  संजय गोयल, वैभव जैन, हरीश कौशिक, गोविंद, मनीष आर्य, आदित्य गोयल, दुष्यंत आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...