2 की मौत,
खूनी सिंगल हाईवे ,कब जगेंगी प्रदेश सरकार ,कब स्टेट हाईवे को फोर लेन करने का वायदा करेंगी पूरा
खूनी सिंगल हाईवे ,कब जगेंगी प्रदेश सरकार ,कब स्टेट हाईवे को फोर लेन करने का वायदा करेंगी पूरा
करनाल, प्रवीण कौशिक
करनाल मेरठ रोड पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा ,कार और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर हादसे में 2 लोगों की हुई मौत तीन अन्य हादसे में बुरी तरह हुए घायल,घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती,घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची ,जुटी मामले की जांच में !
करनाल मेरठ रोड पर आज दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में कार में सवार 3 अन्य लोग घायल हो गए, जिसमें एक छोटा बच्चा भी है, दरअसल क्वीड रिनॉल्ट कार और सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर के कारण बड़ा हादसा पेश आया जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई बता दे की मेरठ रोड यूपी सीमा को जोड़ने वाला सिंगल रोड स्टेट हाईवे है जो काफी लंबे समय से सिंगल है और जिस कारण यहां आए दिन हादसे सामने पेश आते हैं, सिंगल रोड की वजह से आज एक बार फिर यह हादसा सामने पेश आया फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान कर रही है और यह पता लगा है कि मृतक घरौंडा के रहने वाले हैं । अपुष्ट जानकारी के मुताबिक भोला कालोनी घरौंडा के वासी बताये गए है। कार घरौंडा की है।
मिली जानकारी अनुसार ट्रक तेज रफ्तार बताया जा रहा है जिस कारण ट्रक का टायर फटा और वह सामने से आ रही कार में टकराई ट्रक से टकराते हुए गाड़ी काफी दूर जाकर गिरी जिस कारण गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इस हादसे में 1 महिला व चालक समेत 2 लोगों की मौत हो गई और जबकि 3 घायल हो गए जिसमें एक बच्चा भी शामिल है !
No comments:
Post a Comment