अज्ञात शव जैजैवंती गांव के खेतों में मिला
पुलिस ने किया मामला दर्ज, शव को पहचान के लिए 72 घंटे के लिए रखवाया नागरिक हस्पताल में,
जींद, जीडीन्यूज
जैजैवंती गांव के खेतों में दो गोली मारकर लगभग 25 वर्षीय किसी अज्ञात युवक की हत्या कर दी हैं। पुलिस ने अज्ञात हत्या करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही की हैं। जुलाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामतीर्थ ने बताया कि उन्हें अलसुबह गांव जैजैवंती निवासी पंच रामबीर द्वारा सूचना मिली कि उसके खेत में लगभग 25 वर्षीय युवक की डैड बॉडी पड़ी हैं। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर डैड बॉडी को कब्जे में ले लिया और मौके से ही गोली के दो खोल भी बरामद किए। मृतक युवक की कहीें भी पहचान नहीं हो पाई हैं। मृतक ने नीली धारीधार स्वेटर, जींस की पेंट पहनी हुई हैं। मृतक के शव को जींद के नागरिक हस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर 72 घंटें तक पहचान के लिए रखवा दिया गया हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या करने वाले अज्ञात लोगों की तलाश शुरू कर दी हैं वहीं मृतक की पहचान भी शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति को मृतक युवक के बारें में पता लगता है तो जुलाना थाना प्रभारी के मोबाईल नंबर 8814०1152० व कंट्रोल नंबर 100 पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता भी गुप्त रखा जाएगा।
---------
फोटो:-1-मृतक युवक का फोटो
---------------------------
No comments:
Post a Comment