10000

Saturday, 2 March 2019

पकौड़ा विक्रेता को तीन बदमाशों ने गोली मारकर किया घायल

पकोडे विक्रेता को बदमाशों ने मारी गोली
घरौंडा, प्रवीण कौशिक

नगर के तोता राम के नाम से मशहूर पकौड़ा विक्रेता को तीन बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिये जाने का मामला प्रकाश मे आया है।  वारदात के समय घायल प्रिंस अपनी दुकान को बंद कर रहा था। बदमाशों ने पहले उसके साथ मारपीट की और बाद में गोली मार दी। यह वारदात दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। आई फुटेज के अनुसार बदमाशों ने पांच फायर किए। आसपास के दुकानदार प्रिंस को सीएचसी लेकर आए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखकर डॉक्टरों ने उसे करनाल रेफर कर दिया।

शुक्रवार रात करीब नौ बजे तोताराम पकौड़े की दुकान का संचालक प्रिंस घर जाने की तैयारी में था। नौकर सामान समेट कर अंदर रख रहा था और प्रिंस दुकान के बाहर खड़ा था। इसी दौरान वहां तीन युवक पहुंचे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। एक ने तमंचा निकाल कर फायर कर दिया। करीब 30 सेकेंड में बदमाशों ने पांच फायर किए। तीनों पैदल आए थे। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। इस घटना से इलाके मे दहशत का माहोल है । पुलिस मामले की जांच मे जूटी है। 
थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया सीसीटीवी फुटेज की जांच करेंगे। बदमाशों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।





No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...