गिरोह के पांच सदस्य गिरफतार, 15 बैटरीयां व पिस्तौल और गाड़ी बरामद
करनाल,प्रवीण कौशिक
बिती शाम दिनांक 10.03.19 को डिटेक्टीव स्टाफ करनाल के इन्चार्ज निरीक्षक विरेन्द्र राणा को गुप्त तरीके से एक मोबाईल टावरों से बैटरीयां चोरी करने वाले गिरोह के संबंध में सुचना प्राप्त हुई। सुचना मिलते ही निरीक्षक विरेन्द्र राणा द्वारा ए.एस.आई. हिम्मत सिंह के
नेतृत्व एक टीम का गठन कर आरोपीयों को गिरफतार करने के लिए रवाना किया। हिम्मत सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ ग्रीन बैल्ट सै0-06 और मेरठ रोड़ करनाल टी-प्वाइंट चौंक पर नाकाबंदी करके एक आरटिगा गाड़ी से चार व्यक्तियों को पांच बैटरीयों
सहित गिरफतार किया गया।
पुलिस पूछताछ पर चारों आरोपीयों...
जगजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र बलबीर सिंह वासी उरलाना कलां थाना मतलौडा जिला पानीपत हाल गली नं0-04 विकास नगर करनाल,बलजीत सिंह उर्फ बल्ली पुत्र बलकार सिंह वासी रेर कलां थाना मतलौडा जिला पानीपत हाल गली नं0-04 राजीव पुरम करनाल,प्रीतम सिंह उर्फ गुरनाम सिंह पुत्र अर्जुन वासी वार्ड नं0-15 धर्मपाल कालोनी तरावड़ी जिला करनाल और . विरेन्द्र सिंह उर्फ लाल पुत्र गुरनाम वासी बब्बर मौहल्ला निसिंग ने बताया कि करीब 4/5 दिन पहले उन्होंने मिलकर थाना घरौंडा क्षेत्र के गांव गढ़ी मुल्तान में लगे मोबाईल टावर से 15 बैटरीयां चोरी की थी, जिनमें से उन्होंने 10 बैटरीयां गांव फुंसगढ़ क्षेत्र मेें कबाड़ी की दूकान करने वाले सतार अली पुत्र सराजुदीन वासी फुंसगढ़ को 16,000 रूपये में बेची थी। जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी कबाड़ी को भी गिरफतार किया। आरोपीयों ने बताया कि अब वे बाकी बची इन पांच बैटरीयों को बेचने की नियत से यु.पी. लेकर जा रहे थे।
वारदात को अंजाम देने का तरीका.....
आरोपीयों द्वारा पुलिस पूछताछ पर बताया गया कि जिस क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे, पहले दिन के समय उस एरिया में जाकर उसकी रेकी करते थे और फिर रात के समय अपनी गाड़ी में उस जगह जाकर टावर का ताला तोड़कर उससे
बैटरी सैल चोरी कर लेते थे, जो एक बैटरी सैल का वजन करीब 32 किलोग्र्राम होता है।
पुलिस जांच में सामने आया कि इस संबंध में थाना घरौंडा में मुकदमा नं0- 143/06.03.19 धारा 457,380,411 भा.द.स. के तहत दर्ज पाया गया। इसके इलावा आरोपीयों द्वारा तीन अन्य वारदातों का भी खुलासा किया गया, जो इस प्रकार हैंI. चारों आरोपीयों द्वारा अपने एक अन्य साथी रणजीत सिंह उर्फ बब्बी पुत्र गुरचरण सिंह वासी जम्मुखाला थाना कुन्जपुरा हाल गली नं0-02 विकास नगर करनाल के साथ मिलकर करीब दो महीने पहले सै0-09 मार्किट करनाल में लगे मोबाईल टावर से 12 बैटरी सैल चोरी किए थे। अपने साथी रणजीत सिंह के साथ मिलकर ही आरोपीयों द्वारा करीब एक महीना पहले सै0-33 में लगे मोबाईल टावर से 24 बैटरी चोरी किए गए थे। चारों आरोपीयों द्वारा अपने साथी रणजीत सिंह के साथ मिलकर सै0-32 करनाल में लगे मोबाईल टावर से 19 बैटरी सैल चोरी किए
थे। जिनके संबंध में पहले से ही संबंधीत थानों में मामले दर्ज हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी
. जगजीत, बलजीत व प्रीतम पहले भी बैटरी चोरी के करीब 10 मामलों में गिरफतार होकर जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों को आज दिनांक 11.03.19 को माननीय अदालत के सामने पेषकर, पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और आरोपीयों से अन्य
मामलों के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
No comments:
Post a Comment